वयस्कों के लिए बनाया गया कॉन्टेंट

यह नीति, शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

हमारी नीति

Google, सिर्फ़ वयस्कों के लिए बनाए गए इस तरह के कॉन्टेंट को शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाने की अनुमति नहीं देता है:

  • अश्लील मर्चंडाइज़
  • सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • खुला बदन और नग्नता दिखाने वाली इमेज

इन शॉपिंग विज्ञापनों पर लगी पाबंदियों में इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं: Search पर या नाबालिगों को विज्ञापन दिखाने से रोकना. 

वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट की लिस्टिंग दिखाते समय इनमें से कोई भी काम नहीं किया जा सकता:

  • जिन जगहों को आपने टारगेट किया है, उनके लिए लागू कानूनों या नियमों का उल्लंघन करना
  • नाबालिगों को टारगेट करना
  • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट को लिस्ट करना
  • बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले कॉन्टेंट को लिस्ट करना. इसमें किसी नाबालिग के साथ या बिना सहमति के सेक्शुअल ऐक्ट वाला कॉन्टेंट भी शामिल है
  • ऐसी सेवाओं की लिस्टिंग करना जिनके बारे में यह माना जा सकता है कि वे पैसे लेकर यौन गतिविधियों वाली सुविधाएं देती हैं

वयस्क [adult] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके या खाते के लेवल की सेटिंग बदलकर, इन प्रॉडक्ट को सबमिट करने की ज़रूरी शर्तें जानने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन देखें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि प्रॉडक्ट सही ऑडियंस को दिखाए जा रहे हैं या नहीं.

वयस्कों के लिए बना ऐसा कॉन्टेंट जिस पर पाबंदी है

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट

टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो का इस्तेमाल करके, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना जिसका मकसद उत्तेजित करना हो

  • उदाहरण: साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना, जिसमें हार्डकोर पॉर्नोग्राफ़ी, किसी भी तरह के जननांग, गुदा या मौखिक यौन गतिविधि शामिल हैं; साफ़ तौर पर हस्तमैथुन या जननांग की उत्तेजना दिखाना और अश्लील भाषा में उत्तेजना, हस्तमैथुन, कार्टून पॉर्न या हेनतई (जापानी अश्लील ऐनिमेशन) के बारे में बताना

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने या नग्नता वाला अप्राकृतिक कॉन्टेंट बनाने या शेयर करने को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट, जैसा कि ऊपर बताया गया है. यह ऐसा कॉन्टेंट है जिसे एआई की मदद से जनरेट किया गया है या जिसमें एआई की मदद से बदलाव किया गया है

  • उदाहरण (इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं): ऐसी साइटें और ऐप्लिकेशन जो डीपफ़ेक पॉर्न बनाने का दावा करते हों, डीपफ़ेक पॉर्न बनाने से जुड़े निर्देशों की जानकारी देते हों या डीपफ़ेक पॉर्न की सेवाओं के बीच तुलना या उनका प्रमोशन करते हों
जिस सेक्शुअल कॉन्टेंट में सहमति न दिखाई गई हो

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिग को और बिना सहमति वाली या अन्य अवैध सेक्शुअल थीम को बढ़ावा दिया गया हो, फिर चाहे वह असली हो या नकली

  • उदाहरण: बलात्कार, सगे-संबंधी के साथ यौन संबंध, जानवरों के साथ यौन संबंध, मृत व्यक्ति के साथ यौन संबंध, नाबालिग या किशोरों के थीम वाली पॉर्नोग्राफ़ी
बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें
नाबालिगों के यौन शोषण को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट
  • उदाहरण: बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें या दूसरा कॉन्टेंट

वयस्कों के लिए प्रतिबंधित कॉन्टेंट

अश्लील मर्चंडाइज़

सेक्शुअल ऐक्ट को बेहतर बनाने के लिए बेची जाने वाली चीज़ों का प्रमोशन या बिक्री

  • उदाहरण: सेक्शुअल ऐक्ट में इस्तेमाल होने वाले खिलौने
सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट

सेक्शुअल ऐक्ट के बारे में बताने वाला टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो या वीडियो वाला कॉन्टेंट

  • उदाहरण: सेक्शुअल तौर पर अश्लील भाषा; कामुक पत्रिकाएं, जिनमें सेक्शुअल तौर पर अश्लील कॉन्टेंट मौजूद नहीं होता, कामुक डीवीडी, अश्लील लॉन्ज़रे (महिलाओं के कामुक अंदरूनी कपड़े) का प्रमोशन
नग्नता

यौन अंगों को दिखाने वाली लोगों की असल या सांकेतिक तस्वीरें

  • उदाहरण: जननांग, स्तन या नितंबों को दिखाना

देश के हिसाब से ज़रूरी शर्तें

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के अलावा, आपके टारगेट किए गए देश के हिसाब से कुछ और भी पाबंदियां हो सकती हैं. नीचे अलग-अलग देश की ऐसी अतिरिक्त शर्तें दी गई हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा.

