Merchant Center में अपनी स्थानीय इन्वेंट्री की जानकारी का फ़ॉर्मैट तैयार करने के लिए इस गाइड का इस्तेमाल करें. Google इस डेटा का इस्तेमाल यह जानने के लिए करता है कि आपके प्रॉडक्ट किन स्टोर में मौजूद हैं. अपने स्थानीय इन्वेंट्री डेटा को सही फ़ॉर्मैट में शेयर करना बेहद ज़रूरी है. इससे प्रॉडक्ट के विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को सही तरीके से दिखाया सकेगा.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
प्रॉडक्ट डेटा के एट्रिब्यूट:
ध्यान दें: किसी प्रॉडक्ट के लिए, ज़रूरी एट्रिब्यूट की वैल्यू नहीं देने पर ऐसा हो सकता है कि Google पर खोज नतीजों में वह प्रॉडक्ट न दिखे.
साथ ही, कारोबार की जगहों को Merchant Center खाते में सिंक होने में 24 घंटे लग सकते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि खातों को लिंक करने के 24 घंटे या Business Profile में आपकी प्रोफ़ाइलों में स्टोर का कोड बदलने या अपडेट करने के बाद, अपना इन्वेंट्री फ़ीड अपलोड करें.
प्रॉडक्ट डेटा को सही फ़ॉर्मैट में तैयार करना
एट्रिब्यूट के नाम सबमिट करने के लिए अंग्रेज़ी भाषा का इस्तेमाल करें. साथ ही, एट्रिब्यूट की इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू को भी अंग्रेज़ी में सबमिट करें. उदाहरण के लिए, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]
एट्रिब्यूट के लिए ये वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं: In stock
, Limited availability
, On Display to Order
, और Out of stock
. इन वैल्यू को अंग्रेज़ी में सबमिट किया जाना चाहिए, ताकि सिस्टम उन्हें पढ़ सके.
परिभाषाएं
ज़रूरी है: इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. ऐसा न करने पर, आपके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में नहीं दिखाया जा सकेगा.
यह प्रॉडक्ट और देश पर निर्भर करता है: आपको इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं, यह इस बात से तय होता है कि आपका प्रॉडक्ट क्या है और यह कौनसे देशों में दिखता है.
बेसिक इन्वेंट्री डेटा
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट |
एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी |
आपके प्रॉडक्ट का यूनीक आइडेंटिफ़ायर ज़रूरी है उदाहरण सिंटैक्स Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
आपके स्टोर का यूनीक आइडेंटिफ़ायर ज़रूरी है उदाहरण सिंटैक्स Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
खरीदारी के लिए उपलब्धता स्टोर में आपके प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता ज़रूरी है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
उस स्टोर में आपके प्रॉडक्ट की कीमत ज़रूरी नहीं उदाहरण सिंटैक्स
Yes Google Search Central में (कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (प्रॉडक्ट, ऑफ़र) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें) |
|
आपके प्रॉडक्ट की सेल में कीमत ज़रूरी नहीं उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख तारीख की वह सीमा जिस दौरान सेल वाली कीमत लागू होती है ज़रूरी नहीं है उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
संख्या स्टोर के स्टॉक में मौजूद प्रॉडक्ट की संख्या ज़रूरी नहीं उदाहरण सिंटैक्स
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
स्टोर से पिकअप करने से जुड़ा डेटा
किसी स्टोर से प्रॉडक्ट पिकअप करने से जुड़ी जानकारी देने के लिए, ये एट्रिब्यूट अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में जोड़ें. आज ही पिक अप करें सुविधा या स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री डेटा और बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय यह डेटा देना ज़रूरी होता है.
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट |
एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी |
पिकअप का तरीका [pickup_method] बताएं कि इस सामान को पिकअप करने के लिए कौनसा विकल्प उपलब्ध है किसी स्टोर से पिकअप करने के बारे में जानकारी देना ज़रूरी नहीं है अहम जानकारी: 1 सितंबर, 2024 से, अपने ऑफ़र के लिए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा चालू करने के लिए, पिकअप का तरीका
[pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी नहीं है.उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
देखें कि ऑर्डर कब दिया गया था. इस जानकारी के आधार पर वह तारीख बताएं जब ऑर्डर पिकअप के लिए तैयार होगा. किसी स्टोर से प्रॉडक्ट पिकअप करने से जुड़ी जानकारी देना ज़रूरी है उदाहरण इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|
स्थानीय डिलीवरी की सुविधा
एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट |
एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी |
स्थानीय शिपिंग का लेबल ज़रूरी नहीं किसी प्रॉडक्ट को आपका असाइन किया गया वह लेबल जिससे Merchant Center खाते की सेटिंग में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की सटीक वैल्यू दी जाती है उदाहरण सिंटैक्स ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण schema.org की प्रॉपर्टी: नहीं |
|