चुनिंदा प्रॉडक्ट डेटा सोर्स से लिए गए प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, फ़ीड के लेबल इस्तेमाल करना

फ़ीड लेबल की मदद से, किसी शॉपिंग या परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में एक जैसे फ़ीड लेबल वाले सभी प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. हर कैंपेन के लिए, सिर्फ़ एक फ़ीड लेबल चुना जा सकता है. फ़ीड के लेबल से, कैंपेन टारगेटिंग में ज़्यादा सुविधाएं मिलती हैं. उदाहरण के लिए, एक ही भाषा का इस्तेमाल करने वाले प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में एक जैसा फ़ीड का लेबल लागू किया जा सकता है. इससे उन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को किसी एक कैंपेन में टारगेट करना आसान हो जाता है.

पहले, किसी कैंपेन के लिए “वह देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं” का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट चुने जाते थे. अब इसकी जगह फ़ीड के लेबल इस्तेमाल करके, देश के हिसाब से प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की अलग-अलग कैटगरी तय की जा सकती हैं. इस तरह, आपको अपने कैंपेन का मौजूदा स्ट्रक्चर बनाए रखने में मदद मिलेगी. अगर किसी कैंपेन को फ़ीड के लेबल की सुविधा लॉन्च होने से पहले बनाया गया है, तो “वह मुख्य देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं” फ़ील्ड में मौजूद दो अक्षरों वाला देश कोड, फ़ीड लेबल के तौर पर अपने-आप सेट हो जाएगा. इससे किसी भी मौजूदा टारगेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा.

आपने जो फ़ीड लेबल चुना होगा, उससे यह तय होगा कि चुने गए Merchant Center खाते के किन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन इस कैंपेन में दिखाए जाएंगे.


निर्देश

Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में कोई लेबल जोड़ना

ध्यान दें:
  • अगर आपने “ऐड-ऑन” में जाकर "डेटा सोर्स मैनेज करने की बेहतर सुविधाएं" चालू की हैं, तो ही आपको नए डेटा सोर्स बनाने के दौरान फ़ीड के लेबल की सुविधा मिलेगी.
  • नए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाते समय, देश का नाम, भाषा, मार्केटिंग के तरीके, और फ़ीड का लेबल चुनें. हालांकि, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाने के बाद, भाषा या फ़ीड का लेबल नहीं बदला जा सकेगा.

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2डेटा सोर्स को चुनें.

Step 3“मुख्य सोर्स” टैब में मौजूद, प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 4“देश”, “भाषा,” और “मार्केटिंग के तरीके” की सेटिंग के बगल में मौजूद “फ़ीड का लेबल” देखने के लिए, अपने डेटा सोर्स की जानकारी जोड़ें और पेज पर सबसे नीचे जाएं.

Step 5'फ़ीड लेबल' विकल्प के बगल में मौजूद, पेंसिल के आइकॉन Edit पर क्लिक करें.

  • खाली फ़ील्ड में ऐसा कोई नाम डालें जिससे आपको विज्ञापन कैंपेन में, अपने प्रॉडक्ट पहचानने और अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से खोजने में आसानी हो. यह ज़्यादा से ज़्यादा 20 वर्णों का होना चाहिए. नाम के लिए, A-Z (सिर्फ़ कैपिटल लेटर) के बीच के वर्ण, 0-9 के बीच के अंक, हाइफ़न या अंडरस्कोर इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ीड के लेबल में कोई स्पेस नहीं होना चाहिए.

Step 5सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें

  • भाषा, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लेवल पर एक सेटिंग है. इसका मतलब यह है कि सिर्फ़ नया डेटा सोर्स बनाने पर ही भाषा की सेटिंग को सेट किया जा सकता है.
  • अगर Merchant Center में एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को मैनेज किया जाता है, तो उन्हें व्यवस्थित करने और टारगेट किए गए विज्ञापन कैंपेन बनाने के लिए फ़ीड के लेबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसे डेटा सोर्स को फ़ीड के अलग-अलग लेबल असाइन किए जा सकते हैं जिनमें अलग-अलग भाषाओं और कैटगरी में प्रॉडक्ट शामिल हों. इससे, शॉपिंग कैंपेन में प्रॉडक्ट के चुनिंदा ग्रुप को आसानी से चुना जा सकता है और उनके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

Google Ads में अपने कैंपेन के लिए फ़ीड का कोई लेबल चुनना

ध्यान दें: यहां दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछला वर्शन इस्तेमाल करें को चुनें. Google Ads का पुराना वर्शन इस्तेमाल करने पर, खोजे जा रहे पेज को देखने के लिए, प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा देखें. आप चाहें, तो Google Ads में, सबसे ऊपर नेविगेशन पैनल में मौजूद खोज बार का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

नया कैंपेन बनाते समय:

Step 1अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.

