मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग ऐड-ऑन से, अपने प्रॉडक्ट और स्टोर की जानकारी आस-पास के ऐसे खरीदारों को दिखाई जा सकती है जो Google पर उसी तरह के प्रॉडक्ट खोज रहे हैं.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
शुरू करने से पहले
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, ऐसी मुफ़्त और पैसे चुकाकर बूस्ट नहीं की गई प्रॉडक्ट लिस्टिंग होती हैं जो अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखती हैं. जैसे, Google Search, Google Maps, YouTube, Shopping टैब, Google इमेज, और Google Lens.
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग, ऐसी मुफ़्त और पैसे चुकाकर बूस्ट नहीं की गई प्रॉडक्ट लिस्टिंग होती हैं जो स्थानीय नतीजों वाले प्लैटफ़ॉर्म पर दिखती हैं. जैसे, Google Search, Maps, “प्रॉडक्ट” टैब, और Google Business Profile के स्थानीय नतीजों में. उदाहरण के लिए, देखें कि स्टोर में क्या है सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार किसी खास जगह के स्टोर खोजते समय यह देख सकते हैं कि आपके स्टोर पर कौनसे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं. साथ ही, अगर खोजा गया सामान आपके स्टोर में उपलब्ध होता है, तो उन्हें इसकी जानकारी मिलेगी.
जब Google को स्थानीय इन्वेंट्री का डेटा दिया जाता है, तो आपके पास स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन (पैसे चुकाकर), मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग (बिना पैसे चुकाए) या इन दोनों को दिखाने का विकल्प होता है. हमारा सुझाव है कि स्थानीय नतीजे दिखाने वाले मुफ़्त और पैसे चुकाकर इस्तेमाल किए जाने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर अपने ज़्यादा प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, दोनों सुविधाओं का एक साथ इस्तेमाल करें.
स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट दिखाने से, क्लिक मिलने की दर बढ़ती है. इसकी वजह खरीदारों की बढ़ती सर्च क्वेरी है. जैसे, “मुझे प्रॉडक्ट X आस-पास कहां मिलेगा?”. इसके अलावा, यह तब भी मदद कर सकता है, जब खरीदार स्टोर के आस-पास हो और अपने मोबाइल पर प्रॉडक्ट खोज रहा हो.
अगर पहले से स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को दिखाया जा रहा है, तो आपको Merchant Center खाते में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग की सुविधा को चालू करना होगा.
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के फ़ायदे
मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग की सुविधा को चालू करने से, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर आपके प्रॉडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिखते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के ये मुख्य फ़ायदे हैं:
- प्रॉडक्ट के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है: मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग का इस्तेमाल करने पर, आपके स्थानीय प्रॉडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को ऑर्गैनिक तरीके से दिखते हैं. साथ ही, उन प्रॉडक्ट पर मिलने वाले क्लिक की संख्या और उनकी उपलब्धता के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है.
- मुफ़्त प्लैटफ़ॉर्म पर प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं: मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग का इस्तेमाल करने पर, आपके प्रॉडक्ट अलग-अलग मुफ़्त प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाते हैं. जैसे, Google Search, Maps, “प्रॉडक्ट” टैब, और “देखें कि स्टोर में क्या है” यूनिट.
- इन्वेंट्री को ब्राउज़ किया जा सकता है: मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग से, खरीदारों को “देखें कि स्टोर में क्या है” यूनिट दिखेगी. ऐसा तब होगा, जब वे Google या Google Maps पर स्टोर का नाम खोजते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने से, आपके स्टोर की इन्वेंट्री को सीधे तौर पर Google Business Profile में मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल से ब्राउज़ किया जा सकता है. इससे खरीदारों को शानदार अनुभव देने का मौका मिलता है. साथ ही, स्टॉक में मौजूद प्रॉडक्ट के बारे में खरीदारों के पूछे गए सवालों का जवाब, सीधे तौर पर Google Business Profile में मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल से दें.
- ऑर्गैनिक तरीके से इंप्रेशन और क्लिक मिलते हैं: Google से स्थानीय इन्वेंट्री कनेक्ट होने पर, ऑर्गैनिक तरीके से मिलने वाले इंप्रेशन और क्लिक की संख्या बढ़ सकती है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या अलग-अलग सीएसएस का इस्तेमाल करके भी Merchant Center के अपने सभी खातों में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग, दोनों को चालू किया जा सकता है?
- एक ही Merchant Center खाता इस्तेमाल करने पर: अगर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग, पैसे चुकाकर चलाए गए कैंपेन, और स्थानीय इन्वेंट्री डेटा के लिए, पहले से ही किसी Merchant Center खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपनी पसंद की सीएसएस के ज़रिए उसी खाते से मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग को चालू किया जा सकता है.
- किसी दूसरे Merchant Center खाते का इस्तेमाल करने पर: अगर आपने स्थानीय लिस्टिंग के लिए, किसी दूसरे Merchant Center खाते का इस्तेमाल किया है, तो उस खाते में अपना स्थानीय इन्वेंट्री डेटा ट्रांसफ़र करें. इसके बाद ही, अपनी पसंद की सीएसएस की मदद से, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा चालू करें.
मैं कैसे देखूं कि मेरे Merchant Center खाते में, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग की सुविधा चालू है या नहीं?
- अपने Merchant Center खाते में, बढ़ोतरी टैब पर जाएं.
- प्रोग्राम मैनेज करें को चुनें.
- “मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग” कार्ड पर जाएं और देखें कि यह सुविधा चालू है या नहीं.
Merchant Center Next में:
- अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऐड-ऑन चुनें.
- “आपके ऐड-ऑन” टैब पर क्लिक करें.
- सुविधा चालू है या नहीं, यह देखने के लिए “डिस्कवर” टैब में जाकर, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग ऐड-ऑन कार्ड चुनें.