Google Cloud Storage (GCS) के ज़रिए अपने खरीदारी के डेटा को, Google पर सुरक्षित तरीके से सबमिट किया जा सकता है. Google Cloud Storage, स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली क्लाउड-आधारित नई सेवा है. इससे Google के प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद अपने डेटा को सेव और ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Cloud Storage कई Cloud Storage टूल और लाइब्रेरी के साथ काम करता है जो Amazon Simple Storage Service (Amazon S3) और Eucalyptus Systems, Inc. जैसी सेवाओं के साथ काम करते हैं.
यह कैसे काम करता है
Google Cloud Storage का इस्तेमाल करना, किसी एसएसएच फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एसएफ़टीपी) सर्वर का इस्तेमाल करने जैसा है: इससे फ़ाइल ट्रांसफ़र क्लाइंट वाली फ़ाइलों को सबमिट और ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Cloud Storage, फ़ोल्डर के बजाय "बकेट" का इस्तेमाल करता है. Google Cloud Storage से Merchant Center खाता सेट अप करने पर, Google आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए अपने-आप एक निजी बकेट असाइन कर देता है. Google Cloud Storage इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदारों को ऐसे कई फ़ायदे मिलते हैं: बेहतर सुरक्षा, 10 गीगाबाइट (जीबी) का स्टोरेज, और ऐसा आसान प्लैटफ़ॉर्म जिसका इस्तेमाल दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए भी किया जा सकता है.
Merchant Center में प्रॉडक्ट सबमिट करने के लिए डेवलपर, Google Cloud Storage का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Cloud Storage का इस्तेमाल करने के लिए, डेवलपर के पास प्रोग्रामिंग ऐप्लिकेशन में कुछ तकनीकी जानकारी और अनुभव होना चाहिए. Google Cloud Storage के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
Google Cloud Storage के ज़रिए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को सबमिट करने के लिए, Google Cloud Storage सेवा को चालू करने की ज़रूरत नहीं होती. ऐसा इसलिए, क्योंकि डेटा जोड़ने के लिए मौजूदा बकेट का इस्तेमाल किया जाता है. Google Cloud Storage सेवा चालू करने या न करने की स्थितियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां देखें.
चार में से पहला चरण: अपने Google Cloud Storage और Merchant Center के खातों को लिंक करना:
- अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स को चुनें.
- “एसएफ़टीपी और Google Cloud Storage” टैब में जाएं. इसके बाद, अपने Google Cloud Storage के लॉगिन ईमेल पते से, इनमें से कोई विकल्प चुनें: मौजूदा यूज़र (अगर Google Cloud Storage और Merchant Center के खातों में लॉगिन करने के लिए एक ही ईमेल पते का इस्तेमाल किया जाता है) या अन्य यूज़र.
- 'Google Cloud Storage खाता लिंक करें' पर क्लिक करने के बाद, Google आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए अपने-आप एक बकेट असाइन कर देगा. यह आपको, Google Cloud Storage बकेट के नाम में दिखेगी.
चार में से दूसरा चरण: अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स तैयार करना
- अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स तैयार करें.
- अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स सबमिट करने से पहले, उन्हें Merchant Center पर रजिस्टर करें.
चार में से तीसरा चरण: Google Cloud Storage के ज़रिए अपना डेटा सबमिट करना
Google Cloud Storage के ज़रिए Merchant Center बकेट में डेटा अपलोड करने के तरीके के बारे में जानने के लिए, Google Cloud Storage गाइड पढ़ें.
प्रॉडक्ट अपलोड को शेड्यूल करने के लिए, हमारा सुझाव है कि gsutil या gs python library का इस्तेमाल करें. हालांकि, S3 के साथ काम करने वाले क्लाइंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- उदाहरण: gsutil -d cp <filename> gs://merchantcenter123456 </filename>
चार में से चौथा चरण: सबमिट किए गए डेटा की पुष्टि करना
डेटा सबमिट करने के 15 मिनट के अंदर, डेटा सोर्स पेज पर मौजूद स्थिति कॉलम में यह दिखाना चाहिए कि Google आपका डेटा प्रोसेस कर रहा है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मेरे पास अपने Google Cloud Storage खाते का इस्तेमाल दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए करने का विकल्प है?
हां. Google Cloud Storage में आपकी बनाई गई किसी भी बकेट के मालिक आप होते हैं और उसे आप ही मैनेज भी करते हैं और यह Merchant Center से अलग होती है.
हालांकि, अगर आपने अपना Google Cloud Storage खाता नहीं बनाया है, तो आप सिर्फ़ आपके लिए बनाई गई Google Cloud Storage बकेट का ऐक्सेस ही मिलेगा. यह बकेट पूरी तरह से Google Merchant Center में जाने वाले डेटा के लिए है.