खतरनाक प्रॉडक्ट

यह नीति, शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

हमारी नीति

Google, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सुरक्षित रहने में लोगों की मदद करना चाहता है. इसलिए, हम लोगों पर बुरा असर डालने वाले और उन्हें चोट या नुकसान पहुंचाने वाले कुछ प्रॉडक्ट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देते.

ऐसे प्रॉडक्ट के उदाहरण जिन्हें कुछ मामलों में अनुमति दी जा सकती है

बंदूकें, बंदूक के पुर्ज़े, और उससे जुड़े प्रॉडक्ट
अनुमति है  Google, किसी बंदूक के ऐसे पुर्ज़ों और उससे जुड़े सामान का प्रमोशन करने की अनुमति देता है जो बंदूक की सुरक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाते हैं
  • उदाहरण: बंदूक के लॉक, ट्रिगर के लॉक, सुरक्षा के लिए पिन, चैंबर ब्लॉक

ऐसे प्रॉडक्ट के उदाहरण जिन्हें दिखाने की अनुमति नहीं है

विस्फोटक
ऐसे प्रॉडक्ट जो विस्फोट करने के मकसद से बनाए गए हों और आस-पास के लोगों या संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हों
  • उदाहरण: नेल बम, रासायनिक बम, कोई भी विस्फोटक आतिशबाज़ी, पटाखे, ग्रेनेड
ऐसे कॉन्टेंट का प्रमोशन करना जो विस्फोटक सामान के अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ने, उन्हें बेहतर बनाने या उनकी खरीदारी के बारे में बताता हो
  • उदाहरण: बम बनाने के तरीके, गाइड, ग्रेनेड के पुर्ज़ों की 3D प्रिंटिंग करने के लिए सॉफ़्टवेयर या उपकरण 
बंदूकें, बंदूक के पुर्ज़े, और उससे जुड़े प्रॉडक्ट
ऐसे डिवाइस जो किसी चीज़ को तेज़ रफ़्तार से फेंकने के काम में इस्तेमाल हो सकते हैं. भले ही, उन्हें खेल, खुद के बचाव या लड़ाई के मकसद से बनाया गया हो. ध्यान दें कि हम इसमें पूरी सावधानी बरतते हैं. हम इस नीति को खेलों या मनोरंजन के लिए बनाई गई उन बंदूकों पर भी लागू करते हैं जो गलत ढंग से इस्तेमाल किए जाने पर गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं या जो असली बंदूकों जैसी दिखती हैं
  • उदाहरण: हैंडगन, राइफ़ल, शॉटगन, शिकार में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकें, काम करने वाली पुरानी बंदूकें, एयरसॉफ़्ट बंदूकें, पेंटबॉल बंदूकें, बीबी बंदूकें, 3D प्रिंटर से बनाई गई बंदूकें
ऐसा कोई भी पुर्ज़ा या कॉम्पोनेंट जो बंदूक चलाने के लिए ज़रूरी हो या उसे बेहतर बनाता हो. भले ही, वह पुर्ज़ा या कॉम्पोनेंट पूरी तरह से तैयार हो या अधूरा हो
  • उदाहरण: गोलियां, गोलियों की क्लिप, साइलेंसर, गोलियों की बेल्ट, स्टॉक, कन्वर्ज़न किट, बंदूक की ग्रिप, स्कोप और देखने के उपकरण, ट्राइपॉड और बाइपॉड 
 किसी चीज़ को तेज़ रफ़्तार से फेंकने के काम में इस्तेमाल होने वाले डिवाइसों के अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ने, उन डिवाइसों को बेहतर बनाने या उनकी खरीदारी के बारे में बताने वाला कॉन्टेंट. इसमें, उनके पुर्ज़ों या कॉम्पोनेंट के बारे में बताने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है
  • उदाहरण: बंदूक बनाने के तरीके, गाइड, बंदूक या बंदूक के पुर्ज़ों की 3D प्रिंटिंग के लिए सॉफ़्टवेयर या उपकरण
खतरनाक चाकू
