सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

आरएसएस 2.0 से जुड़ी खास बातें

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

इस दस्तावेज़ में, आरएसएस 2.0 फ़ॉर्मैट में एक एक्सएमएल प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड बनाने के लिए, दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हमने आरएसएस 2.0 के आधिकारिक वर्शन में स्टैंडर्ड एट्रिब्यूट को उनसे जुड़े सेक्शन से लिंक किया है, ताकि हम अपने उदाहरणों के कॉम्पोनेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी ढूंढने में आपकी मदद कर सकें. हम आरएसएस 2.0 फाइलों के उदाहरण देते हैं. हालांकि, हम आरएसएस 2.0 के बारे में बहुत कम जानकारी देते हैं. इस स्टैंडर्ड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह खास जानकारी देखें.

ध्यान दें: कृपया उन सभी प्रॉडक्ट को अपने आरएसएस फ़ीड में जोड़ें जिन्हें आपको Google Merchant Center में शामिल करना है, न कि सिर्फ़ उन्हें जिनमें हाल ही में बदलाव किए गए हैं. अपने आरएसएस फ़ीड से किसी प्रॉडक्ट को हटाने पर, वह Google Merchant Center से भी हट जाएगा.

पहला सेक्शन: आरएसएस 2.0

आरएसएस 2.0 की खास बातों के मुताबिक, सामान के लेवल पर पहले से तय किए गए तीन एलिमेंट हैं: शीर्षक, लिंक, और ब्यौरा. आरएसएस 2.0 के स्टैंडर्ड वर्शन में इन एलिमेंट का होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में इनका होना ज़रूरी है.

प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड के लिए कीमत, आईडी, और स्थिति जैसे कुछ दूसरे एलिमेंट की भी ज़रूरत होती है. किसी सामान के बारे में इन एलिमेंट और ज़्यादा ब्यौरे वाली जानकारी को शामिल करने के लिए, हमने 'Google Merchant Center फ़ीड' नेमस्पेस जोड़कर आरएसएस 2.0 के दायरे को बढ़ाया है. Google Merchant Center का नेमस्पेस तय करने पर, ज़्यादा एलिमेंट यानी कि "एट्रिब्यूट" इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इस तरह, फ़ीड में हर सामान के बारे में ज़्यादा जानकारी जोड़ी जा सकती है.

नीचे सामान्य आरएसएस 2.0 दस्तावेज़ का उदाहरण दिया गया है, जिसमें एक सामान मौजूद है: इस उदाहरण में दो ज़रूरी चीज़ें जोड़ी गई हैं. नेमस्पेस का एलान करना (xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0") और इन चार एट्रिब्यूट को शामिल करना (इमेज का लिंक [image_link], कीमत [price], स्थिति [condition], और आईडी [id]).

<?xml version="1.0"?>
<rss xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0" version="2.0">
<channel>
<title>Example - Google Store</title>
<link>https://store.google.com</link>
<description>This is an example of a basic RSS 2.0 document containing a single item</description>
<item>

<g:id>TV_123456</g:id>
<g:title>Google Chromecast with Google TV</g:title>
<g:description>Chromecast with Google TV brings you the entertainment you love, in up to 4K HDR</g:description>
<g:link>https://store.google.com/product/chromecast_google_tv</g:link> <g:image_link>https://images.example.com/TV_123456.png</g:image_link> <g:condition>new</g:condition>
<g:availability>in stock</g:availability>
<g:price>49.99 USD</g:price>
<g:shipping>

<g:country>US</g:country>
<g:service>Standard</g:service>
<g:price>7.99 USD</g:price>

</g:shipping>
<g:gtin>123456789123</g:gtin>
<g:brand>Google</g:brand>

</item>
</channel>
</rss>

आरएसएस 2.0 में एक्सएमएल प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड से जुड़ी ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, उदाहरण के तौर पर दी गई फ़ाइल डाउनलोड करें.

