ऐडवांस खाता सेट अप करने का अनुरोध करना

स्टैंडअलोन Merchant Center खाते का एडमिन, ऐडवांस खाता सेटअप करने का अनुरोध कर सकता है. ऐडवांस खाता सेटअप करने का सुझाव, उन कारोबारों को दिया जाता है जो बड़े पैमाने पर एक से ज़्यादा सेलर और डोमेन को मैनेज करते हैं. जैसे, मार्केटप्लेस और एक से ज़्यादा देशों में कारोबार करने वाले खुदरा दुकानदार. Merchant Center का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, ज़्यादातर खरीदारों को ऐडवांस खाते की ज़रूरत नहीं होती.

इस तरह के सेट-अप से किसी व्यक्ति या कंपनी को, एक या उससे ज़्यादा Merchant Center खाते मैनेज करने की सुविधा मिलती है.

इन उप-खातों को ऐडवांस सेट-अप में रखा जाएगा. इसे एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता (एमसीए) कहते हैं. उदाहरण के लिए, उप-खातों के अलग-अलग नाम, वेबसाइटों के यूनीक यूआरएल, और डेटा सोर्स हो सकते हैं.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


ऐडवांस खाता सेटअप करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कारोबार

  • स्टोर बिल्डर: इन प्लैटफ़ॉर्म की मदद से कारोबारी या कंपनियां, ऑनलाइन स्टोर सेट अप कर पाती हैं. इससे वे प्रॉडक्ट की लिस्ट दिखाकर उन्हें बेच सकती हैं.
  • मार्केटप्लेस: यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म है जहां कई कारोबारियों या कंपनियों को अपने प्रॉडक्ट बेचने की सुविधा मिलती है.
  • एक से ज़्यादा ब्रैंड वाले कारोबारी या कंपनियां: वे कारोबारी या कंपनियां जिनके पास एक से ज़्यादा ब्रैंड हैं और जो दुकानों में या एक से ज़्यादा डोमेन पर, ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचते हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय खुदरा दुकानदार: ऐसे खुदरा दुकानदार जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, एक से ज़्यादा डोमेन से ऑनलाइन या दुकानों में एक ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचते हैं.
  • विज्ञापन एजेंसियां: ये एजेंसियां, कारोबारियों या कंपनियों को कई तरह की सेवाएं देती हैं. जैसे, एसईओ के बारे में सलाह देना और कभी-कभी उनके लिए विज्ञापन कैंपेन सेट अप करना.
  • चैनल पार्टनर: ये पार्टनर, कारोबारियों या कंपनियों को अलग-अलग चैनलों (जैसे, मार्केटप्लेस और कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) पर उनके प्रॉडक्ट के ऑफ़र दिखाने की सुविधा देते हैं. साथ ही, आम तौर पर इससे जुड़ी सेवाएं भी देते हैं.
ध्यान दें: अगर एक से ज़्यादा Merchant Center खातों के प्रॉडक्ट मैनेज करने के लिए, उन खातों को अपने Google खाते से कनेक्ट करना है, तो इसके लिए एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते) की ज़रूरत नहीं है. इसके लिए, उस खाते के एडमिन से आपको उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ने का अनुरोध करें.

अपने खाते के सेटअप को ऐडवांस खाते के सेटअप में बदलना

ज़रूरी शर्तें

  • ज़रूरी है कि आप खाते के एडमिन हों.
  • आपका खाता, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता (एमसीए) या किसी मौजूदा एमसीए का कोई उप-खाता न हो.
  • खाते के लेवल पर नीति के उल्लंघन का कोई मामला मौजूद न हो.

सुझाव

निर्देश

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल मेन्यू टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. खाते के सामान्य विकल्प पर क्लिक करें.
  3. “ऐडवांस खाता सेटअप” सेक्शन में जाकर, बदलाव का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
  4. पक्का करें कि आपने वे विकल्प चुने हों जिनसे आपके कारोबार की बेहतर जानकारी मिलती है.
  5. अनुरोध करें पर क्लिक करें.

