Business Manager में, ऐप्लिकेशन और सेवाएं पेज पर क्लिक करके, Google के अलग-अलग ऐप्लिकेशन और सेवाओं को एक-दूसरे से कनेक्ट करें. इससे मार्केटिंग कैंपेन को बेहतर बनाने, अपनी पहुंच बढ़ाने, कन्वर्ज़न ट्रैक करने, और प्रॉडक्ट डेटा को आसानी से शेयर करने में मदद मिलेगी.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- Business Manager में कनेक्ट की गई सेवाएं देखना
- Business Manager में नए कनेक्शन जोड़ना
- Business Manager में कनेक्ट की गई सेवाएं हटाना
- डेटा शेयर करना
Business Manager में कनेक्ट की गई सेवाएं देखना
Business Manager में, कनेक्ट की गई सेवाएं देखने के लिए, आपके पास कम से कम एक ऐसी सेवा का ऐक्सेस होना चाहिए जो Business Manager की प्रोफ़ाइल से कनेक्ट हो.
- Google की सेवाएं में जाकर, किसी सेवा पर क्लिक करें (जैसे, Merchant Center, Google Ads). इसके बाद, आपको दाईं ओर एक कॉलम दिखेगा. इसमें ऐप्लिकेशन और सेवाएं पेज पर क्लिक करें.
- दाईं ओर मौजूद कॉलम में चुनी गई सेवा में जाकर, देखें कि आपका ऐप्लिकेशन किन अन्य सेवाओं से कनेक्ट है.
- अगर ऐप्लिकेशन Business Manager से कनेक्ट है, तो Business Manager से कनेक्ट किए गए सभी ऐप्लिकेशन देखने के लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- अगर ऐप्लिकेशन सीधे तौर पर Google की किसी अन्य सेवा से कनेक्ट है, तो कनेक्ट किए गए खाते के आखिरी अंक देखें.
Business Manager में नए कनेक्शन जोड़ना
शुरू करने के लिए,
- "Google की सेवाएं" में जाकर, सेवा जोड़ें पर क्लिक करें.
- Google की वह सेवा चुनें जिसके साथ आपको कनेक्शन बनाना है:
- Google Merchant Center
- Google Ads
- Google Business Profile
- Google Analytics
- Google Manufacturer Center
- Display & Video 360
- YouTube
Google Merchant Center
Google Merchant Center को Business Manager से लिंक करना
- “ऐप्लिकेशन और सेवाएं” में जाकर, सेवा जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
- Google Merchant Center को चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- वे खाते चुनें जिन्हें लिंक करना है. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- Business Manager से लिंक करें पर क्लिक करें.
फ़ायदे
- Google Search और Maps पर, अपने कई Merchant Center खातों में जोड़े गए प्रॉडक्ट दिखाएं
- अपने Merchant Center के कई खातों में जोड़े गए प्रॉडक्ट का प्रमोशन करें
- जिन लोगों के पास Business Manager का सुपर एडमिन ऐक्सेस है वे Merchant Center को एडमिन के तौर पर ऐक्सेस कर सकते हैं
Google Ads
नया Google Ads खाता
- ये फ़ील्ड भरें:
- Google Ads खाते का नाम
- देश
- टाइम ज़ोन
- मुद्रा
- फ़ील्ड में जानकारी भरने के बाद, अपने नए Google Ads खाते को अपनी Business Manager प्रोफ़ाइल से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.
ऐसा मौजूदा Google Ads खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास है
Business Manager को किसी ऐसे मौजूदा Google Ads खाते से लिंक करें जिसका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है. इसके लिए, आपका खाता को चुनें.
- Google Ads खातों की लिस्ट से कोई Google Ads खाता चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, अपने नए Google Ads खाते को अपनी Business Manager प्रोफ़ाइल से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.
- अगर आपको अपने नए Google Ads खाते को सिर्फ़ Merchant Center खाते से लिंक करना है, तो सिर्फ़ Merchant Center को लिंक करें पर क्लिक करें.
