सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड [free_shipping_threshold]

मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड, ऑर्डर की कम से कम कीमत होती है. इस कीमत से ज़्यादा का ऑर्डर होने पर शिपिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता. जैसे, 10,000 रुपये से ज़्यादा के ऑर्डर पर मुफ़्त शिपिंग. इसके अलावा, 10,000 रुपये से कम के ऑर्डर पर शिपिंग [shipping] की सामान्य दर लागू होगी.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

This icon represents whether the sourced content is dependent where the product attribute is used यह निर्भर करता है

अगर ऑफ़र लेवल शिपिंग की जानकारी दिखाने के लिए शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है, तो मुफ़्त में शिपिंग करने के लिए तय की गई ऑर्डर की कम से कम कीमत के बारे में बताएं. इसके लिए, मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड [free_shipping_threshold] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: अगर ऑफ़र की मुफ़्त शिपिंग की शर्त पूरी होती है, तो आपके विज्ञापन पर “मुफ़्त शिपिंग” दिखेगा.

सब-एट्रिब्यूट

मुफ़्त शिपिंग के लिए शर्त और देश की जानकारी देने के लिए, मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड [free_shipping_threshold] एट्रिब्यूट, सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करता है.

इन सब-एट्रिब्यूट के बारे में यहां बताया गया है:

  • देश [country] (ज़रूरी है)
    वह देश जहां प्रॉडक्ट डिलीवर किया जा सकता है. ISO_3166-1 देश कोड सबमिट करें. जैसे: CH.
  • कीमत का थ्रेशोल्ड [price_threshold] (ज़रूरी है)
    इससे मुफ़्त शिपिंग के लिए तय की गई कम से कम कीमत के बारे में बताया जाता है. ऑर्डर की तय कीमत सबमिट करें. साथ ही, दशमलव वाली वैल्यू के लिए सेपरेटर [.] का इस्तेमाल करें. जैसे, 10,000.00 रुपये. कीमत की जानकारी देने के लिए कॉमा [,] का इस्तेमाल न करें.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. एट्रिब्यूट और उनकी वैल्यू सबमिट करने का तरीका जानें.

टाइप नंबर और मुद्रा (ISO 4217 इस्तेमाल करें)
दोहराया गया फ़ील्ड हर प्रॉडक्ट के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 25 बार [free_shipping_threshold] एट्रिब्यूट सबमिट करें
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV)

हेडर में मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड शामिल करें. साथ ही, देश और कीमत के थ्रेशोल्ड को कोलन ( : ) से अलग करें.

इस्तेमाल किए जा रहे सब-एट्रिब्यूट का नाम बताने पर, उन्हें किसी भी क्रम में सबमिट किया जा सकता है. हालांकि, अगर नाम दिए बिना सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की जाती हैं, तो हम मान लेंगे कि आपके एट्रिब्यूट की वैल्यू में, इस क्रम में सब-एट्रिब्यूट शामिल हैं:

  1. देश [country]
  2. कीमत का थ्रेशोल्ड [price_threshold]

नाम free_shipping_threshold (देश:postal_code)
यह वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती है US:100 USD

अगर आपको डिलीवरी की अलग-अलग जगहों के लिए मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड सबमिट करना है, तो मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड [free_shipping_threshold] एट्रिब्यूट को कई बार सबमिट करें.

नाम free_shipping_threshold
यह वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती है US:100 USD

नाम free_shipping_threshold
यह वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती है CA:90 CAD

एक्सएमएल (फ़ीड)

अगर आपको डिलीवरी की अलग-अलग जगहों पर मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड सबमिट करना है, तो मुफ़्त शिपिंग का थ्रेशोल्ड [free_shipping_threshold] एट्रिब्यूट को कई बार सबमिट करें. साथ ही, हर एट्रिब्यूट के सब-एट्रिब्यूट सबमिट करें.

<g:free_shipping_threshold>
<g:country>US</g:country>
<g:price_threshold>100 USD</g:price_threshold>
</g:free_shipping_threshold>
<g:free_shipping_threshold>
<g:country>CA</g:country>
<g:price_threshold>150 CAD</g:price_threshold>
</g:free_shipping_threshold>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.


सबसे सही तरीके

  • ऑर्डर की ऐसी कीमत सबमिट करें जिसे ISO 4217 के मुताबिक, टारगेट किए गए देश की मुद्रा में दिखाया जा सके. जैसे, 100.12 रुपये के बजाय, 101.00 रुपये सबमिट करें. अगर कीमत को टारगेट किए गए देश की मुद्रा में नहीं दिखाया जा सकता, तो हम इसे दिखाई जा सकने वाली सबसे करीबी कीमत के बराबर कर देंगे.
  • मुफ़्त शिपिंग के थ्रेशोल्ड की मुद्रा वही होनी चाहिए जो ऑफ़र के लिए तय की गई कीमत की थी.
  • हर उस देश के लिए मुफ़्त शिपिंग की अलग-अलग वैल्यू सबमिट करें जहां आपका प्रॉडक्ट शिप किया जाता है.
  • अलग-अलग जानकारी सबमिट न करें. उदाहरण के लिए, एक ही देश के लिए मुफ़्त शिपिंग के दो अलग-अलग थ्रेशोल्ड कॉन्फ़िगरेशन सबमिट न करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15008006571017181697
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false