ऐसे चाकू जिन्हें खेल-कूद, खुद का बचाव करने या लड़ाई में किसी विरोधी को घायल करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्रॉडक्ट (जिनका इस्तेमाल आज के दौर में किया जा रहा है) के तौर पर डिज़ाइन या प्रमोट किया गया हो. ऐसी बनावट वाले चाकू जिनसे लड़ाई में फ़ायदा मिलता है. इनमें, पहचाने न जा सकने वाले या तकनीक की मदद से खुलने वाले चाकू शामिल हैं
  • उदाहरण: स्विचब्लेड, लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले चाकू, सोर्ड केन (ब्लेड वाली लोहे या स्टील की छड़ी) बालीसॉन्ग, सैन्य इस्तेमाल वाले चाकू, पुश डैगर (खंजर), थ्रॉइंग ऐक्स (फरसे या फेंककर मारी जा सकने वाली कुल्हाड़ियां)
अन्य हथियार
ऐसा कोई भी अन्य प्रॉडक्ट (जिसका इस्तेमाल आज के दौर में किया जा रहा है) जिसे खेल-कूद, खुद के बचाव या लड़ाई में, किसी विरोधी को घायल करने के मकसद से डिज़ाइन किया गया हो
  • उदाहरण: थ्रोइंग स्टार (जापानी हथियार, जो तारे के आकार का होता है और फेंककर इस्तेमाल किया जाता है), ब्रास नकल (हाथ में पहनने वाले नकल), टेज़र, काली मिर्च का स्प्रे
 अन्य हथियारों के लिए बनी नीति के सेक्शन के तहत आने वाले किसी भी प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ने, उन प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने या उनकी खरीदारी के बारे में बताने वाले कॉन्टेंट का प्रमोशन करना
  • उदाहरण: पुश डैगर, ब्रास नकल, थ्रोइंग स्टार की 3D प्रिंटिंग के लिए गाइड, सॉफ़्टवेयर या उपकरण
नशीली दवाएं और ड्रग से जुड़े उपकरण
ऐसे प्रॉडक्ट जो मनोरंजन के मकसद से, लोगों की मानसिक स्थिति में बदलाव करते हैं या किसी और तरह से "नशा" दिलाने वाले होते हैं
  • उदाहरण: कोकेन, क्रिस्टल मेथ, हेरोइन, मैरुवाना या गांजा, कोकेन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीज़ें, मेफ़ेड्रोन, "कानूनी तौर पर अनुमति वाली नशीली चीज़ें"
नशीली दवाओं के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट
  • उदाहरण: पाइप, बॉन्ग, भांग वाली कॉफ़ी की दुकानें
नशीली दवाएं बनाने, उनकी खरीदारी या इस्तेमाल करने के बारे में बताने वाले कॉन्टेंट का प्रमोशन करना
  • उदाहरण: नशीली दवाओं के इस्तेमाल के बारे में बताने वाले संसाधन
तंबाकू से बने प्रॉडक्ट और उनसे जुड़े उपकरण
तंबाकू या ऐसा कोई भी प्रॉडक्ट जिसमें तंबाकू हो
  • उदाहरण: सिगरेट, सिगार, स्नस (एक तरह का तंबाकू पाउडर), चबाने वाला तंबाकू, रोलिंग टोबैको (इसकी मदद से खुद ही सिगरेट बनाई जा सकती है), पाइप टोबैको
ऐसे प्रॉडक्ट जो तंबाकू के किसी प्रॉडक्ट का हिस्सा हों, ऐसे प्रॉडक्ट जो तंबाकू के इस्तेमाल का प्रमोशन करते हों या इसे इस्तेमाल करने की सुविधा देते हों
  • उदाहरण: रोलिंग पेपर, पाइप, तंबाकू के फ़िल्टर, हुक्का
ऐसे प्रॉडक्ट जिन्हें तंबाकू धूम्रपान को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया है
  • उदाहरण: हर्बल सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या ई-सिगरेट, ई-जूस
सोडियम नाइट्राइट
ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें सोडियम नाइट्राइट की मात्रा 10% से ज़्यादा है

