सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

इन्वेंट्री की पुष्टि के बारे में जानकारी

ध्यान दें: अगर आपको स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने वाले पेज या किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी दिखाने की अनुमति मिली है, तो इन्वेंट्री की पुष्टि करना ज़रूरी नहीं है.

Google का, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाला प्रोग्राम आपके लोकल स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी की जांच करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वह जानकारी, आपके इन्वेंट्री डेटा में दी गई जानकारी से मेल खाती हो. इस प्रोग्राम से यह भी पक्का होता है कि स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में दी गई जानकारी कितनी सटीक है. इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

हर ऑनलाइन स्टोर के लिए इन्वेंट्री की पुष्टि की तय संख्या

प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने और इन्वेंट्री की संपर्क जानकारी की पुष्टि करने के बाद, इन्वेंट्री की पुष्टि से जुड़ी जांचों को शुरू किया जा सकता है. आपको इन्वेंट्री की पुष्टि कम से कम कितनी बार करनी है, यह आपके लैंडिंग पेज के अनुभव के आधार पर तय किया जाता है.

ध्यान दें: अगर किसी इन्वेंट्री की पुष्टि नहीं हो पाती, तो यहां इन्वेंट्री की पुष्टि के लिए दी गई कम से कम संख्या से ज़्यादा बार इन्वेंट्री की पुष्टि हो सकती है.

 

हर स्टोर के हिसाब से इन्वेंट्री की पुष्टि की संख्या

लैंडिंग पेज का अनुभव

एक से दो स्टोर

तीन से ज़्यादा स्टोर

Google पर होस्ट किए गए, स्टोर में जाकर खरीदे जाने वाले प्रॉडक्ट और उसकी कीमत की जानकारी

1 3

स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने वाले पेज

0 0

किसी खास स्टोर में मिलने वाले प्रॉडक्ट, स्टोर में उसकी उपलब्धता, और कीमत की जानकारी

0 0

इन्वेंट्री की पुष्टि करने की प्रोसेस

अगर आपने इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध किया है, तो Google इस बात की पुष्टि करने के लिए आपको ईमेल भेजेगा कि आपका खाता, इन्वेंट्री की पुष्टि करने के लिए तैयार है. इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाली प्रोसेस यह रही:

  • स्टोर की समीक्षा के लिए, अपने स्टोर के प्रतिनिधि के संपर्क और उसकी उपलब्धता की जानकारी सबमिट की जाती है. यह प्रतिनिधि, आपके स्टोर में काम करने वाला व्यक्ति, मार्केटिंग टीम का सदस्य या कोई इंटर्न हो सकता है.
  • एक तय तारीख पर, Google आपके स्टोर के प्रतिनिधि को एक सर्वे फ़ॉर्म का ईमेल भेजता है. इसमें आपके स्टोर के डेटा फ़ीड से बिना किसी क्रम में चुने गए 100 प्रॉडक्ट होते हैं. स्टोर का प्रतिनिधि इस सर्वे फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, स्टोर में मौजूद उन प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी जोड़ता है जिन्हें चुना गया है. यह फ़ॉर्म सभी ब्राउज़र पर काम करता है.
  • स्टोर के प्रतिनिधि को कुछ प्रॉडक्ट की फ़ोटो भी लेनी होंगी. इनमें प्रॉडक्ट का लेबल, शेल्फ़ पर लिखी कीमत या कीमत का टैग साफ़ तौर पर दिखना चाहिए.

स्टोर पर पहुंचने के बाद, पुष्टि करने की प्रक्रिया में करीब दो घंटे लगते हैं. सर्वे वाला फ़ॉर्म उसी कामकाजी दिन में पूरा हो जाना चाहिए जिस दिन आपको सर्वे वाला ईमेल मिला है. इन्वेंट्री की पुष्टि करने के बाद, नतीजों को ट्रांसफ़र करने के लिए सर्वे सबमिट करें.

Merchant Center खातों के लिए, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाले फ़ॉर्म में कॉन्सेप्ट की इमेज.Merchant Center खातों के लिए, इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाले फ़ॉर्म में आइटम की जानकारी वाले व्यू के कॉन्सेप्ट की इमेज.

