सुपर एडमिन के तौर पर अपना कारोबार मैनेज करना

यह लेख उन लोगों के लिए है जो Business Manager का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सुपर एडमिन के पास, इन्हें जोड़ने या हटाने का अधिकार होता है:

  • अन्य सुपर एडमिन
  • एडमिन और ऐसे अन्य लोग जिनके पास ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस है
  • Google के ऐप्लिकेशन और सेवाएं
  • Business Profile पर मौजूद स्टोर की प्रोफ़ाइलें

इस पेज पर मौजूद जानकारी


सुपर एडमिन के ऐक्सेस के बारे में जानकारी

जब किसी व्यक्ति को सुपर एडमिन के तौर पर ऐक्सेस मिलता है, तब उसे Business Manager से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए इनका ऐक्सेस भी आपने-आप मिल जाता है:

  • Google Merchant Center खाते का एडमिन.
  • Google Ads खाते का एडमिन.
  • Google Business Profile पर मौजूद स्टोर की प्रोफ़ाइल का मालिक.

Business Manager से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन और सेवाओं का ऐक्सेस रखने वाले लोग, अब भी Business Manager को ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, वे Business Manager से लिंक किए गए स्टोर और ऐप्लिकेशन देख सकते हैं. वे यह भी देख सकते हैं कि सुपर एडमिन के तौर पर किन लोगों को जोड़ा गया है. Business Manager से, सुपर एडमिन एक साथ कई ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस लोगों के साथ शेयर कर सकता है.

ऐप्लिकेशन में, सुपर एडमिन कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन और सेवाओं को देख सकते हैं. साथ ही, उन्हें जोड़ और मिटा सकते हैं. "कनेक्शन की स्थिति" से पता चलता है कि ऐप्लिकेशन लिंक हुआ है या नहीं.

अहम जानकारी: सुपर एडमिन के पास, कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन का टॉप-लेवल ऐक्सेस होता है. वे आपके कारोबार के लिए ऐप्लिकेशन, लोगों, और ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस को मैनेज कर सकते हैं.


Business Manager पर कारोबार से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन में लोगों के ऐक्सेस को मैनेज करना

अहम जानकारी: Business Manager से लिंक किए गए ऐप्लिकेशन के एडमिन और मालिक, अब भी ऐप्लिकेशन में लोगों के ऐक्सेस लेवल को मैनेज कर सकते हैं.

Business Manager, सुपर एडमिन को कारोबार से लिंक किए गए अलग-अलग ऐप्लिकेशन में लोगों को ऐक्सेस देने, उसमें बदलाव करने, और ऐक्सेस हटाने की अनुमति देता है. सुपर एडमिन, ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस सिर्फ़ तब मैनेज कर सकता है, जब वह इन ऐप्लिकेशन का एडमिन हो.

सुपर एडमिन जोड़ने के लिए:

Step 1 Business Manager में, लोग और ऐक्सेस इसके बाद, व्यक्ति को जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 2 सुपर एडमिन ऐक्सेस को चुनें.

Step 3 उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें.

Step 4 न्योता भेजें पर क्लिक करें.

किसी सुपर एडमिन का ऐक्सेस हटाने के लिए:

Step 1 Business Manager में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.

Step 2 जिस व्यक्ति का ऐक्सेस हटाना है उसके नाम के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.

Step 3 इसके बाद, उस व्यक्ति को हटाने के लिए, हटाएं आइकॉन  पर क्लिक करें.

Step 4 हटाएं को चुनें.

अलग-अलग ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देने के लिए:

Step 1 Business Manager में, लोग और ऐक्सेस इसके बाद, व्यक्ति को जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 2अलग-अलग ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस इसके बाद, आगे बढ़ें को चुनें.

Step 3वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसका ऐक्सेस आपको उस व्यक्ति को देना है.

Step 4“कार्रवाई” कॉलम में, मैनेज करें पर क्लिक करें.

Step 5हर ऐप्लिकेशन में, किसी व्यक्ति के ऐक्सेस लेवल को चुनने के लिए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: किसी व्यक्ति को कई ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस देने के लिए, आपको हर ऐप्लिकेशन के लिए इन चरणों को दोहराना होगा.

अलग-अलग ऐप्लिकेशन में किसी व्यक्ति के ऐक्सेस में बदलाव करने या ऐक्सेस हटाने के लिए:

Step 1 Business Manager में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.

Step 2जिस व्यक्ति के ऐक्सेस में बदलाव करना है उसके नाम के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.

Step 3वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसके लिए आपको उस व्यक्ति के ऐक्सेस में बदलाव करना है.

Step 4“कार्रवाई” कॉलम में, मैनेज करें पर क्लिक करें.

Step 5व्यक्ति के ऐक्सेस लेवल में बदलाव करें या ऐक्सेस हटाएं.

Step 5 पूरा हो गया पर क्लिक करें.

सलाह:

  • आपके पास किसी व्यक्ति के लिए, कुछ ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस हटाने या ऐक्सेस में बदलाव करने, लेकिन कुछ ऐप्लिकेशन के लिए उसका ऐक्सेस बरकरार रखने का विकल्प है.
  • कई ऐप्लिकेशन के लिए, लोगों के ऐक्सेस में बदलाव करने या उसे हटाने के लिए, आपको हर ऐप्लिकेशन के लिए इन चरणों को दोहराना होगा.

Business Manager से किसी व्यक्ति का ऐक्सेस हटाने के लिए:

Step 1 Business Manager में, लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.

Step 2जिस व्यक्ति का ऐक्सेस हटाना है उसके नाम के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.

Step 3सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं आइकॉन    पर क्लिक करें और हटाएं को चुनें.


Business Manager की प्रोफ़ाइल मिटाना

ज़रूरी शर्तें

Business Manager की कोई प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए, ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति एक सुपर एडमिन होना चाहिए
  • Business Manager में बनाई गई प्रोफ़ाइल, किसी Google खाते या Google Merchant Center खाते से लिंक नहीं है.

अपनी प्रोफ़ाइल मिटाना

अगर आपको अब अपनी Business Manager प्रोफ़ाइल की ज़रूरत नहीं है, तो उसे मिटाया जा सकता है. ऐसा करने से पहले, आपको प्रोफ़ाइल से जुड़े सभी Google ऐप्लिकेशन अनलिंक करने होंगे. इन ऐप्लिकेशन को अनलिंक करने के बाद, अगर अपनी प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए मिटाना है, तो यह तरीका अपनाएं:

Step 1 Business Manager में, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.

Step 2 प्रोफ़ाइल मिटाएं पर क्लिक करें.

Step 3अगर अगली स्क्रीन पर लाल रंग में गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी Business Manager प्रोफ़ाइल अब भी किसी Google ऐप्लिकेशन से लिंक है.

  • Google ऐप्लिकेशन से लिंक हटाएं या
  • Google ऐप्लिकेशन खाता मिटाएं.

Step 4अगली स्क्रीन पर, मिटाएं पर क्लिक करें.


क्या आपको अब भी मदद चाहिए?

अगर आपको अब भी कोई समस्या आ रही है या आपका कोई सवाल है, तो यह फ़ॉर्म भरें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16566099638980544141
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false