ऐसा मौजूदा Google Ads खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है
अपने Merchant Center खाते को किसी ऐसे मौजूदा Google Ads खाते से लिंक करें जिसका एडमिन ऐक्सेस आपके पास नहीं है. इसके लिए, ऐसा खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है को चुनें.
- Google Ads ग्राहक आईडी डालें.
- अगली स्क्रीन पर, Google Ads के एडमिन को ईमेल पते पर अनुमति का अनुरोध भेजने के लिए लिंक करें पर क्लिक करें.
- Google Ads के एडमिन को Google Ads में खाता लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार करना होगा.
- अगर खाता लिंक करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपका Merchant Center खाता, आपके Google Ads खाते से कनेक्ट हो जाएगा.
फ़ायदे
- Merchant Center में विज्ञापन कैंपेन बनाने की सुविधा
- फ़ीड में लिस्ट किए गए प्रॉडक्ट के लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, शॉपिंग कैंपेन, और रीमार्केटिंग कैंपेन चलाने की सुविधा
Google Business Profile
शुरू करने के लिए, "स्टोर" टैब को चुनकर और "प्रोफ़ाइल जोड़ें" पर क्लिक करके, खाता लिंक करने की प्रोसेस शुरू की जा सकती है.
Google Business Profile में मौजूद नई प्रोफ़ाइल
Business Manager को Google Business Profile में मौजूद नई प्रोफ़ाइल से लिंक करने के लिए, नई प्रोफ़ाइल को चुनें. इसके बाद, Business Profile बनाएं पर क्लिक करें
- खाता बनाने और उसे लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, इन पेजों पर दिए गए चरणों को पूरा करें.
Google Business Profile में उपलब्ध ऐसी मौजूदा प्रोफ़ाइल जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास है
Business Manager को Google Business Profile में उपलब्ध किसी ऐसी मौजूदा प्रोफ़ाइल से लिंक करें जिसका मालिकाना हक आपके पास है. इसके लिए, नई प्रोफ़ाइल को चुनें.
- स्टोर की लिस्ट से कोई ऐसा स्टोर चुनें जो एक जैसा ब्रैंड शेयर करता हो. इसके बाद, आगे बढें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, Google Business Profile खाते को अपनी Business Manager प्रोफ़ाइल से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.
Google Business Profile में उपलब्ध ऐसी मौजूदा प्रोफ़ाइल जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है
अपने Merchant Center खाते को Google Business Profile में मौजूद स्टोर की उस प्रोफ़ाइल से लिंक करें जिसका मालिकाना हक आपके पास नहीं है. इसके लिए, ऐसी प्रोफ़ाइल जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है को चुनें.
- Google Business Profile के मालिक का Google ईमेल पता डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
- Google Business Profile के मालिक को Google Business Profile में खाता लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार करना होगा.
- खाता लिंक करने का अनुरोध स्वीकार किए जाने के बाद, आपका Merchant Center और Google Business Profile खाता कनेक्ट हो जाएगा.
फ़ायदे
- विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने और मैनेज करने की सुविधा
- अपने Merchant Center खाते से Business Profile में मौजूद अपनी जानकारी मैनेज करने की सुविधा
- Business Manager के ज़रिए अपने स्टोर पर लोगों का ऐक्सेस मैनेज करने की सुविधा
Google Manufacturer Center
नया Google Manufacturer Center खाता
- खाता बनाने और उसे लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, Google Manufacturer Center पर जाएं पर क्लिक करें.
ऐसा मौजूदा Google Manufacturer Center खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास है
अपने Merchant Center खाते को ऐसे मौजूदा Google Manufacturer Center खाते से लिंक करें जिसका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है. इसके लिए, आपका खाता को चुनें.
- खातों की लिस्ट से कोई खाता चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, अपने Google Manufacturer Center खाते को Merchant Center खाते से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.
