सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

शेड्यूल बनाकर अपना प्रॉडक्ट डेटा सोर्स अपडेट करना

निर्देश

किसी नए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लिए शेड्यूल बनाना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. डेटा सोर्स को चुनें.
  3. “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें को चुनें.
  4. किसी फ़ाइल से प्रॉडक्ट जोड़ें विकल्प को चुनें.
  5. नया प्रॉडक्ट सोर्स सेट अप करते समय, शेड्यूल में बदलाव करें को चुनें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से फ़्रीक्वेंसी और समय चुनें. (अहम जानकारी: आपकी फ़ाइल की जगह का यूआरएल, http://, https://, ftp:// या sftp:// से शुरू होना चाहिए).
    • अगर आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड ज़रूरी है, तो लॉगिन की सही जानकारी डालें. इसके लिए, "पुष्टि करने के लिए ज़रूरी जानकारी जोड़ें" पर क्लिक करें. इससे Google आपकी फ़ाइल ऐक्सेस कर पाएगा.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लिए शेड्यूल में बदलाव करना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. डेटा सोर्स को चुनें.
  3. “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर प्रॉडक्ट का कोई सोर्स चुनें.
  4. “आपका सेट अप” टैब में जाकर, “इस डेटा सोर्स के बारे में जानकारी” सेक्शन में जाएं.
  5. “शेड्यूल किए गए अपडेट” को ढूंढें. इसके बाद, पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, अपने हिसाब से फ़्रीक्वेंसी और समय चुनें. 
    • ज़रूरी जानकारी: आपकी फ़ाइल की जगह का यूआरएल, http://, https://, ftp:// या sftp:// से शुरू होना चाहिए.
    • अगर आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड ज़रूरी है, तो लॉगिन की सही जानकारी डालें. इससे Google आपकी फ़ाइल ऐक्सेस कर पाएगा.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह

अपने प्रॉडक्ट डेटा में सभी ज़रूरी अपडेट करने के बाद, शेड्यूल में बदलाव करें. इससे यह पक्का होता है कि Google को उपलब्ध कराए गए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में आपके प्रॉडक्ट की अप-टू-डेट जानकारी दिखे. बदलाव करने से पहले शेड्यूल सेट न करें. इससे Google Merchant Center में अपडेट दिखने में देरी हो सकती है.


ज़रूरी शर्तें

  • शेड्यूल की जाने वाली फ़ाइल का साइज़, चार गीगाबाइट (जीबी) से कम होना चाहिए
  • उपयोगकर्ता-एजेंट "Googlebot" और "AdsBot-Google" को उस डायरेक्ट्री से ब्लॉक न करें जिसमें आपका प्रॉडक्ट डेटा सोर्स है.
  • पक्का करें कि प्रॉडक्ट डेटा सोर्स का यूआरएल, इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट में से किसी एक प्रॉडक्ट डेटा सोर्स फ़ाइल से मेल खाता हो. ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट के एचटीएमएल पेज वाले प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की प्रोसेसिंग नहीं हो पाएगी.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14519647370419292116
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false