Step 3कैंपेन पर क्लिक करें.

Step 4प्लस बटन Add पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन को चुनें.

Step 5अपने कैंपेन का मकसद चुनें.

Step 5कैंपेन टाइप के तौर पर, शॉपिंग या परफ़ॉर्मेंस मैक्स को चुनें.

Step 5वह Merchant Center खाता चुनें जिसमें शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने हैं. अगर आपको यहां कोई खाता नहीं दिख रहा है, तो पहले अपने Merchant Center और Google Ads खाते को लिंक करें. कैंपेन बनाने के बाद, Merchant Center खाते को बदला नहीं जा सकता.

Step 5उन प्रॉडक्ट को चुनें जिनका विज्ञापन आपको इस कैंपेन में दिखाना है. इसके लिए, फ़ीड का कोई लेबल या ऐसा देश चुनें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.

किसी मौजूदा कैंपेन में कोई लेबल जोड़ने के लिए:

Step 1अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.

Step 3कैंपेन पर क्लिक करें.

Step 4सेटिंग टैब पर जाएं.

Step 5उन प्रॉडक्ट को चुनें जिनका विज्ञापन आपको इस कैंपेन में दिखाना है. इसके लिए, फ़ीड का कोई लेबल या ऐसा देश चुनें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.

एक से ज़्यादा मौजूदा कैंपेन में कोई लेबल जोड़ने के लिए:

Step 1अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.

Step 2सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.

Step 3कैंपेन पर क्लिक करें.

Step 4ऐसे कैंपेन चुनें जिन्हें आपको 'वह देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं' से फ़ीड के लेबल पर स्विच करना है.

Step 5कैंपेन चुनने के बाद, बदलाव करें बटन पर क्लिक करें.

Step 5“उस देश का नाम हटाएं जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं” को चुनें.

Step 5“Merchant Center में जोड़े गए सभी प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें” या चुनिंदा फ़ीड लेबल चुनें.

Step 5अगर आपने कोई फ़ीड लेबल चुना है, तो आपको यह बताना होगा कि फ़ीड का कौनसा लेबल जोड़ना है.

Step 5अपने चुने गए विकल्प की पुष्टि करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें

  • इस कैंपेन के लिए आपने जिस लेबल को चुना है उससे यह तय होता है कि चुने गए Merchant Center खाते के किन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में शामिल प्रॉडक्ट के विज्ञापन इस कैंपेन में दिखाए जा सकते हैं. Merchant Center में फ़ीड लेबल में बदलाव किया जा सकता है.
  • फ़िलहाल, फ़ीड लेबल की सुविधा सिर्फ़ स्टैंडर्ड शॉपिंग, स्मार्ट शॉपिंग, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए उपलब्ध है. अन्य कैंपेन टाइप, डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचने के लिए चुने गए देश के आधार पर काम करते रहेंगे.

Merchant Center में अपने कैंपेन के लिए कोई फ़ीड लेबल चुनना

Merchant Center में कोई नया कैंपेन बनाने या किसी मौजूदा कैंपेन में बदलाव करने के लिए:

Step 1अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू पर जाएं. इसके बाद, “मार्केटिंग” टैब में विज्ञापन कैंपेन चुनें.

Step 2अगर आपको कोई कैंपेन बनाना है, तो नया कैंपेन पर क्लिक करें. अगर आपको किसी मौजूदा कैंपेन को अपडेट करना है, तो कैंपेन में बदलाव करें पर क्लिक करें.

Step 3किसी प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को चुनें पर क्लिक करें. आपको कैंपेन के लिए, अलग-अलग प्रॉडक्ट डेटा सोर्स चुनने का एक विकल्प दिखेगा.

Step 4कैंपेन पर लागू करने के लिए, फ़ीड का लेबल चुनें.

Step 5कैंपेन बनाने या उसमें बदलाव करने की प्रोसेस पूरी करें. बदलावों की पुष्टि करने के बाद, आपका कैंपेन चुने गए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा.

ध्यान रखें

  • अगर आपके पास सिर्फ़ एक फ़ीड लेबल है, तो हो सकता है कि Merchant Center में कैंपेन बनाते समय, फ़ीड लेबल चुनने का विकल्प उपलब्ध न हो.
  • जो कारोबारी या कंपनी पहले अपने कैंपेन को "वह मुख्य देश जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं" फ़ील्ड का इस्तेमाल करके टारगेट कर रहे थे, फ़ीड लेबल की मदद से वे, दो अक्षरों का देश-कोड तय कर सकते हैं. ऐसा करने से, वे मौजूदा समय में भी अपने कैंपेन को देश के हिसाब से टारगेट कर सकेंगे.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14703145480613977152
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false