ऐसा मौजूदा Google Manufacturer Center खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है
अपने Merchant Center खाते को उस Google Manufacturer Center खाते से लिंक करें जिसका एडमिन ऐक्सेस आपके पास नहीं है. इसके लिए, ऐसा खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है को चुनें.
- Google Manufacturer Center का आईडी डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
- Google Manufacturer Center के एडमिन को Google Manufacturer Center में खाता लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार करना होगा.
- खाता लिंक करने का अनुरोध स्वीकार किए जाने के बाद, आपका Merchant Center और Google Manufacturer Center खाता कनेक्ट हो जाएगा.
फ़ायदे
- खरीदारों को प्रॉडक्ट की अप-टू-डेट जानकारी दिखाने की सुविधा
- Google पर अपने ब्रैंड की पहुंच बढ़ाने की सुविधा
Google Analytics
नई Google Analytics प्रॉपर्टी
अपने Merchant Center खाते को नए Google Analytics खाते से लिंक करने के लिए, नई प्रॉपर्टी को चुनें.
- खाता बनाने और उसे लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, Google Analytics पर जाएं पर क्लिक करें.
ऐसी Google Analytics प्रॉपर्टी जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास है
अपने Merchant Center खाते को उस Google Analytics प्रॉपर्टी से लिंक करें जिसमें बदलाव करने का ऐक्सेस आपके पास है. इसके लिए, आपकी प्रॉपर्टी को चुनें.
- Google Analytics प्रॉपर्टी की लिस्ट से कोई प्रॉपर्टी चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- इसके बाद, Google Analytics प्रॉपर्टी को अपने Merchant Center खाते से लिंक करने के लिए, लिंक करें पर क्लिक करें.
फ़ायदे
- Merchant Center में प्रॉपर्टी के लिए कन्वर्ज़न मेट्रिक देखने की सुविधा
- ज़्यादा जानकारी वाली कन्वर्ज़न रिपोर्ट की मदद से देखें कि आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है
Display & Video 360
नया Google Display & Video 360 खाता
अपने Merchant Center खाते को नए Google Display & Video 360 खाते से लिंक करने के लिए, नया खाता को चुनें.
- खाता बनाने और उसे लिंक करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, Google Display & Video 360 पर जाएं पर क्लिक करें.
ऐसा Google Display & Video 360 खाता जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास है
अपने Merchant Center खाते को उस Google Display & Video 360 खाते से लिंक करें जिसका ऐक्सेस आपके पास है. इसके लिए आपका खाता को चुनें.
- Google Display & Video 360 का ग्राहक आईडी डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
- Google प्रतिनिधि को खाता लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार करना होगा.
- खाता लिंक करने का अनुरोध स्वीकार किए जाने के बाद, आपका Merchant Center और Google Display & Video 360 खाता कनेक्ट हो जाएगा.
फ़ायदे
- Merchant Center में मौजूद जानकारी का इस्तेमाल करके, YouTube पर अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने की सुविधा
YouTube
यहां बताया गया तरीका अपनाकर, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले अपने YouTube चैनल को Business Manager में मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल से जोड़ा जा सकता है. अगर आपको YouTube पर अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, अपने Merchant Center खाते को अपने YouTube चैनल से जोड़ना है, तो YouTube Studio में YouTube store program के लिए ऑप्ट इन करने की प्रोसेस शुरू करें.
ध्यान दें: एक ही Business Manager प्रोफ़ाइल में, एक से ज़्यादा YouTube चैनल जोड़े जा सकते हैं. हालांकि, एक ही YouTube चैनल को एक से ज़्यादा Business Manager प्रोफ़ाइलों से लिंक नहीं किया जा सकता.
ऐसा मौजूदा YouTube चैनल जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास है
अगर आपको अपनी Business Manager प्रोफ़ाइल को किसी ऐसे मौजूदा YouTube चैनल से लिंक करना है जिसका ऐक्सेस आपके पास है, तो आपका खाता को चुनें.
- चैनलों की लिस्ट से कोई ऐसा चैनल चुनें जो एक जैसा ब्रैंड शेयर करता हो. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर, अपने YouTube चैनल को Business Manager प्रोफ़ाइल से लिंक करने के लिए, Business Manager से लिंक करें पर क्लिक करें.
फ़ायदे
- लिंक किए गए Google Ads खाते की मदद से, अपने वीडियो का प्रमोशन करें
- आपके चैनल पर आने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाएं और परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पाएं. इन रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके विज्ञापन देखने के बाद, लोग आपके चैनल से कैसे इंटरैक्ट करते हैं
Business Manager में कनेक्ट की गई सेवाएं हटाना
ध्यान दें: Google की सेवाओं को अनलिंक करने के लिए, आपके पास एडमिन ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
- Google की सेवाएं में जाकर, किसी सेवा पर क्लिक करें (जैसे, Merchant Center, Google Ads). इसके बाद, आपको दाईं ओर एक कॉलम दिखेगा. इसमें ऐप्लिकेशन और सेवाएं पेज पर क्लिक करें.
- दाईं ओर मौजूद कॉलम में चुनी गई सेवा में जाकर, देखें कि आपका ऐप्लिकेशन किन अन्य सेवाओं से कनेक्ट है.
- अगर ऐप्लिकेशन Business Manager से कनेक्ट है, तो Business Manager से कनेक्ट की गई सभी Google सेवाएं देखने के लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
- ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करके, कनेक्ट की गई सेवाएं हटाएं.
- अगर आपका Ads खाता, आपकी Business Manager प्रोफ़ाइल से अपने-आप लिंक हुआ है और पहले आपके Ads खाते से Merchant Center खाता लिंक था, तो Google, खाता लिंक होने की पिछली स्थिति को वापस ले आएगा
- अगर ऐप्लिकेशन सीधे तौर पर Google की किसी अन्य सेवा से कनेक्ट है, तो कनेक्ट किए गए खाते के आखिरी अंक देखें.
- ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करके, कनेक्शन हटाएं.
डेटा शेयर करना
Google की सेवाओं को Business Manager से कनेक्ट करने पर, सेवा का कुछ डेटा Business Manager और उससे कनेक्ट की गई अन्य सेवाओं के साथ शेयर किया जाता है.
Business Manager से शेयर किया गया डेटा
- आपकी Business Manager प्रोफ़ाइल का नाम और आईडी
Google की कनेक्ट की गई सेवाओं से शेयर किया गया डेटा
- आपके Merchant Center खाते का नाम और आईडी
- Google Search और Maps पर दिखने वाले प्रॉडक्ट के टाइटल, ब्यौरे, वीडियो, और इमेज
- आपके Google Ads खाते का नाम और आईडी
- आपके कैंपेन, विज्ञापनों, और विज्ञापन ग्रुप से मिले क्लिक और कन्वर्ज़न
- Google Business Profile में मौजूद आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल का नाम और पता
- स्टोर की फ़ोटो और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक में कॉल, मैसेज, निर्देश के अनुरोधों, और आपकी वेबसाइट पर मिलने वाले क्लिक की जानकारी शामिल है
- Manufacturer Center खाते का नाम और आईडी
- प्रॉडक्ट फ़ीड और उससे जुड़े एट्रिब्यूट
- Google Analytics प्रॉपर्टी का नाम और आईडी
- कन्वर्ज़न डेटा
- Display & Video 360 खाते का नाम और आईडी
- आपके YouTube चैनल का टाइटल और हैंडल
- व्यू की संख्या, डेटा सेगमेंट, खरीदारों की दिलचस्पी से जुड़ा डेटा, और चैनल और वीडियो के लेवल पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध अन्य डेटा