सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

GTIN ढूंढना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (GTIN), किसी प्रॉडक्ट का एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. यह अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्य होता है. अगर आपके प्रॉडक्ट का GTIN है, तो यह आपको प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या बुक कवर पर बारकोड के बगल में दिखेगा. अपने प्रॉडक्ट डेटा में, GTIN [gtin] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट के GTIN सबमिट करें. इनसे हमें आपके प्रॉडक्ट की अलग पहचान करने और उन्हें दिखाने में मदद मिलेगी.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

GTIN कितने तरह के होते हैं

प्रॉडक्ट टाइप और उसे बेचे जाने की जगह के मुताबिक GTIN की लंबाई अलग-अलग होती है. यहां अलग-अलग GTIN दिए गए हैं, जो आपको दिख सकते हैं:

  • UPC (उत्तरी अमेरिका में / GTIN-12): 12 अंकों की संख्या (आठ अंकों के UPC-E कोड को 12 अंकों के UPC-A कोड में बदला जाना चाहिए)
  • EAN (यूरोप में / GTIN-13): 13 अंकों की संख्या
  • JAN (जापान में / GTIN-13): 8 या 13 अंकों की संख्या
  • ISBN (किताबों के लिए): 13 अंकों की संख्या (ISBN-10 की वैल्यू को ISBN-13 में बदला जाना चाहिए)
  • ITF-14 (मल्टीपैक के लिए / GTIN-14): 14 अंकों की संख्या

GTIN ढूंढना

अपने प्रॉडक्ट का GTIN ढूंढने के लिए, प्रॉडक्ट पर दिया बारकोड, प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या बुक कवर देखें. आपके प्रॉडक्ट पर GTIN कैसा दिखेगा, यह जानने के लिए नीचे दिए गए बारकोड के उदाहरण देखें. ध्यान रखें कि हर प्रॉडक्ट का GTIN नहीं होता. GTIN न मिलने पर, प्रॉडक्ट के निर्माता से संपर्क करके, इसके बारे में कभी भी पूछा जा सकता है. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: अगर GTIN ढूंढने के लिए किसी तीसरे पक्ष का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उसके मान्य होने की पुष्टि ज़रूर कर लें.

UPC

इस तरह का GTIN, अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट पर मिलता है. इसमें बारकोड के नीचे 12 अंकों की एक संख्या होती है:

EAN या JAN या ISBN

इस तरह का GTIN यूरोप या जापान में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के साथ ही दुनिया भर में बेची जाने वाली किताबों पर भी मिलता है. यह बारकोड के नीचे 13 अंकों की एक संख्या होती है:

ITF-14

इस तरह का GTIN मल्टीपैक में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट, जैसे कि शिपिंग बॉक्स पर मिलता है. GTIN, बारकोड के नीचे दी गई 14 अंकों की एक संख्या होती है:

सलाह

अगर आपको प्रॉडक्ट की पैकेजिंग पर दिए गए GTIN का पता लगाना है, तो Google Play Store से Barcode Scanner ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. यह ऐप्लिकेशन, बारकोड स्कैन करके आपको GTIN देता है. साथ ही, यह बताता है कि स्कैन किया गया GTIN किस तरह का है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17849922670479591282
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false