सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center और Display & Video 360 खातों को जोड़ना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

विज्ञापन देने वाले जिन लोगों के पास पहले से Display & Video 360 खाता मौजूद है, सिर्फ़ वही यह तरीका अपनाकर, अपने Merchant Center और Display & Video 360 खातों को जोड़ सकते हैं.

Display & Video 360, Google Marketing Platform का डिमांड-साइड प्लैटफ़ॉर्म है और यह ad exchange, डेटा मुहैया कराने वाले तीसरे पक्ष, और Google Marketing Platform सुइट के दूसरे प्रॉडक्ट (जैसे कि Campaign Manager 360 और Search Ads 360) के साथ काम करता है. इसकी मदद से, विज्ञापन इन्वेंट्री को रीयल टाइम में खरीदने और मीडिया से खरीदे जाने वाले विज्ञापन स्लॉट को प्रबंधित करने का काम एक ही जगह से किया जा सकता है.

Before you can create dynamic creatives powered by Google Merchant Center, you must first link your Merchant Center account to your advertiser in Display & Video 360. Once you've linked your Merchant Center account, all of the information in your product data feed will be accessible in Display & Video 360 for creating product-level dynamic remarketing creatives.

Display & Video 360 में आप अपना प्रॉडक्ट डेटा सिर्फ़ देख सकते हैं, उसमें बदलाव नहीं कर सकते. इसका मतलब है कि आप आगे भी Merchant Center से ही इस डेटा को अपडेट कर पाएंगे.

Linking to Display & Video 360 from Merchant Center

You can link your Display & Video 360 account to Merchant Center in a few steps:

  1. In your Merchant Center account, go to the 3-dot icon dropdown and and then click Account linking.
  2. Select Display & Video 360 
  3. Click the plus button.
  4. Enter the ID of your advertiser in Display & Video 360, then click Save.

If you use a multi-client account in Merchant Center, you can link either the parent account or individual sub-accounts to Display & Video 360. If you link the parent account, you’ll be able to use product data from every sub-account in your creatives in Display & Video 360.

जोड़े गए खाते प्रबंधित करना

Merchant Center और Display & Video 360 खातों को जोड़ने के बाद, आप Merchant Center में उन्हें प्रबंधित कर सकते हैं. इसके अलावा, आप जब चाहे उन्हें अलग कर सकते हैं.

अगर आप खातों को अलग करना चाहते हैं, तो Google Marketing Platform सेक्शन में जाएं और विज्ञापन देने वाले के आईडी के आगे मौजूद, अलग करें को चुनें.

Display & Video 360 में डाइनैमिक क्रिएटिव के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपके पास पहले से Display & Video 360 खाता है, तो आप Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा की मदद से डाइनैमिक क्रिएटिव सेट करने के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं. इसके लिए, आपको Display & Video 360 सहायता केंद्र में साइन इन करना होगा.

अगर आपके पास Display & Video 360 खाता नहीं है, तो Display & Video 360 की मदद से डिसप्ले विज्ञापन खरीदने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15904380491860337600
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false