सुपर एडमिन के पास, इन्हें जोड़ने या हटाने का अधिकार होता है:
- अन्य सुपर एडमिन
- एडमिन और ऐसे अन्य लोग जिनके पास ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस है
- Google के ऐप्लिकेशन और सेवाएं
- Business Profile पर मौजूद स्टोर की प्रोफ़ाइलें
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- सुपर एडमिन के ऐक्सेस के बारे में जानकारी
- Business Manager पर कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन में लोगों के ऐक्सेस को मैनेज करना
- Business Manager की प्रोफ़ाइल मिटाना
सुपर एडमिन के ऐक्सेस के बारे में जानकारी
जब किसी व्यक्ति को सुपर एडमिन के तौर पर ऐक्सेस मिलता है, तब उसे Business Manager से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए इनका ऐक्सेस भी आपने-आप मिल जाता है:
- Google Merchant Center खाते का एडमिन.
- Google Ads खाते का एडमिन.
- Google Business Profile पर मौजूद स्टोर की प्रोफ़ाइल का मालिक.
Business Manager से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन और सेवाओं का ऐक्सेस रखने वाले लोग, अब भी Business Manager को ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, वे Business Manager से लिंक किए गए स्टोर और ऐप्लिकेशन देख सकते हैं. वे यह भी देख सकते हैं कि सुपर एडमिन के तौर पर किन लोगों को जोड़ा गया है. Business Manager से, सुपर एडमिन एक साथ कई ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस लोगों के साथ शेयर कर सकता है.
ऐप्लिकेशन में, सुपर एडमिन कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन और सेवाओं को देख सकते हैं. साथ ही, उन्हें जोड़ और मिटा सकते हैं. "कनेक्शन की स्थिति" से पता चलता है कि ऐप्लिकेशन लिंक हुआ है या नहीं.
अहम जानकारी: सुपर एडमिन के पास, कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन का टॉप-लेवल ऐक्सेस होता है. वे आपके कारोबार के लिए ऐप्लिकेशन, लोगों, और ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस को मैनेज कर सकते हैं.
Business Manager पर कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन में लोगों के ऐक्सेस को मैनेज करना
अहम जानकारी: Business Manager से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन के एडमिन और मालिक, अब भी ऐप्लिकेशन में लोगों के ऐक्सेस लेवल को मैनेज कर सकते हैं.
Business Manager, सुपर एडमिन को कारोबार से लिंक किए गए अलग-अलग ऐप्लिकेशन में लोगों को ऐक्सेस देने, उसमें बदलाव करने, और ऐक्सेस हटाने की अनुमति देता है. सुपर एडमिन, ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस सिर्फ़ तब मैनेज कर सकता है, जब वह इन ऐप्लिकेशन का एडमिन हो.
सुपर एडमिन जोड़ने के लिए:
Business Manager में, लोग और ऐक्सेस व्यक्ति को जोड़ें पर क्लिक करें.
सुपर एडमिन ऐक्सेस को चुनें.
उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें.
न्योता भेजें पर क्लिक करें.
किसी सुपर एडमिन का ऐक्सेस हटाने के लिए:
Business Manager में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
जिस व्यक्ति का ऐक्सेस हटाना है उसके नाम के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.
इसके बाद, उस व्यक्ति को हटाने के लिए, हटाएं आइकॉन पर क्लिक करें.
हटाएं को चुनें.
अलग-अलग ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देने के लिए:
Business Manager में, लोग और ऐक्सेस व्यक्ति को जोड़ें पर क्लिक करें.
अलग-अलग ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस आगे बढ़ें को चुनें.
वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसका ऐक्सेस आपको उस व्यक्ति को देना है.
“कार्रवाई” कॉलम में, मैनेज करें पर क्लिक करें.
हर ऐप्लिकेशन में, किसी व्यक्ति के ऐक्सेस लेवल को चुनने के लिए निर्देशों का पालन करें.
अलग-अलग ऐप्लिकेशन में किसी व्यक्ति के ऐक्सेस में बदलाव करने या ऐक्सेस हटाने के लिए:
Business Manager में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
जिस व्यक्ति के ऐक्सेस में बदलाव करना है उसके नाम के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.
वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसके लिए आपको उस व्यक्ति के ऐक्सेस में बदलाव करना है.
“कार्रवाई” कॉलम में, मैनेज करें पर क्लिक करें.
व्यक्ति के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करें या ऐक्सेस हटाएं.
पूरा हो गया पर क्लिक करें.
सलाह:
- आपके पास किसी व्यक्ति के लिए, कुछ ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस हटाने या ऐक्सेस में बदलाव करने, लेकिन कुछ ऐप्लिकेशन के लिए उसका ऐक्सेस बरकरार रखने का विकल्प है.
- कई ऐप्लिकेशन के लिए, लोगों के ऐक्सेस में बदलाव करने या उसे हटाने के लिए, आपको हर ऐप्लिकेशन के लिए इन चरणों को दोहराना होगा.
Business Manager से किसी व्यक्ति का ऐक्सेस हटाने के लिए:
Business Manager में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
जिस व्यक्ति का ऐक्सेस हटाना है उसके नाम के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.
सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं आइकॉन पर क्लिक करें और हटाएं को चुनें.
Business Manager की प्रोफ़ाइल मिटाना
ज़रूरी शर्तें
Business Manager की कोई प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए, ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
- प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति एक सुपर एडमिन होना चाहिए
- Business Manager में बनाई गई प्रोफ़ाइल, किसी Google खाते या Google Merchant Center खाते से लिंक नहीं है.
अपनी प्रोफ़ाइल मिटाना
अगर आपको अब अपनी Business Manager प्रोफ़ाइल की ज़रूरत नहीं है, तो उसे मिटाया जा सकता है. ऐसा करने से पहले, आपको प्रोफ़ाइल से जुड़े सभी Google ऐप्लिकेशन अनलिंक करने होंगे. इन ऐप्लिकेशन को अनलिंक करने के बाद, अगर अपनी प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाना है, तो यह तरीका अपनाएं:
Business Manager में, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.
प्रोफ़ाइल मिटाएं पर क्लिक करें.
अगर अगली स्क्रीन पर लाल रंग में गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी Business Manager प्रोफ़ाइल अब भी किसी Google ऐप्लिकेशन से लिंक है.
- Google ऐप्लिकेशन से लिंक हटाएं या
- Google ऐप्लिकेशन खाता मिटाएं.
अगली स्क्रीन पर, मिटाएं पर क्लिक करें.
क्या आपको अब भी मदद चाहिए?
अगर आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आपका कोई सवाल है, तो यह फ़ॉर्म भरें.