Top Quality Store प्रोग्राम के ज़रिए, खरीदारों को लगातार बेहतरीन अनुभव देने वाले कारोबारों की पहचान की जाती है. अगर टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज हासिल करना हो, तो आपके कारोबार को शिपिंग और सामान लौटाने की सुविधा, उपयोगकर्ता रेटिंग, वेबसाइट की क्वालिटी वगैरह के लिए, Google के तय किए गए मानकों को पूरा करना होगा. सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाले कारोबारों को टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज मिलता है. इस लेख में कारोबारों के लिए, टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज हासिल करने के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
शुरू करने से पहले
अगर आपके कारोबार को टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज नहीं मिला है, तो टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इस बारे में जानें कि यह बैज कैसे मिलता है और यह बैज पाने वाले स्टोर से खरीदारी करने पर, लोगों को किस तरह के फ़ायदे मिल सकते हैं.
दिशा-निर्देश
- टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज सिर्फ़ वे कारोबार दिखा सकते हैं जिन्हें इस बैज का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी मिली हो.
- मंज़ूरी पा चुके कारोबारों को, बैज के इस्तेमाल से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
अपनी कंपनी के लोगो या ऐप्लिकेशन/प्रॉडक्ट आइकॉन में, टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज या इसके एलिमेंट शामिल नहीं किए जा सकते. | |
टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज या इस तरह के अन्य बैज के लिए, ट्रेडमार्क के आवेदन नहीं किए जा सकते. इसके अलावा, ट्रेडमार्क के अधिकारों पर दावा भी नहीं किया जा सकता. |
|
टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज को उस तरीके से न दिखाएं जो Google के मुताबिक, लोगों को गुमराह करने वाला, मानहानि वाला, नीति का उल्लंघन करने वाला, किसी की छवि खराब करने वाला, किसी को नीचा दिखाने वाला, अश्लील या अन्य तरह से आपत्तिजनक हो. |
|
टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज को इस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे यह लगे कि Google के साथ आपका कोई रिश्ता या अफ़िलिएशन है. बैज का किसी ऐसे तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे यह लगे कि Google, कंपनी को स्पॉन्सर करता है या कंपनी के किसी भी प्रॉडक्ट, सेवा या दी गई जानकारी का प्रमोशन करता है. |
बैज को दिखाने का तरीका
बैज इस तरह से दिखाया जाना चाहिए
अगर किसी वेबपेज पर टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस वेबपेज पर बैज के हर किनारे और बैज पर मौजूद दूसरे ग्राफ़िक या टेक्स्ट एलिमेंट के बीच, कम से कम बैज की आधी ऊंचाई के बराबर दूरी रखना ज़रूरी है. |
|
यह ज़रूरी है कि आपकी कंपनी की ब्रैंडिंग, वेबसाइट पर सबसे ज़रूरी एलिमेंट के तौर पर दिखाई गई हो. यह एलिमेंट, टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज से बड़े साइज़ में और ज़्यादा प्रमुखता से दिखाया जाना चाहिए. |
|
टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज हटाया नहीं जा सकता, उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता या उसे डिस्टॉर्ट नहीं किया जा सकता. |