सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

स्थानीय इन्वेंट्री का डेटा स्पेसिफ़िकेशन

Merchant Center में अपनी स्थानीय इन्वेंट्री की जानकारी का फ़ॉर्मैट तैयार करने के लिए इस गाइड का इस्तेमाल करें. Google इस डेटा का इस्तेमाल यह जानने के लिए करता है कि आपके प्रॉडक्ट किन स्टोर में मौजूद हैं. अपने स्थानीय इन्वेंट्री डेटा को सही फ़ॉर्मैट में शेयर करना बेहद ज़रूरी है. इससे प्रॉडक्ट के विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को सही तरीके से दिखाया सकेगा.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

प्रॉडक्ट डेटा के एट्रिब्यूट:

ध्यान दें: किसी प्रॉडक्ट के लिए, ज़रूरी एट्रिब्यूट की वैल्यू नहीं देने पर ऐसा हो सकता है कि Google पर खोज नतीजों में वह प्रॉडक्ट न दिखे.

साथ ही, कारोबार की जगहों को Merchant Center खाते में सिंक होने में 24 घंटे लग सकते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि खातों को लिंक करने के 24 घंटे या Business Profile में आपकी प्रोफ़ाइलों में स्टोर का कोड बदलने या अपडेट करने के बाद, अपना इन्वेंट्री फ़ीड अपलोड करें.

प्रॉडक्ट डेटा को सही फ़ॉर्मैट में तैयार करना

एट्रिब्यूट के नाम सबमिट करने के लिए अंग्रेज़ी भाषा का इस्तेमाल करें. साथ ही, एट्रिब्यूट की इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू को भी अंग्रेज़ी में सबमिट करें. उदाहरण के लिए, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट के लिए ये वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं: In stock, Limited availability, On Display to Order, और Out of stock. इन वैल्यू को अंग्रेज़ी में सबमिट किया जाना चाहिए, ताकि सिस्टम उन्हें पढ़ सके.

परिभाषाएं

Required ज़रूरी है: इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. ऐसा न करने पर, आपके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में नहीं दिखाया जा सकेगा.

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used यह प्रॉडक्ट और देश पर निर्भर करता है: आपको इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं, यह इस बात से तय होता है कि आपका प्रॉडक्ट क्या है और यह कौनसे देशों में दिखता है.

बेसिक इन्वेंट्री डेटा

एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट

एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी

आईडी [id]

आपके प्रॉडक्ट का यूनीक आइडेंटिफ़ायर

Required ज़रूरी है

उदाहरण
A2B4

सिंटैक्स
ज़्यादा से ज़्यादा 50 वर्ण

schema.org की प्रॉपर्टी: Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
  • अगर एक ही सामान को एक से ज़्यादा स्टोर में बेचा जाता है, तो उन सभी स्टोर के कोड के लिए सामान का एक ही आईडी दिखता है. आपको हर स्टोर के लिए, आईडी [id] एट्रिब्यूट की एक वैल्यू शामिल करनी चाहिए. साथ ही, अन्य एट्रिब्यूट में उसी हिसाब से बदलाव करना चाहिए
  • अपने प्रॉडक्ट डेटा और स्थानीय इन्वेंट्री के डेटा के लिए, आईडी की एक ही वैल्यू का इस्तेमाल करें.
  • सिर्फ़ वे प्रॉडक्ट शामिल करें जो स्टोर से खरीदे जाने के लिए सामान्य रूप से उपलब्ध हों.

स्टोर का कोड [store_code]

आपके स्टोर का यूनीक आइडेंटिफ़ायर

Required ज़रूरी है

उदाहरण
A2B4

सिंटैक्स
ज़्यादा से ज़्यादा 64 वर्ण

schema.org की प्रॉपर्टी: Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
  • इस एट्रिब्यूट की वैल्यू, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होती है
  • इसकी वैल्यू, Business Profile में मौजूद आपकी प्रोफ़ाइलों में स्टोर के लिए सबमिट किए गए कोड से मेल खानी चाहिए.

खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

स्टोर में आपके प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता

Required ज़रूरी है

उदाहरण
in_stock

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

  • स्टॉक में है [in_stock]
  • सीमित उपलब्धता [limited_availability]
  • ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले [on_display_to_order]
  • स्टॉक में नहीं है [out_of_stock]
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
  • खरीदारी के लिए प्रॉडक्ट की उपलब्धता की सटीक जानकारी सबमिट करें. साथ ही, पक्का करें कि यह जानकारी उस प्रॉडक्ट के लिए स्टोर में बताई गई उपलब्धता की जानकारी से मेल खाती हो.

कीमत [price]

उस स्टोर में आपके प्रॉडक्ट की कीमत

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used ज़रूरी नहीं

उदाहरण
1,500 INR

सिंटैक्स

  • अंकों में
  • ISO 4217
schema.org की प्रॉपर्टी: Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें)
  • अगर आपके सामान की कीमत हर स्टोर में अलग-अलग है, तो कीमत सबमिट करें
  • इन्वेंट्री डेटा में बताई गई कीमत, उस डेटा से जुड़े स्टोर के लिए प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में बताई गई कीमत की जगह लागू हो जाएगी.
  • प्रॉडक्ट की कीमत और मुद्रा की सटीक जानकारी सबमिट करें. साथ ही, पक्का करें कि यह कीमत, आपके स्टोर में प्रॉडक्ट के लिए दिखने वाली कीमत से मेल खाती हो
  • पक्का करें कि सबमिट की गई कीमत में प्रॉडक्ट को स्टोर से खरीदा जा सकता हो.
  • बड़ी संख्या, बंडल या मल्टीपैक में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए.
    • खरीदी जा सकने वाली कम से कम संख्या, बंडल या मल्टीपैक की कुल कीमत सबमिट करें.
  • अमेरिका और कनाडा के लिए:
    • कीमत में टैक्स न जोड़ें.
  • दूसरे सभी देशों के लिए:
    • कीमत में वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) या गुड्स ऐंड सर्विसेज़ टैक्स (जीएसटी) जोड़ें.

सेल में कीमत [sale_price]

आपके प्रॉडक्ट की सेल में कीमत

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used ज़रूरी नहीं

उदाहरण
1,500 INR

सिंटैक्स

  • अंकों में
  • ISO 4217

schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं

  • कीमत [price] एट्रिब्यूट की ज़रूरी शर्तें पूरी करें.
  • इस एट्रिब्यूट (सेल में कीमत) की वैल्यू सबमिट करें. इसके अलावा, कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू को सामान्य कीमत पर सेट करें.
  • प्रॉडक्ट की सेल वाली सटीक कीमत सबमिट करें. साथ ही, पक्का करें कि यह कीमत, आपके स्टोर पर दी गई सेल वाली कीमत से मेल खाती हो.

सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख
[sale_price_effective_date]

तारीख की वह सीमा जिस दौरान सेल वाली कीमत लागू होती है

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used ज़रूरी नहीं है

उदाहरण
(UTC+1 के लिए)
2016-02-24T11:07+0100 /
2016-02-29T23:07+0100

सिंटैक्स

  • ज़्यादा से ज़्यादा 51 अक्षर और अंक
  • ISO 8601
    • YYYY-MM-DDThh:mm [+hhmm]
    • YYYY-MM-DDThh:mmZ
  • सेल शुरू होने की तारीख और खत्म होने की तारीख को / से अलग करें

schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं

  • सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट के साथ इस्तेमाल करें.
  • अगर आपने 'सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख' एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट नहीं की है, तो सेल वाली कीमत हमेशा लागू होती है.
  • शुरू होने की ऐसी तारीख का इस्तेमाल करें जो खत्म होने की तारीख से पहले की हो.

संख्या [quantity]

स्टोर के स्टॉक में मौजूद प्रॉडक्ट की संख्या

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used ज़रूरी नहीं

उदाहरण
5

सिंटैक्स

  • अंकों में
  • ISO 4217

schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं

  • अगर प्रॉडक्ट की संख्या और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी सबमिट की जाती है, तो प्रॉडक्ट की उपलब्धता और संख्या में से जो वैल्यू कम होती है उसके आधार पर, इन्वेंट्री की कैटगरी तय की जाती है.
  • Google, खरीदारी के लिए किसी उपलब्ध सामान की संख्या तीन या इससे ज़्यादा होने पर उसे "स्टॉक में है" के तौर पर मानेगा. साथ ही, सामान की संख्या एक या दो होने पर उसे "सीमित उपलब्धता" के तौर पर और एक भी सामान उपलब्ध न होने पर उसे "स्टॉक में नहीं है" के तौर पर मानेगा.

