कैसे ठीक करें: साइज़ [size] एट्रिब्यूट की गलत वैल्यू सबमिट की गई है

उस देश के लिए स्टैंडर्ड साइज़ की वैल्यू का इस्तेमाल करें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


यह समस्या क्यों हो रही है

अगर आपके एक या ज़्यादा प्रॉडक्ट के लिए, ऐसा साइज़ दिया गया है जिसकी पहचान हमारे सिस्टम में, एक मान्य साइज़ के तौर पर नहीं होती, तो हम उसे स्टैंडर्ड साइज़ के सेट से मैच नहीं कर पाएंगे. यह सेट, Google पर खरीदारों को दिखाया जाता है. आपके प्रॉडक्ट तब तक खोज के नतीजों में नहीं दिखेंगे, जब तक उनके लिए साइज़ [size] एट्रिब्यूट की ऐसी वैल्यू नहीं दी जाती जिसकी पहचान की जा सके.

इस समस्या को कैसे ठीक करें

अपने प्रॉडक्ट का स्टैंडर्ड साइज़ बताने के लिए, साइज़ [size] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट डेटा में साइज़ अपडेट करने के बाद, जो खरीदार साइज़ वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल करके खोज करेंगे वे आपके प्रॉडक्ट देख पाएंगे.

सलाह: अगर आपका प्रॉडक्ट कई साइज़ों में उपलब्ध (उदाहरण के लिए, छोटा, मीडियम, और बड़ा) है, तो देख लें कि आपके फ़ीड में हर साइज़ को उसके प्रॉडक्ट के हिसाब से सबमिट किया गया हो. अगर प्रॉडक्ट को साइज़ के हिसाब से अलग-अलग नहीं किया जाता, तो Google Search पर साइज़ का फ़िल्टर लगा कर की गई खोजों में आपके प्रॉडक्ट नहीं दिखेंगे. इसके अलावा, आपको एक प्रॉडक्ट के एक से ज़्यादा साइज़ होने की सूचना भी दिखेगी.

इसके बजाय, हर प्रॉडक्ट के लिए साइज़ [size] एट्रिब्यूट की अलग-अलग वैल्यू सबमिट करें. साथ ही, उनका एक ग्रुप बनाने के लिए, सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू सबमिट करें.

सीधे तौर पर Merchant Center में जाकर, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना

Step 1 Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2 टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3 उस प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसमें मौजूद समस्या ठीक करनी है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

Step 4 अपने प्रॉडक्ट के लिए साइज़ [size] एट्रिब्यूट की स्टैंडर्ड वैल्यू इस्तेमाल करें

Step 5 सेव करें को चुनें.

इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना

Step 1 Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2 टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3 किसी भी समस्या वाले या सिर्फ़ इस समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट को .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें आइकॉन को चुनें.

Step 4 प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई लिस्ट को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस रेफ़रंस करें.

साथ ही, अपने प्रॉडक्ट के लिए साइज़ [size] एट्रिब्यूट की स्टैंडर्ड वैल्यू इस्तेमाल करें.

Step 5 अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके का इस्तेमाल करके, अपने सही किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center में फिर से अपलोड करें.


अगले चरण

अनुरोध किए गए बदलाव करने के बाद, देख लें कि आपने इस समस्या को ठीक कर दिया है. इसके लिए, “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, पक्का करें कि यह समस्या वहां अब भी न दिख रही हो.

ध्यान रखें: आपने जो बदलाव किया है उसे “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2545589523218500987
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false