देश जानकारी
अल्जीरिया
बहरीन
बेलारूस
इक्वाडोर
मिस्र
जॉर्जिया
हॉन्ग कॉन्ग
भारत
इंडोनेशिया
जॉर्डन
कज़ाकिस्तान
कुवैत
लेबनान
मलेशिया
मोरक्को
म्यांमार (बर्मा)
ओमान
पेरू
फ़िलिपींस
रूस
सऊदी अरब
सिंगापुर
दक्षिण कोरिया
थाईलैंड
ट्यूनीशिया
तुर्किये
यूक्रेन
संयुक्त अरब अमीरात
वियतनाम
Not allowed अनुमति नहीं है
Google इन देशों में, नग्नता वाले कॉन्टेंट के साथ-साथ वयस्कों के लिए बनाए गए कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता.
जर्मनी Allowedशर्तों के साथ अनुमति
Google, जर्मनी में वयस्कों के लिए बनाए गए ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देता है जो इंसान, डिजिटल या किसी और बनावटी तरीके से बनाए गए मॉडल (इसमें कार्टून, ड्रॉइंग, पेंटिंग, मूर्तियां और ऐनमे शामिल हैं) की यौन नग्नता दिखाता है. इस तरह के मॉडल के ज़रिए, सेक्स टॉय का प्रमोशन, यौन क्रियाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए. कॉन्टेंट में जननांग या नितंब नहीं दिखाए जाने चाहिए या शरीर के इन हिस्सों पर खास फ़ोकस नहीं होना चाहिए, फिर चाहे शरीर के उन हिस्सों को सेंसर ही क्यों न किया गया हो. 

क्या किया जा सकता है

यहां बताया गया है कि आपके प्रॉडक्ट के अस्वीकार होने या आपके Merchant Center खाते पर इसका असर पड़ने पर, क्या किया जा सकता है:

प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जाना

जो प्रॉडक्ट हमारी नीतियों का पालन नहीं करते उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है. किसी प्रॉडक्ट के अस्वीकार होने पर, उसे दिखाया नहीं जा सकता. 

  1. हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं, यह जानने के लिए हमारी नीतियां पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट डेटा से, नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटाएं. आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उल्लंघन के बारे में पूरी जानकारी होगी. 
    • अगर प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट, नीति या नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको फ़ीड से ऑफ़र हटाने होंगे.
  4. Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करें. अगर आपने 'अपने-आप होने वाले अपलोड' के लिए शेड्यूल बनाया है, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा को मैन्युअल रूप से अपडेट करें या उसके अपने-आप अपडेट होने का इंतज़ार करें.
  5. अपने प्रॉडक्ट की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए गए हैं, तो आपको समीक्षा का अनुरोध या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • अगर अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके (जैसे, फ़ाइल) या सीधे Merchant Center से अपने प्रॉडक्ट डेटा में बदलाव करके, प्रॉडक्ट लेवल की समस्याओं को ठीक किया जाता है, तो आपके प्रॉडक्ट की फिर से समीक्षा की जाएगी.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं है, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.
    • अगर समीक्षा पूरी हो जाती है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी.
खाते को अस्वीकार किया जाना

नीति के उल्लंघन के ज़्यादातर मामलों में, हम आपको चेतावनी वाला ईमेल भेजेंगे. इसमें नीति के उल्लंघन की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, समस्या को ठीक करने के लिए आपको 7 या 28 दिन दिए जाएंगे. हालांकि, नीति के गंभीर उल्लंघन के लिए कोई चेतावनी नहीं दी जा सकती.