स्टोर से पिकअप करने से जुड़ा डेटा

किसी स्टोर से प्रॉडक्ट पिकअप करने से जुड़ी जानकारी देने के लिए, ये एट्रिब्यूट अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में जोड़ें. आज ही पिक अप करें सुविधा या स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री डेटा और बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय यह डेटा देना ज़रूरी होता है.

एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट

एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी

पिकअप का तरीका [pickup_method] [pickup_method]

बताएं कि इस सामान को पिकअप करने के लिए कौनसा विकल्प उपलब्ध है

Optional किसी स्टोर से पिकअप करने के बारे में जानकारी देना ज़रूरी नहीं है

अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से, अपने ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करने के लिए, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी नहीं है.

उदाहरण
buy

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

  • खरीदें [buy]
  • बुक करें [reserve]
  • स्टोर में शिप होने के बाद पिक अप करें [ship to store]
  • मौजूद नहीं [not supported]

schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं

  • आपके फ़ीड में मौजूद उन सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है जिन्हें स्टोर से पिक अप किया जा सकता है.
  • इन्वेंट्री डेटा में बताया गया पिकअप का तरीका, प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में बताए गए पिकअप के तरीके की जगह इस्तेमाल किया जाएगा.

पिकअप का समय [pickup_sla]

देखें कि ऑर्डर कब दिया गया था. इस जानकारी के आधार पर वह तारीख बताएं जब ऑर्डर पिकअप के लिए तैयार होगा.

Required किसी स्टोर से प्रॉडक्ट पिकअप करने से जुड़ी जानकारी देना ज़रूरी है

उदाहरण
same day

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

  • उसी दिन [same date]
  • अगले दिन [next date]
  • दो दिन [2-day]
  • तीन दिन [3-day]
  • चार दिन [4-day]
  • पांच दिन [5-day]
  • छह दिन [6-day]
  • एक हफ़्ते से ज़्यादा [multi-week]

schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं

  • आपके फ़ीड में मौजूद उन सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिन्हें स्टोर से पिक अप किया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट के पिकअप का सटीक समय सबमिट करें. साथ ही, पक्का करें कि यह जानकारी, आपके लैंडिंग पेज और चेकआउट पेजों पर दिए गए पिकअप के समय की जानकारी से मेल खाती हो.
  • इन्वेंट्री डेटा में बताया गया पिकअप का समय, प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में बताए गए पिकअप के समय की जगह इस्तेमाल किया जाएगा.

स्थानीय डिलीवरी की सुविधा

एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट

एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी

स्थानीय शिपिंग का लेबल [local_shipping_label]

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used ज़रूरी नहीं

किसी प्रॉडक्ट को आपका असाइन किया गया वह लेबल जिससे Merchant Center खाते की सेटिंग में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की सटीक वैल्यू दी जाती है

उदाहरण
उसी दिन

सिंटैक्स

ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं

  • अगर आपको ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी करने की सुविधा चालू करनी है, लेकिन किसी स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री के कुछ ही प्रॉडक्ट इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो स्थानीय इन्वेंट्री डेटा में स्थानीय शिपिंग का लेबल [local_shipping_label] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी है.
  • इस एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने वाले लेबल के नाम पर होनी चाहिए. इसके अलावा, सबमिट की गई वैल्यू उन लेबल के नाम पर भी दी जा सकती है जिन्हें आपने ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सेटिंग में खाते के लेबल पर बनाया है.
  • ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी का हर लेबल, उसी दिन डिलीवरी करने की सेटिंग के एक खास ग्रुप को दिखाता है. साथ ही, उसे आपके स्थानीय इन्वेंट्री डेटा में, ऐसे चुनिंदा प्रॉडक्ट में जोड़ दिया जाएगा जो इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
  • अगर आपके सभी स्टोर और प्रॉडक्ट या ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले स्टोर की लिस्ट में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, ऑर्डर वाले दिन डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध है, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
507852166227223534
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false