सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

कैसे ठीक करें: प्रॉडक्ट बेचने के लिए चुने गए देशों में आपकी कोई दुकान नहीं है

पक्का करें कि Google Business Profile में मौजूद आपकी प्रोफ़ाइल में बताई गई दुकान, उसी देश में हो जिसे स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के लिए टारगेट किया गया है

इस पेज पर मौजूद जानकारी

यह समस्या क्यों आ रही है

हमें पता चला है कि स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग के लिए टारगेट किए गए देश में, आपकी कोई दुकान नहीं है. अपने स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए टारगेट किए गए देश में आपकी दुकान होना ज़रूरी है.

अगर टारगेट किए गए देश में आपकी कोई दुकान है, तो यह समस्या तब हो सकती है, जब Merchant Center खाते से Google Business Profile में मौजूद गलत प्रोफ़ाइल को लिंक किया गया हो या गलत दुकानें चुन ली गई हों.

इस समस्या को कैसे ठीक करें

पुष्टि करें कि आपने Merchant Center खाते को Google Business Profile में मौजूद सही प्रोफ़ाइल से लिंक किया हो

Step 1अपने Merchant Center खाते में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.

Step 2स्टोर को चुनें.

Step 3आपको इस Merchant Center खाते से जुड़े स्टोर की लिस्ट दिखेगी. आपको जिस देश में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग दिखानी है वहां आपकी कम से कम एक दुकान होनी चाहिए.

Step 4अगर जानकारी मेल नहीं खाती या आपने अब तक Merchant Center खाते से अपनी दुकानें लिंक नहीं की हैं, तो Merchant Center में दुकान जोड़ने के लिए दिए गए निर्देश देखें.

अगले चरण

कुछ मामलों में, अगर आपका खाता या प्रॉडक्ट का कोई ऑफ़र अस्वीकार कर दिया गया है, तो समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब आपने यह समस्या हल कर ली हो या आप इस फ़ैसले से असहमत हों. समीक्षा का नतीजा आपके हक में आने पर, समस्या हटा दी जाएगी. अगर इसके बाद भी आपके खाते या किसी प्रॉडक्ट के ऑफ़र को स्वीकार नहीं किया जाता है और आपको नहीं पता कि आगे क्या करना है, तो सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट को सूची में जोड़ने के लिए किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो उसके ऐप्लिकेशन पर जाकर भी समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9146171939525292311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false