अब Merchant Center का इस्तेमाल करके, Search Console में बनाई गई शिपिंग और सामान लौटाने की नीतियों को मैनेज किया जा सकता है. Merchant Center में शिपिंग या सामान लौटाने की नीतियों को अपडेट करने पर, ऐसे अन्य विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकेगा जो Merchant Center में उपलब्ध होते हैं, लेकिन Search Console में नहीं.
इस लेख में, Merchant Center में उपलब्ध अन्य विकल्पों की जानकारी दी गई है. साथ ही, शिपिंग और सामान लौटाने की नीतियों में बदलाव करने का तरीका बताया गया है. इस बारे में भी जानकारी दी गई है कि Merchant Center में, Search Console में बनाई गई शिपिंग या सामान लौटाने की नीति में बदलाव करने पर क्या होता है.
Merchant Center में उपलब्ध अन्य विकल्प
Merchant Center में आपको कई अन्य विकल्प मिलते हैं. इनसे आपको शिपिंग या सामान लौटाने की नीतियों को बेहतर तरीके से बनाने में मदद मिलेगी.
यहां कुछ ऐसे अन्य सिग्नल की लिस्ट दी गई है जो Merchant Center में शिपिंग की नीतियों के लिए उपलब्ध हैं:
- ऑर्डर का कट-ऑफ़ समय
- हैंडलिंग का समय
- शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क
- कैरियर की तय की गई दर
- कीमत के हिसाब से
- वज़न के हिसाब से
- डिलीवरी की जगह के हिसाब से
- सामान की संख्या के हिसाब से
- ऐडवांस टेबल में बताई गई कीमत
Merchant Center में सामान लौटाने की नीतियों के लिए उपलब्ध अन्य सिग्नल की सूची यहां दी गई है:
- प्रॉडक्ट की स्थिति
- सामान लौटाने का तरीका (उदाहरण के लिए, स्टोर में सामान लौटाना या किसी जगह पर जाकर सामान लौटाना)
- छुट्टियों के दौरान, सामान लौटाने की समय अवधि का एक्सटेंशन
- रिफ़ंड को प्रोसेस करने में लगने वाला समय
- एक्सचेंज
शिपिंग की नीतियां मैनेज करना
Search Console में बनाई गई शिपिंग से जुड़ी नीतियों को देखा जा सकता है, उनमें बदलाव किया जा सकता है या उन्हें मिटाया जा सकता है. Search Console में बनाई गई शिपिंग की नीतियों को पहचाना जा सकता है. इसके लिए, “शिपिंग की जानकारी” टैब में नीति का सोर्स देखें.
Search Console में बनाई गई नीतियों में, सोर्स के तौर पर “Search Console” होगा.
निर्देश
- Merchant Center में, बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, शिपिंग और सामान लौटाना पर क्लिक करें.
- “शिपिंग की जानकारी” टैब में, Search Console में बनाई गई शिपिंग की नीति की पहचान करें.
- शिपिंग की नीति में बदलाव करने के लिए, पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करें. मिटाएं आइकॉन
पर क्लिक करके भी शिपिंग की नीति को मिटाया जा सकता है.
- Search Console में सेट अप की गई शिपिंग की सभी सेटिंग, Merchant Center में भी पहले से सेट अप होंगी.
- “देश” टैब में जाकर, देशों को चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
- “प्रॉडक्ट” टैब में जाकर, “सभी प्रॉडक्ट” या “खास प्रॉडक्ट” को चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
- “डिलीवरी में लगने वाला समय” टैब में जाकर, डिलीवरी में लगने वाला समय तय करने का तरीका चुनें.
- अगर आपने डिलीवरी के लिए एक कैरियर का इस्तेमाल किया है, तो Google आपके चुने हुए कैरियर के मुताबिक, डिलीवरी में लगने वाला समय अपने-आप तय करेगा.
- अगर आपने शिपिंग या डिलीवरी की जगह के हिसाब से अलग-अलग कैरियर का इस्तेमाल किया है, तो आपको डिलीवरी में लगने वाले समय को मैन्युअल तरीके से सेट अप करना होगा.
- ऑर्डर का कट-ऑफ़ समय, हैंडलिंग का समय, और शिपिंग में लगने वाले समय सेट अप करें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- “शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क” टैब में जाकर, मुफ़्त शिपिंग के लिए तय की गई शर्तों और शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी दें. ऐसा तब करें, जब ऑर्डर की वैल्यू, मुफ़्त शिपिंग के थ्रेशोल्ड से कम हो.
- शिपिंग के लिए कैरियर की तय की गई दर या एक समान दर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, कीमत, वज़न, डिलीवरी की जगह या ऑर्डर किए गए आइटम की संख्या के हिसाब से भी, शिपिंग के लिए खरीदार से शुल्क लिया जा सकता है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
सामान लौटाने की नीतियां मैनेज करना
शिपिंग की नीतियों की तरह ही, Merchant Center में सामान लौटाने की नीतियों को देखा जा सकता है, उनमें बदलाव किया जा सकता है या उन्हें मिटाया भी जा सकता है.
निर्देश
- Merchant Center में, बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, शिपिंग और सामान लौटाना पर क्लिक करें.
- “सामान लौटाने की नीतियां” टैब में, सामान लौटाने की उस नीति की पहचान करें जिसे आपने Search Console में बनाया है और उस पर क्लिक करें.
- अब “सामान लौटाने की नीति का यूआरएल”, उस नीति के दायरे में आने वाले देशों, सामान लौटाने की जानकारी, और एक्सचेंज करने की जानकारी अपडेट करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- “सामान की स्थिति और सामान लौटाने/एक्सचेंज करने की अवधि वाले टैब” में, प्रॉडक्ट की स्थिति चुनें. साथ ही, सामान लौटाने/एक्सचेंज करने की अवधि चुनें और इस अवधि को बढ़ाने की सेटिंग तय करें.
- अगले पेज पर, सामान लौटाने का तरीका, रीस्टॉकिंग शुल्क (प्रॉडक्ट लौटाने पर लगने वाला शुल्क), और रिफ़ंड को प्रोसेस करने में लगने वाला समय चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- चेक बॉक्स पर सही का निशान लगाकर यह पुष्टि करें कि Merchant Center में दी गई जानकारी, आपकी वेबसाइट पर सामान लौटाने की नीतियों से मेल खाती है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
सामान लौटाने की नीति के अलावा, अपवाद के तौर पर लागू होने वाली नीति भी जोड़ी जा सकती है. एक्सटेंशन नीति सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.