क्या किया जा सकता है

यहां बताया गया है कि आपके प्रॉडक्ट के अस्वीकार होने या आपके Merchant Center खाते पर इसका असर पड़ने पर, क्या किया जा सकता है:

प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जाना

जो प्रॉडक्ट हमारी नीतियों का पालन नहीं करते उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है. किसी प्रॉडक्ट के अस्वीकार होने पर, उसे दिखाया नहीं जा सकता. 

  1. हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं, यह जानने के लिए हमारी नीतियां पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट डेटा से, नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटाएं. आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उल्लंघन के बारे में पूरी जानकारी होगी. 
    • अगर प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट, नीति या नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको फ़ीड से ऑफ़र हटाने होंगे.
  4. Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करें. अगर आपने 'अपने-आप होने वाले अपलोड' के लिए शेड्यूल बनाया है, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा को मैन्युअल रूप से अपडेट करें या उसके अपने-आप अपडेट होने का इंतज़ार करें.
  5. अपने प्रॉडक्ट की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए गए हैं, तो आपको समीक्षा का अनुरोध या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • अगर अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके (जैसे, फ़ाइल) या सीधे Merchant Center से अपने प्रॉडक्ट डेटा में बदलाव करके, प्रॉडक्ट लेवल की समस्याओं को ठीक किया जाता है, तो आपके प्रॉडक्ट की फिर से समीक्षा की जाएगी.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं है, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.
    • अगर समीक्षा पूरी हो जाती है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी.
खाते को अस्वीकार किया जाना

नीति के उल्लंघन के ज़्यादातर मामलों में, हम आपको चेतावनी वाला ईमेल भेजेंगे. इसमें नीति के उल्लंघन की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, समस्या को ठीक करने के लिए आपको 7 या 28 दिन दिए जाएंगे. हालांकि, नीति के गंभीर उल्लंघन के लिए कोई चेतावनी नहीं दी जा सकती.

  1. हम किन चीज़ों की अनुमति नहीं देते हैं, यह जानने के लिए हमारी नीतियां पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अपने प्रॉडक्ट डेटा से, नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटाएं. आपको एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उल्लंघन के बारे में पूरी जानकारी होगी. अगर प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट, नीति या नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको फ़ीड से ऑफ़र हटाने होंगे.
  4. Merchant Center में अपना डेटा अपडेट करें.
    • अपने खाते की समीक्षा करें. खाते में जो जानकारी मौजूद नहीं है उसे सबमिट करें या अधूरे चरणों को पूरा करें.
    • अगर आपने 'अपने-आप होने वाले अपलोड' के लिए शेड्यूल बनाया है, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, अपने प्रॉडक्ट डेटा को मैन्युअल रूप से अपडेट करें या उसके अपने-आप अपडेट होने का इंतज़ार करें.
  5. अपने Merchant Center खाते की समीक्षा का अनुरोध करने से पहले, पक्का करें कि आपके लिंक किए गए खाते में कोई समस्या न हो. लिंक किए गए खाते के निलंबन की समस्या को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. अपने खाते की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर आपका खाता अब भी चेतावनी की अवधि में है, तो खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, इस अवधि के खत्म होने के बाद अपने-आप की जाएगी. अगर नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए गए हैं, तो आपको खाते की समीक्षा का अनुरोध या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • अगर आपका खाता निलंबित कर दिया गया है और यह समस्या हल करने के लिए आपने कार्रवाइयां की हैं, तो खाते की समीक्षा का अनुरोध करें.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं है, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: आम तौर पर, खाते की समीक्षा करने में सात कामकाजी दिन लगते हैं. हालांकि, बारीकी से समीक्षा करने में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपने नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए हैं, तो चेतावनी हटा दी जाएगी. अगर समीक्षा का फ़ैसला आपके हक में आता है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी. अगर आपका खाता निलंबित हुआ था, तो हम आपके खाते से निलंबन हटा देंगे. साथ ही, प्रॉडक्ट को फिर से दिखाने की अनुमति देंगे.