इन्वेंट्री की फिर से पुष्टि करना

आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग लाइव हो जाने के बाद, Google को इन्वेंट्री की फिर से पुष्टि करने की ज़रूरत पड़ सकती है. इन जांचों से यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके स्थानीय प्रॉडक्ट में शामिल प्रॉडक्ट, कीमत, और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी अब भी सटीक हो. हमारा सुझाव है कि आप इन्वेंट्री डेटा में, कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता से जुड़े बदलावों को जितनी बार हो सके उतनी बार अपडेट करें. साथ ही, दिन में कम से कम एक बार इन्वेंट्री डेटा को रीफ़्रेश करें.

इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध करना

Google पर होस्ट किए गए, स्टोर में जाकर खरीदे जाने वाले प्रॉडक्ट और उसकी कीमत की जानकारी देने वाली सुविधा इस्तेमाल करते समय, आपसे इन्वेंट्री की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. प्रॉडक्ट और इन्वेंट्री डेटा सबमिट करने के बाद, आपसे इन्वेंट्री की पुष्टि करने के लिए किसी संपर्क का ईमेल पता देने के लिए कहा जाएगा.

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐड-ऑन को चुनें.

Step 2 'आपके ऐड-ऑन' को चुनें.

Step 3 “स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन” कार्ड या "मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग" कार्ड में, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर जाएं या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर जाएं पर क्लिक करें.

Step 4 जिस देश के लिए इन्वेंट्री की पुष्टि का अनुरोध करना है उसके बगल में मौजूद, सेटअप जारी रखें पर क्लिक करें.

Step 5 “अपने इन्वेंट्री डेटा की पुष्टि करें” को चुनें.

Step 5 संपर्क जानकारी के तौर पर किसी का नाम और ईमेल पता डालें. यह जानकारी ऐसे व्यक्ति की होनी चाहिए जो इन्वेंट्री की पुष्टि करवा सके. इस पुष्टि में शामिल व्यक्ति को अपने ईमेल पते की पुष्टि करने के लिए, Google से एक ईमेल मिलेगा.

Step 5 'स्टोर की इन्वेंट्री की पुष्टि के लिए अनुरोध करें' पर क्लिक करें.

ध्यान दें: स्टोर और इन्वेंट्री डेटा जोड़े जाने और संपर्क जानकारी के तौर पर नाम और ईमेल पता उपलब्ध कराने के 48 घंटों के अंदर ही, इन्वेंट्री की पुष्टि के लिए अनुरोध करें बटन चालू हो जाएगा.

इन्वेंट्री की पुष्टि की समीक्षा की स्थिति

उदाहरण वाले प्रॉडक्ट का यूआरएल देने के बाद, Google उसके लैंडिंग पेज की समीक्षा करेगा, ताकि यह पक्का किया जा सके वह सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है. समीक्षा की स्थिति देखने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐड-ऑन को चुनें.

Step 2 'आपके ऐड-ऑन' को चुनें.

Step 3 “स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन” कार्ड या "मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग" कार्ड में, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर जाएं या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर जाएं पर क्लिक करें.

Step 4 जिस देश के लिए समीक्षा की स्थिति देखनी है उसके नाम के बगल में, मुझे दिखाएं पर क्लिक करें.

Step 5 “अपने इन्वेंट्री डेटा की पुष्टि करें” को चुनें.

Step 5 सबसे नीचे समीक्षा की स्थिति देखें.

स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता बताने वाले पेजों की स्थिति इनमें से कोई एक हो सकती है:

  • पुष्टि हो चुकी है: किसी और कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है.
  • समीक्षा में है: अगर आपने इन्वेंट्री की जांच को अब तक शेड्यूल नहीं किया है, तो इन्वेंट्री की पुष्टि करने वाले व्यक्ति से Google से मिला ईमेल देखने के लिए कहिए. इस ईमेल में जांच शेड्यूल करने के लिए कहा जाता है. अगर आपने इन्वेंट्री की पुष्टि वाला फ़ॉर्म पहले ही सबमिट कर दिया है, तो इसका मतलब है कि हम उपलब्ध कराए गए डेटा की समीक्षा कर रहे हैं. इसमें सात कामकाजी दिन लग सकते हैं.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता: Google ने आपके दिए गए डेटा की समीक्षा की है. इसमें पता चला है कि आपके इन्वेंट्री डेटा और स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट के डेटा में अंतर है. इन्वेंट्री डेटा अपडेट होने के बाद, इन्वेंट्री की फिर से पुष्टि करने का अनुरोध किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4473380355040550031
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false