आरएसएस 2.0 का उदाहरण डाउनलोड करें

Google Merchant Center नेमस्पेस का एलान

सिर्फ़ Google Merchant Center के नेमस्पेस में तय किए गए एट्रिब्यूट इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए नेमस्पेस का एलान करना ज़रूरी होता है.

xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0"

Google Merchant Center नेमस्पेस के एलान के अलावा, आपको हर एट्रिब्यूट टैग में प्रीफ़िक्स भी शामिल करना होगा. हमारे नेमस्पेस में बताए गए एट्रिब्यूट को, आरएसएस 2.0 में बताए गए एलिमेंट से अलग करने के लिए, हम इस प्रीफ़िक्स को एट्रिब्यूट में जोड़ते हैं. इस नेमस्पेस के एलान के लिए चुना गया प्रीफ़िक्स "g" है:

<g:image_link>http://www.google.com/images/google_sm.gif</g:image_link>

Google Merchant Center के नेमस्पेस में इस्तेमाल किए गए एट्रिब्यूट में, इस प्रीफ़िक्स या एट्रिब्यूट को शामिल करना ज़रूरी है. ऐसा न करने पर, एट्रिब्यूट और उनकी वैल्यू को अनदेखा कर दिया जाएगा.

एट्रिब्यूट

अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताने के लिए, जितने चाहें उतने एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देने से, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में आपके प्रॉडक्ट दिखने की संभावना काफ़ी बढ़ जाएगी. ऐसे में, जब कोई ग्राहक Google पर इन्हें खोजेगा, तो उसे आपके प्रॉडक्ट जल्दी दिखेंगे. इसके अलावा, Google Merchant Center के नेमस्पेस में तय किए गए कई एट्रिब्यूट, एक प्रॉडक्ट के लिए एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इससे अपने फ़ीड में, किसी प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा जानकारी जोड़ी जा सकती है.

दूसरा सेक्शन: ज़रूरी चेकलिस्ट

अपना फ़ीड सबमिट करने से पहले, यह पक्का कर लें कि आपकी फ़ाइल सही तरीके से फ़ॉर्मैट की गई है. इसके लिए, हमारा सुझाव है कि आप यह सूची ज़रूर देखें:

  1. आपका फ़ाइल नाम .xml एक्सटेंशन से खत्म होना चाहिए.
  2. आपके Google Merchant Center खाते में रजिस्टर किया गया फ़ीड फ़ाइल नाम उस नाम से मेल खाना चाहिए जो आपने अपनी फ़ाइल को दिया है.
  3. नेमस्पेस के एलान को शामिल करना न भूलें. ये वैल्यू दिखाई गई वैल्यू से पूरी तरह से मेल खानी चाहिए.
    1. Google Merchant Center का नेमस्पेस:xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0".
    2. कस्टम एट्रिब्यूट का नेमस्पेस: xmlns:[prefix]="http://base.google.com/cns/1.0", जहां [prefix] को आपकी फ़ाइल में शामिल प्रीफ़िक्स से बदला गया है.
  4. पुष्टि करें कि Google Merchant Center और Google Merchant Center के कस्टम एट्रिब्यूट टैग में शामिल किया गया प्रीफ़िक्स, नेमस्पेस के एलान में तय किए गए प्रीफ़िक्स से मेल खाता है.
  5. उन एट्रिब्यूट को हटाएं जिनमें कोई वैल्यू नहीं है.

तीसरा सेक्शन: फ़ाइनल नोट

इस दस्तावेज़ में, उदाहरण के तौर पर आसान एंट्री शामिल की गई है. इससे आपको एक्सएमएल प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड बनाने की बुनियादी बातों को समझने में आसानी होगी. हम ऐसे फ़ीड स्वीकार करते हैं जिनमें आरएसएस 2.0 स्टैंडर्ड या आपके अपने नेमस्पेस में तय किए गए दूसरे एलिमेंट शामिल हों. हालांकि, प्रोसेस करते समय इन एलिमेंट में मौजूद किसी भी जानकारी को अनदेखा कर दिया जाएगा. साथ ही, यह जानकारी आपके विज्ञापनों या लिस्टिंग में भी नहीं दिखेगी. फ़िलहाल, हम सिर्फ़ आरएसएस 2.0 के डिफ़ॉल्ट एलिमेंट में शामिल डेटा को प्रोसेस करेंगे. साथ ही, हम Google Merchant Center और Google Merchant Center के कस्टम नेमस्पेस के एट्रिब्यूट में मौजूद डेटा को भी प्रोसेस करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9509626594095895206
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false