खाते से जुड़ी ऐसी समस्याएं जिनकी वजह से प्रॉडक्ट सीमित लोगों को दिखते हैं

आपके खाते में कोई समस्या है और उसकी कुछ ही सुविधाएं काम कर रही हैं. इसलिए, आपके प्रॉडक्ट सीमित लोगों को दिखेंगे. आपको एक ईमेल भेजा गया था. इसमें बताया गया था कि आगे क्या करना है और खाते की समस्या को ठीक करने का तरीका भी बताया गया था.

  1. हमारी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी नीतियों को पढ़ें.
  2. अपनी वेबसाइट अपडेट करें. अगर आपका विज्ञापन या लिस्टिंग किसी ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाती है जिससे किसी नीति का उल्लंघन होता है, तो ज़रूरी शर्तों को पूरा करने और हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, अपनी वेबसाइट को अपडेट करें.
  3. अगर आपका खाता हमारी किसी और नीति का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे ठीक करें. अपने प्रॉडक्ट और खाते की जानकारी की जांच करें.
    • अगर Google पर कोई प्रॉडक्ट नहीं दिखाया जा सकता, तो उसे फ़ीड से हटाएं.
    • अगर खाते में मौजूद जानकारी में किसी तरह की कमी है, तो उसे पूरा करके Merchant Center में सबमिट करें.
  4. अपने खाते की समीक्षा का अनुरोध करें या इस समस्या पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें.
    • अगर कुछ नीतियों की वजह से आपका Merchant Center खाता अब भी चेतावनी की अवधि में है, तो खाते की फिर से समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, इस अवधि के खत्म होने के बाद अपने-आप की जाएगी.
    • अगर आपके खाते पर किसी समस्या का असर पड़ा है और आपने समस्या को हल कर लिया है, तो Merchant Center खाते की समीक्षा का अनुरोध करें.
    • कुछ मामलों में, अगर आप समस्या से सहमत नहीं हैं, तो आपको कुछ अन्य चरण पूरे करने पड़ सकते हैं. जैसे, अपील की वजह बताना और/या ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करना.
    • अगर प्रॉडक्ट लिस्ट करने के लिए तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो समीक्षा का अनुरोध करने के लिए तीसरे पक्ष से संपर्क किया जा सकता है. Merchant Center में ऐसा नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: आम तौर पर, खाते की समीक्षा करने में सात कामकाजी दिन लगते हैं. हालांकि, बारीकी से समीक्षा करने में ज़्यादा समय भी लग सकता है. अगर आपने नीतियों का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट हटा दिए हैं, तो चेतावनी हटा दी जाएगी. अगर समीक्षा का फ़ैसला आपके हक में आता है या अपील को मान लिया जाता है, तो Merchant Center से समस्या हट जाएगी. अगर आपका खाता निलंबित हुआ था, तो हम आपके खाते से निलंबन हटा देंगे. साथ ही, प्रॉडक्ट को फिर से दिखाने की अनुमति देंगे.

खुदरा दुकानदरों को हमारी नीतियों के साथ-साथ सभी नियमों और कानूनों का पालन करना चाहिए. इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि खरीदारों को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिले. जहां आपका कारोबार चलता है उस जगह से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानना और उसके बारे में अपडेट रखना आपके लिए ज़रूरी है. इसके अलावा, आपको ऐसी अन्य जगहों से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की जानकारी भी रखनी होगी जहां आपके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. अगर हमें इन शर्तों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो हम उसे दिखाए जाने से रोक सकते हैं. शर्तों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करने पर, हम Google पर आपके कॉन्टेंट के विज्ञापनों पर पाबंदी लगा सकते हैं.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4967685140631221826
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false