Merchant Center में, कुछ समय के लिए प्रॉडक्ट उपलब्ध न होने या सेवा में आने वाली रुकावटों के बारे में रीयल-टाइम अपडेट पाने के लिए, Merchant Center के स्टेटस डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें.
Merchant Center का डैशबोर्ड देखें
डैशबोर्ड को समझना
- समय, कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) में दिखाया जाता है.
- बाईं ओर मौजूद पहले कॉलम में, ऐसे सभी प्रॉडक्ट दिखते हैं जिनके साथ यह सुविधा काम करती है.
- दाईं ओर मौजूद आखिरी कॉलम में, हर प्रॉडक्ट से जुड़ी सेवा का मौजूदा स्टेटस दिखता है.
- तारीख वाले कॉलम में, आइकॉन मौजूद होते हैं. इन आइकॉन से, दिखाई गई तारीखों पर प्रॉडक्ट के पुराने स्टेटस के बारे में जानकारी मिलती है.
प्रॉडक्ट का स्टेटस
मौजूद है | प्रॉडक्ट, बिना किसी रुकावट के पूरी तरह से उपलब्ध है | |
सेवा की जानकारी | प्रॉडक्ट या सेवा की सूचना से जुड़ा अपडेट | |
सेवा में रुकावट | प्रॉडक्ट की मुख्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं या किसी ऐसी समस्या की वजह से काम नहीं कर पा रही हैं जिसके बारे में पहले से पता है | |
सेवा कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं है | यह प्रॉडक्ट सभी उपयोगकर्ताओं की पहुंच से बाहर है |
उदाहरण:
1 मई वाले कॉलम में, नारंगी रंग के स्टेटस आइकॉन से पता चलता है कि उस तारीख को, उस पंक्ति में मौजूद प्रॉडक्ट की सेवा में रुकावट आई थी.
- इस मामले से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, स्टेटस आइकॉन पर क्लिक करें.
- इस मामले से जुड़ी पुरानी जानकारी देखने के लिए, “इतिहास देखें” पर क्लिक करें.
- पेज पर सबसे नीचे मौजूद, “आरएसएस फ़ीड” पर क्लिक करके, ऐटम फ़ीड की सदस्यता लें.