इस पेज पर मौजूद जानकारी
झटपट जवाब पाना
मैं अपने प्रॉडक्ट डेटा वाली फ़ाइल कैसे बनाऊं?
आपकी प्रॉडक्ट डेटा फ़ाइल का कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैट बहुत ज़रूरी हैं. यह हमारे प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक होने चाहिए. Merchant Center के लिए प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़ाइल के कौनसे फ़ॉर्मैट स्वीकार किए जाते हैं?
.txt, .xml या .tsv फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ाइलों का साइज़ चार जीबी तक हो सकता है.
क्या फ़ाइल को सीधे अपलोड किया जा सकता है?
हां, Merchant Center में फ़ाइल सीधे अपलोड की जा सकती है. प्रॉडक्ट सिंक करने के लिए काम करने वाला फ़ाइल फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही, पक्का करें कि फ़ाइल का साइज़ चार जीबी या उससे कम हो. ध्यान रखें कि यह विकल्प चुनने पर, आपका प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप सिंक नहीं होगा. आप जब भी प्रॉडक्ट फ़ाइल बदलें, तब उसे फिर से सबमिट ज़रूर करें.
निर्देश
अपना प्रॉडक्ट डेटा तैयार करें. साथ ही, पक्का करें कि कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैट, Google के प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक हों. प्रॉडक्ट डेटा की फ़ाइल तैयार करने के बाद, Merchant Center में फ़ाइल जोड़ने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
अपने Merchant Center खाते में जाकर, प्रॉडक्ट पर जाएं.
“सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें. अगर विकल्पों की ड्रॉप-डाउन सूची उपलब्ध है, तो कोई दूसरा प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें को चुनें.
किसी फ़ाइल से प्रॉडक्ट जोड़ें विकल्प चुनें. इसके बाद, Merchant Center में अपनी फ़ाइल शेयर करने का तरीका चुनें:
- अपनी फ़ाइल का लिंक डालना
- Merchant Center, दिए गए यूआरएल से फ़ाइल फ़ेच करेगा. फ़ाइल का लिंक http://, https:// या sftp:// से शुरू होना चाहिए.
- डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ाइल को हर 24 घंटे में फ़ेच किया जाता है. हालांकि, इस शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है.
- एसएफ़टीपी का इस्तेमाल करके फ़ाइल जोड़ना
- अपनी प्रॉडक्ट डेटा फ़ाइल का फ़ाइल नाम डालें, ताकि फ़ाइल से डेटा सोर्स लिंक हो जाए.
- उपलब्ध एसएफ़टीपी जानकारी का इस्तेमाल करके, फ़ाइल को Merchant Center में ट्रांसफ़र करें. पहली बार एसएफ़टीपी का इस्तेमाल करने के लिए, आपको पासवर्ड बनाना होगा. एसएफ़टीपी का इस्तेमाल करके फ़ाइलें ट्रांसफ़र करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- जब भी आपको एसएफ़टीपी के ज़रिए सही फ़ाइल नाम वाली फ़ाइल मिलेगी, तो आपके Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट डेटा, फ़ाइल के कॉन्टेंट के साथ सिंक हो जाएगा.
- अपने कंप्यूटर से कोई फ़ाइल अपलोड करना
- फ़ाइल को खींचें और छोड़ें या Merchant Center में अपनी फ़ाइल अपलोड करने के लिए, ब्राउज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.
जारी रखें पर क्लिक करें.
अगले चरण
- हम आपके प्रॉडक्ट की समीक्षा करके पता लगाते हैं कि उनके बारे में दी गई जानकारी पूरी है या नहीं और वे हमारी नीतियों के हिसाब से हैं या नहीं. इसके अलावा, हम आपके खाते में जोड़े गए प्रॉडक्ट में समस्या हो, तो उसकी जानकारी देते हैं.
- “प्रॉडक्ट” पेज पर “स्थिति” कॉलम में, हर प्रॉडक्ट के पब्लिश होने की स्थिति देखी जा सकती है. अगर आपको कुछ प्रॉडक्ट नहीं दिखाने हैं, तो प्रॉडक्ट दिखने की सेटिंग भी बदली जा सकती है. Merchant Center में, प्रॉडक्ट किसे दिख रहा है और उसकी स्थिति देखने के बारे में ज़्यादा जानें.
समस्या ठीक करना
इससे पहले कि खरीदार, Google पर आपके प्रॉडक्ट देख पाएं, आपको उनमें मौजूद समस्याएं ठीक करनी होंगी. प्रॉडक्ट डेटा की सभी समस्याएं, Merchant Center के “प्रॉडक्ट” सेक्शन में मौजूद "इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है" टैब में देखी जा सकती हैं.
प्रॉडक्ट के लेवल की हर समस्या की जानकारी में “ज़्यादा जानें” का लिंक भी मौजूद होता है. यह लिंक आपको किसी समस्या को ठीक करने के लिए खास तौर पर दिए गए निर्देशों वाले पेज पर भेजता है. Merchant Center की समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें.