फ़ीड लेबल की मदद से, किसी शॉपिंग या परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में एक जैसे फ़ीड लेबल वाले सभी प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. हर कैंपेन के लिए, सिर्फ़ एक फ़ीड लेबल चुना जा सकता है. फ़ीड के लेबल से, कैंपेन टारगेटिंग में ज़्यादा सुविधाएं मिलती हैं. उदाहरण के लिए, एक ही भाषा का इस्तेमाल करने वाले प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में एक जैसा फ़ीड का लेबल लागू किया जा सकता है. इससे उन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को किसी एक कैंपेन में टारगेट करना आसान हो जाता है.
पहले, किसी कैंपेन के लिए “वह देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं” का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट चुने जाते थे. अब इसकी जगह फ़ीड के लेबल इस्तेमाल करके, देश के हिसाब से प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की अलग-अलग कैटगरी तय की जा सकती हैं. इस तरह, आपको अपने कैंपेन का मौजूदा स्ट्रक्चर बनाए रखने में मदद मिलेगी. अगर किसी कैंपेन को फ़ीड के लेबल की सुविधा लॉन्च होने से पहले बनाया गया है, तो “वह मुख्य देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं” फ़ील्ड में मौजूद दो अक्षरों वाला देश कोड, फ़ीड लेबल के तौर पर अपने-आप सेट हो जाएगा. इससे किसी भी मौजूदा टारगेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा.
आपने जो फ़ीड लेबल चुना होगा, उससे यह तय होगा कि चुने गए Merchant Center खाते के किन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन इस कैंपेन में दिखाए जाएंगे.
निर्देश
Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में कोई लेबल जोड़ना
- अगर आपने “ऐड-ऑन” में जाकर "डेटा सोर्स मैनेज करने की बेहतर सुविधाएं" चालू की हैं, तो ही आपको नए डेटा सोर्स बनाने के दौरान फ़ीड के लेबल की सुविधा मिलेगी.
- नए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाते समय, देश का नाम, भाषा, मार्केटिंग के तरीके, और फ़ीड का लेबल चुनें. हालांकि, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाने के बाद, भाषा या फ़ीड का लेबल नहीं बदला जा सकेगा.
अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
डेटा सोर्स को चुनें.
“मुख्य सोर्स” टैब में मौजूद, प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें पर क्लिक करें.
“देश”, “भाषा,” और “मार्केटिंग के तरीके” की सेटिंग के बगल में मौजूद “फ़ीड का लेबल” देखने के लिए, अपने डेटा सोर्स की जानकारी जोड़ें और पेज पर सबसे नीचे जाएं.
'फ़ीड लेबल' विकल्प के बगल में मौजूद, पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें.
- खाली फ़ील्ड में ऐसा कोई नाम डालें जिससे आपको विज्ञापन कैंपेन में, अपने प्रॉडक्ट पहचानने और अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से खोजने में आसानी हो. यह ज़्यादा से ज़्यादा 20 वर्णों का होना चाहिए. नाम के लिए, A-Z (सिर्फ़ कैपिटल लेटर) के बीच के वर्ण, 0-9 के बीच के अंक, हाइफ़न या अंडरस्कोर इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ीड के लेबल में कोई स्पेस नहीं होना चाहिए.
सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान रखें
- भाषा, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लेवल पर एक सेटिंग है. इसका मतलब यह है कि सिर्फ़ नया डेटा सोर्स बनाने पर ही भाषा की सेटिंग को सेट किया जा सकता है.
- अगर Merchant Center में एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को मैनेज किया जाता है, तो उन्हें व्यवस्थित करने और टारगेट किए गए विज्ञापन कैंपेन बनाने के लिए फ़ीड के लेबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसे डेटा सोर्स को फ़ीड के अलग-अलग लेबल असाइन किए जा सकते हैं जिनमें अलग-अलग भाषाओं और कैटगरी में प्रॉडक्ट शामिल हों. इससे, शॉपिंग कैंपेन में प्रॉडक्ट के चुनिंदा ग्रुप को आसानी से चुना जा सकता है और उनके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
Google Ads में अपने कैंपेन के लिए फ़ीड का कोई लेबल चुनना
नया कैंपेन बनाते समय:
अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
कैंपेन पर क्लिक करें.
प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन को चुनें.
अपने कैंपेन का मकसद चुनें.
कैंपेन टाइप के तौर पर, शॉपिंग या परफ़ॉर्मेंस मैक्स को चुनें.
वह Merchant Center खाता चुनें जिसमें शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने हैं. अगर आपको यहां कोई खाता नहीं दिख रहा है, तो पहले अपने Merchant Center और Google Ads खाते को लिंक करें. कैंपेन बनाने के बाद, Merchant Center खाते को बदला नहीं जा सकता.
उन प्रॉडक्ट को चुनें जिनका विज्ञापन आपको इस कैंपेन में दिखाना है. इसके लिए, फ़ीड का कोई लेबल या ऐसा देश चुनें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.
किसी मौजूदा कैंपेन में कोई लेबल जोड़ने के लिए:
अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
कैंपेन पर क्लिक करें.
सेटिंग टैब पर जाएं.
उन प्रॉडक्ट को चुनें जिनका विज्ञापन आपको इस कैंपेन में दिखाना है. इसके लिए, फ़ीड का कोई लेबल या ऐसा देश चुनें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.
एक से ज़्यादा मौजूदा कैंपेन में कोई लेबल जोड़ने के लिए:
अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
कैंपेन पर क्लिक करें.
ऐसे कैंपेन चुनें जिन्हें आपको 'वह देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं' से फ़ीड के लेबल पर स्विच करना है.
कैंपेन चुनने के बाद, बदलाव करें बटन पर क्लिक करें.
“उस देश का नाम हटाएं जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं” को चुनें.
“Merchant Center में जोड़े गए सभी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें” या चुनिंदा फ़ीड लेबल चुनें.
अगर आपने कोई फ़ीड लेबल चुना है, तो आपको यह बताना होगा कि फ़ीड का कौनसा लेबल जोड़ना है.
अपने चुने गए विकल्प की पुष्टि करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान रखें
- इस कैंपेन के लिए आपने जिस लेबल को चुना है उससे यह तय होता है कि चुने गए Merchant Center खाते के किन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन इस कैंपेन में दिखाए जा सकते हैं. Merchant Center में फ़ीड लेबल में बदलाव किया जा सकता है.
- फ़िलहाल, फ़ीड लेबल की सुविधा सिर्फ़ स्टैंडर्ड शॉपिंग, स्मार्ट शॉपिंग, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए उपलब्ध है. अन्य कैंपेन टाइप, डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचने के लिए चुने गए देश के आधार पर काम करते रहेंगे.
Merchant Center में अपने कैंपेन के लिए कोई फ़ीड लेबल चुनना
Merchant Center में कोई नया कैंपेन बनाने या किसी मौजूदा कैंपेन में बदलाव करने के लिए:
अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू पर जाएं. इसके बाद, “मार्केटिंग” टैब में विज्ञापन कैंपेन चुनें.
अगर आपको कोई कैंपेन बनाना है, तो नया कैंपेन पर क्लिक करें. अगर आपको किसी मौजूदा कैंपेन को अपडेट करना है, तो कैंपेन में बदलाव करें पर क्लिक करें.
किसी प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को चुनें पर क्लिक करें. आपको कैंपेन के लिए, अलग-अलग प्रॉडक्ट डेटा सोर्स चुनने का एक विकल्प दिखेगा.
कैंपेन पर लागू करने के लिए, फ़ीड का लेबल चुनें.
कैंपेन बनाने या उसमें बदलाव करने की प्रोसेस पूरी करें. बदलावों की पुष्टि करने के बाद, आपका कैंपेन चुने गए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा.
ध्यान रखें
- अगर आपके पास सिर्फ़ एक फ़ीड लेबल है, तो हो सकता है कि Merchant Center में कैंपेन बनाते समय, फ़ीड लेबल चुनने का विकल्प उपलब्ध न हो.
- जो कारोबारी या कंपनी पहले अपने कैंपेन को "वह मुख्य देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं" फ़ील्ड का इस्तेमाल करके टारगेट कर रहे थे, फ़ीड लेबल की मदद से वे, दो अक्षरों का देश-कोड तय कर सकते हैं. ऐसा करने से, वे मौजूदा समय में भी अपने कैंपेन को देश के हिसाब से टारगेट कर सकेंगे.