  1. हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं, यह जानने के लिए हमारी नीतियां पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट डेटा से, नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटाएं. आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उल्लंघन के बारे में पूरी जानकारी होगी. अगर प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट, नीति या नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको फ़ीड से ऑफ़र हटाने होंगे.
  4. Merchant Center में अपना डेटा अपडेट करें.
    • अपने खाते की समीक्षा करें. खाते में जो जानकारी मौजूद नहीं है उसे सबमिट करें या अधूरे चरणों को पूरा करें.
    • अगर आपने 'अपने-आप होने वाले अपलोड' के लिए शेड्यूल बनाया है, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा को मैन्युअल रूप से अपडेट करें या उसके अपने-आप अपडेट होने का इंतज़ार करें.
  5. अपने Merchant Center खाते की समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, पक्का करें कि आपके लिंक किए गए खाते में कोई समस्या न हो. लिंक किए गए खाते के निलंबन की समस्या को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. अपने खाते की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर आपका खाता अब भी चेतावनी की अवधि में है, तो खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, इस अवधि के खत्म होने के बाद अपने-आप की जाएगी. अगर नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए गए हैं, तो आपको खाते की समीक्षा का अनुरोध या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • अगर आपका खाता निलंबित कर दिया गया है और यह समस्या हल करने के लिए आपने कार्रवाइयां की हैं, तो खाते की समीक्षा का अनुरोध करें.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं है, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: आम तौर पर, खाते की समीक्षा करने में सात कामकाजी दिन लगते हैं. हालांकि, बारीकी से समीक्षा करने में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपने नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए हैं, तो चेतावनी हटा दी जाएगी. अगर समीक्षा का फ़ैसला आपके हक में आता है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी. अगर आपका खाता निलंबित हुआ था, तो हम आपके खाते से निलंबन हटा देंगे. साथ ही, प्रॉडक्ट को फिर से दिखाने की अनुमति देंगे.

खाते से जुड़ी ऐसी समस्याएं जिनकी वजह से प्रॉडक्ट सीमित लोगों को दिखते हैं

आपके खाते में कोई समस्या है और उसकी कुछ ही सुविधाएं काम कर रही हैं. इसलिए, आपके प्रॉडक्ट सीमित लोगों को दिखेंगे. आपको एक ईमेल भेजा गया था. इसमें बताया गया था कि आगे क्या करना है और खाते की समस्या को ठीक करने का तरीका भी बताया गया था.

  1. हमारी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी नीतियों को पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अगर आपका खाता हमारी किसी और नीति का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे ठीक करें. अपने प्रॉडक्ट और खाते की जानकारी की जांच करें.
    • अगर Google पर कोई प्रॉडक्ट नहीं दिखाया जा सकता, तो उसे फ़ीड से हटाएं.
    • अगर खाते में मौजूद जानकारी में किसी तरह की कमी है, तो उसे पूरा करके Merchant Center में सबमिट करें.
  4. अपने खाते की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर कुछ नीतियों की वजह से आपका Merchant Center खाता अब भी चेतावनी की अवधि में है, तो खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, इस अवधि के खत्म होने के बाद अपने-आप की जाएगी.
    • अगर आपके खाते पर किसी समस्या का असर पड़ा है और आपने समस्या को हल कर लिया है, तो Merchant Center खाते की समीक्षा का अनुरोध करें.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं हैं, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: आम तौर पर, खाते की समीक्षा करने में सात कामकाजी दिन लगते हैं. हालांकि, बारीकी से समीक्षा करने में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपने नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए हैं, तो चेतावनी हटा दी जाएगी. अगर समीक्षा का फ़ैसला आपके हक में आता है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी. अगर आपका खाता निलंबित हुआ था, तो हम आपके खाते से निलंबन हटा देंगे. साथ ही, प्रॉडक्ट को फिर से दिखाने की अनुमति देंगे.

खुदरा दुकानदरों को हमारी नीतियों के साथ-साथ सभी नियमों और कानूनों का पालन करना चाहिए. इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि खरीदारों को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिले. जहां आपका कारोबार चलता है उस जगह से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानना और उसके बारे में अपडेट रखना आपके लिए ज़रूरी है. इसके अलावा, आपको ऐसी अन्य जगहों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की जानकारी भी रखनी होगी जहां आपके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. अगर हमें इन शर्तों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो हम उसे दिखाए जाने से रोक सकते हैं. शर्तों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करने पर, हम Google पर आपके कॉन्टेंट के विज्ञापनों पर पाबंदी लगा सकते हैं.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
931375154455811839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false