सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी

Top Quality Store प्रोग्राम के ज़रिए, खरीदारों को लगातार बेहतरीन अनुभव देने वाले कारोबारों की पहचान की जाती है. अगर टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज हासिल करना हो, तो आपके कारोबार को शिपिंग और सामान लौटाने की सुविधा, उपयोगकर्ता रेटिंग, वेबसाइट की क्वालिटी वगैरह के लिए, Google के तय किए गए मानकों को पूरा करना होगा. सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाले कारोबारों को टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज मिलता है. इस लेख में कारोबारों के लिए, टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज हासिल करने के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं.


शुरू करने से पहले

अगर आपके कारोबार को टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज नहीं मिला है, तो टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इस बारे में जानें कि यह बैज कैसे मिलता है और यह बैज पाने वाले स्टोर से खरीदारी करने पर, लोगों को किस तरह के फ़ायदे मिल सकते हैं.


दिशा-निर्देश

  • टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज सिर्फ़ वे कारोबार दिखा सकते हैं जिन्हें इस बैज का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी मिली हो.
  • मंज़ूरी पा चुके कारोबारों को, बैज के इस्तेमाल से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

अपनी कंपनी के लोगो या ऐप्लिकेशन/प्रॉडक्ट आइकॉन में, टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज या इसके एलिमेंट शामिल नहीं किए जा सकते.
इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज या इस तरह के अन्य बैज के लिए, ट्रेडमार्क के आवेदन नहीं किए जा सकते. इसके अलावा, ट्रेडमार्क के अधिकारों पर दावा भी नहीं किया जा सकता.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज को उस तरीके से न दिखाएं जो Google के मुताबिक, लोगों को गुमराह करने वाला, मानहानि वाला, नीति का उल्लंघन करने वाला, किसी की छवि खराब करने वाला, किसी को नीचा दिखाने वाला, अश्लील या अन्य तरह से आपत्तिजनक हो.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज को इस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे यह लगे कि Google के साथ आपका कोई रिश्ता या अफ़िलिएशन है. बैज का किसी ऐसे तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिससे यह लगे कि Google, कंपनी को स्पॉन्सर करता है या कंपनी के किसी भी प्रॉडक्ट, सेवा या दी गई जानकारी का प्रमोशन करता है.


बैज को दिखाने का तरीका

बैज इस तरह से दिखाया जाना चाहिए

Supported

अगर किसी वेबपेज पर टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस वेबपेज पर बैज के हर किनारे और बैज पर मौजूद दूसरे ग्राफ़िक या टेक्स्ट एलिमेंट के बीच, कम से कम बैज की आधी ऊंचाई के बराबर दूरी रखना ज़रूरी है.

Supported

यह ज़रूरी है कि आपकी कंपनी की ब्रैंडिंग, वेबसाइट पर सबसे ज़रूरी एलिमेंट के तौर पर दिखाई गई हो. यह एलिमेंट, टॉप क्वालिटी स्टोर वाले बैज से बड़े साइज़ में और ज़्यादा प्रमुखता से दिखाया जाना चाहिए.

इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज हटाया नहीं जा सकता, उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता या उसे डिस्टॉर्ट नहीं किया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
359633114171591611
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false