सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

'एपीआई डाइग्नोस्टिक्स' का इस्तेमाल करके, एपीआई से जुड़ी गड़बड़ियां डीबग करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, एपीआई डाइग्नोस्टिक्स का इस्तेमाल करके, एपीआई की गड़बड़ियों को डीबग करने के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

ऐनिमेशन वाला GIF, Merchant Center में एपीआई की डाइग्नोस्टिक्स रिपोर्ट ऐक्सेस करने का तरीका दिखा रहा है

Merchant Center में मौजूद एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब, Shopping के लिए Content API के किसी भी अनुरोध की स्थिति दिखाता है.

एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब की मदद से आप:

  • किसी दी गई समयावधि के लिए, सभी सफल और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोध देखें.
  • एपीआई की हर सेवा और तरीके के हिसाब से, ऐसे अनुरोधों की संख्या तय करें जो सफल हों और पूरे न हो पाए हों.
  • पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों के उदाहरण देखें.
इस लेख में, आपको एपीआई अनुरोधों की गड़बड़ियों का पता लगाने के लिए, एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब को ऐक्सेस करने का तरीका पता चलेगा. गड़बड़ियों को ठीक करने के बाद, आपके पास एपीआई अनुरोधों को फिर से सबमिट करने का विकल्प होगा.

एपीआई अनुरोधों की समीक्षा करना

एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब के दो मुख्य हिस्से हैं:
  • एक समयावधि ग्राफ़ जो किसी खास समयावधि के लिए, सफल और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोधों की संख्या दिखाता है.
  • एक टेबल जिसमें कुल एपीआई अनुरोधों की संख्या और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोधों की संख्या दिखती है.
ध्यान दें: ग्राफ़ पर दिए गए टाइमस्टैंप, आपके खाते की सेटिंग में बताए गए समय क्षेत्र पर आधारित होते हैं.
एपीआई अनुरोधों की समीक्षा करने के लिए:
  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “सेटिंग” में जाकर Content API चुनें.
  3. समयावधि बताने के लिए, तारीख की सीमा वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  4. टेबल के ऊपर दिए गए फ़िल्टर मेन्यू का इस्तेमाल करके, एपीआई सेवा के उस अनुरोध के बारे में बताएं जिसकी आपको समीक्षा करनी है. जैसे, “cancellineitem” तरीके वाले ऑर्डर. एपीआई सेवा से जुड़े खास अनुरोध के बारे में बताने के लिए, टेबल और टाइमलाइन दोनों को अपडेट किया जाता है.

पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोध देखें

जब टेबल में, आपकी चुनी गई डेटा सीमा के लिए नतीजे दिखाएं जाते हैं, तो सूची में दी गई सेवाएं और तरीके ब्राउज़ किए जा सकते हैं. इससे एपीआई अनुरोधों के पूरे न हो पाने की वजहें तुरंत पता चल जाएंगी. डिफ़ॉल्ट रूप से गड़बड़ियों को हर सेवा के लिए, गड़बड़ियां होने की घटती हुई संख्या के हिसाब से सूची में रखा जाता है. हालांकि, कॉलम के हेडर को चुनकर, क्रम से लगाने का तरीका बदला जा सकता है.

ऐसे अनुरोध जो पूरे नहीं हो पाए उन्हें देखने के लिए:

  1. "पूरी नहीं हो पाने वाली एपीआई कॉल की संख्या" कॉलम में, किसी खास तरीके के लिए पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों की वैल्यू पर क्लिक करें. इससे आपको गड़बड़ियों और उनसे जुड़े स्निपेट के उदाहरणों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी.
  2. उदाहरण में गड़बड़ी देखें. अपने एपीआई अनुरोधों को ठीक करने के लिए दिशा-निर्देशों के तौर पर, गड़बड़ी के मैसेज का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
71010717657437137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false