बदलाव का अनुरोध करने के बाद क्या होगा

  • अपने अनुरोध की स्थिति देखने के लिए “खाता सेटिंग” पेज पर जाएं.
  • अनुरोधों को प्रोसेस होने में कुछ दिन लग सकते हैं. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा.
  • खाते के सेटअप को ऐडवांस खाते के सेटअप में बदलने पर, आपको एक नया एमसीए मिलेगा. इसके बाद, आपका मौजूदा Merchant Center खाता, इस नए एमसीए का एक उप-खाता बन जाएगा. यहां दिया गया तरीका अपनाकर, एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले अपने खाते से जुड़ी वेबसाइटों की पुष्टि की जा सकती है और उन पर दावा किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते के ऑनलाइन स्टोर की पुष्टि और दावा करना

एमसीए के पैरंट खाते वाले लॉगिन ईमेल की मदद से, एमसीए के मालिक ऑनलाइन स्टोर के यूआरएल की पुष्टि और उस पर दावा कर सकते हैं. आम तौर पर, पैरंट एमसीए को टॉप लेवल डोमेन की पुष्टि करनी होगी और उस पर दावा करना होगा.

अगर उप-खाते से जुड़े ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट के यूआरएल, ऐसे यूआरएल ट्री के तहत आने वाले सब-होस्ट या पाथ हैं जिस पर एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) ने दावा किया है

पैरंट एमसीए सेटअप से यूआरएल की पुष्टि और उस पर दावा करने के बाद, वह दावा हर उप-खाते के लिए अपने-आप लागू हो सकता है. साथ ही, वह दावा किए गए यूआरएल ट्री के तहत किसी भी सब-होस्ट या पाथ के लिए, अपनी वेबसाइट का यूआरएल सेट कर सकता है.

अगर उप-खातों का इस्तेमाल एक से ज़्यादा ऑनलाइन स्टोर के लिए किया जाता है

यहां दिए गए तरीकों से ऑनलाइन स्टोर के यूआरएल की पुष्टि की जा सकती है और उन पर दावा किया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि एमसीए और डोमेन किस तरह मैनेज किए जा रहे हैं:

  • हर उप-खाते के लिए, हो सकता है कि पैरंट एमसीए का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति ऑनलाइन स्टोर के यूआरएल को मैनेज करे. ऐसे में, वह उप-खाते की सेटिंग में जाकर, हर यूआरएल की पुष्टि कर सकता है और उस पर दावा कर सकता है. जैसे, एक से ज़्यादा ब्रैंड वाले कारोबारी या कंपनियां.
  • हर उप-खाते के लिए, हो सकता है कि पैरंट एमसीए का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति ऑनलाइन स्टोर के यूआरएल को मैनेज न करे. ऐसे में, हर उप-खाता उससे जुड़े Google Search Console खातों में अपनी वेबसाइट की पुष्टि और उस पर दावा कर सकता है. साथ ही, Search Console में पैरंट एमसीए इस्तेमाल करने वाले के साथ पुष्टि की स्थिति शेयर कर सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसी एजेंसियां जो उनके खरीदारों की वेबसाइटों की वेब डेवलपर नहीं हैं. अपने स्टोर की वेबसाइट की पुष्टि करने और उस पर दावा करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अगर किसी उप-खाते को पैरंट एमसीए के साथ पुष्टि की स्थिति शेयर नहीं करनी है, तो ऑनलाइन स्टोर के मालिक को उस उप-खाते के उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ा जा सकता है. इसके बाद, ऑनलाइन स्टोर का मालिक उप-खाते की सेटिंग में जाकर, उस उप-खाते के लिए यूआरएल की पुष्टि और दावा कर सकेगा. जैसे, ऐसी एजेंसियां जो अपने खरीदारों के फ़ीड मैनेज करती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5946920896039326277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false