Merchant Center में प्रॉडक्ट की समीक्षाओं का डेटा सोर्स अपलोड करना

प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स की मदद से, Google पर खरीदारी करने वाले खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट की एक जगह पर इकट्ठा की गई सभी समीक्षाएं दिख सकती हैं. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खाते से, Merchant Center में प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स को अपलोड किया जा सकता है.

शुरू करने से पहले

प्रॉडक्ट रेटिंग में दिलचस्पी दिखाने वाले फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट रेटिंग कार्यक्रम के लिए साइन अप करें. साइन अप करने से पहले पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट की कम से कम 50 समीक्षाएं हों.

डेटा सोर्स की ज़रूरी शर्तें

  • प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाली ऐसी एक्सएमएल फ़ाइल का इस्तेमाल करें जिसकी पुष्टि हो चुकी हो. एक्सएमएल फ़ीड बनाने और एक्सएमएल फ़ीड की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • हर डेटा सोर्स का फ़ाइल साइज़ चार जीबी या इससे कम होना चाहिए. अगर साइज़ चार जीबी से ज़्यादा है, तो फ़ीड अपलोड करने से पहले उसकी अलग-अलग छोटी फ़ाइलें बना लें.
  • आपको समय-समय पर अपना डेटा सोर्स ज़रूर अपडेट करना चाहिए. अगर हो सके, तो महीने में कम से कम एक बार या उससे ज़्यादा बार पूरी समीक्षाओं का डेटा सोर्स भेजें.
  • बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले लोग, ज़रूरत के मुताबिक अलग-अलग एक्सएमएल फ़ाइलों को एक .zip फ़ाइल में कंप्रेस कर सकते हैं. .zip फ़ाइल में मौजूद हर फ़ाइल अपने-आप में एक पूरी और सही एक्सएमएल फ़ाइल होनी चाहिए. फ़ाइलों को सही तरह से प्रोसेस करने के लिए, 5,000 से ज़्यादा फ़ाइलें एक .zip फ़ाइल में कंप्रेस नहीं की जानी चाहिए. साथ ही, कंप्रेस की गई फ़ाइल का कुल साइज़ चार जीबी से कम होना चाहिए.

निर्देश

प्रॉडक्ट की समीक्षाओं का नया डेटा सोर्स अपलोड करना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में “Analytics” में जाकर, समीक्षाएं पर क्लिक करें.

Step 2 समीक्षाओं वाले पेज में, प्रॉडक्ट की समीक्षाएं टैब पर क्लिक करें.

Step 3 प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स पर क्लिक करें और फिर प्रॉडक्ट की समीक्षाएं जोड़ें को चुनें.

Step 4 फ़ाइल में मौजूद प्रॉडक्ट की समीक्षाएं जोड़ें. फ़ाइल अपलोड करने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है:

  • अपनी फ़ाइल का लिंक डालें.
    • हमारा सुझाव है कि इनपुट के तरीके के तौर पर, 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' को चुनें. 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' विकल्प चुनने पर, एक्सएमएल डेटा सोर्स को किसी यूआरएल पर होस्ट किया जाता है. साथ ही, यह तय किया जा सकता है कि Google को उसे कब फ़ेच करना चाहिए. आपकी फ़ाइल की जगह का यूआरएल "http://", "https://" या "sftp://" से शुरू होना चाहिए.
  • एसएफ़टीपी या Google Cloud Storage का इस्तेमाल करके फ़ाइल जोड़ें.
    • पासवर्ड बनाने और अपना एसएफ़टीपी खाता चालू करने के लिए, एसएफ़टीपी और Google Cloud Storage की जानकारी देखें पर क्लिक करें. अगर आपने Cloud Storage खाता नहीं जोड़ा है, तो उसे जोड़ें.
  • अपने कंप्यूटर से कोई फ़ाइल अपलोड करें.
ध्यान दें: फ़िलहाल, प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स के लिए, एपीआई का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Step 5 अपने चुने हुए तरीके के लिए, डेटा सोर्स के विकल्पों को कॉन्फ़िगर करें. अगर आपने 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' विकल्प चुना है, तो:

  • फ़ाइल का यूआरएल डालें.
  • “शेड्यूल में बदलाव करें” फ़ील्ड के बगल में पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'फ़्रीक्वेंसी और समय फ़ेच करें' को चुनें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  • अगर आपके यूआरएल को पासवर्ड से सुरक्षित किया गया है, तो अपने लॉगिन की जानकारी डालें.

Step 5 जारी रखें पर क्लिक करें.

डेटा सोर्स को प्रोसेस करने के नतीजों की समीक्षा करना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में “Analytics” में जाकर, समीक्षाएं पर क्लिक करें.

Step 2 समीक्षाओं वाले पेज में, प्रॉडक्ट की समीक्षाएं टैब पर क्लिक करें.

Step 3 प्रॉडक्ट की समीक्षा के डेटा सोर्स पर क्लिक करें.

Step 4 आपको जिन प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स की समीक्षा करनी है उनके नाम पर क्लिक करें.

Step 5 नतीजों की समीक्षा करें:

  • "नया अपडेट" टैब: इस टैब में, आपके डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट की अपडेट की गई कुल समीक्षाओं को देखा जा सकता है. साथ ही, इसमें उन प्रॉडक्ट की समीक्षाएं भी देखी जा सकती है जिनमें समस्याएं मिली हैं. प्रॉडक्ट की समस्याओं वाली लिस्ट की समीक्षा करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपके डेटा सोर्स में मौजूद कितने प्रॉडक्ट पर असर पड़ा है. इस लिस्ट में समस्या को ठीक करने से लिए, दस्तावेज़ के लिंक और उदाहरण भी शामिल होते हैं.
  • “आपका सेटअप” टैब: यहां आपको डेटा सोर्स की प्रोसेसिंग के लिए जानकारी मिलेगी. जैसे, फ़ाइल और सोर्स का नाम और ऐडवांस सेटिंग. अगर इनपुट के तरीके के तौर पर 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' को इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको शेड्यूल किए गए अपडेट, फ़ेच फ़ाइल का यूआरएल, और फ़ेच की गई फ़ाइल के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड (लागू होने पर) में बदलाव करने का विकल्प मिलेगा.
ध्यान दें: चाहे आप 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' विकल्प चुनें या फ़ीड को सीधे तौर पर अपलोड करने का विकल्प चुनें, आपको महीने में कम से कम एक बार डेटा सोर्स अपलोड करना होगा. इस प्रोग्राम में बने रहने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. पक्का करें कि आपने फ़ाइल का जो नाम डाला है उसमें सही एक्सटेंशन (ZIP फ़ाइल के लिए .zip और एक्सएमएल फ़ाइल के लिए .xml) दिया गया है. प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाने का तरीका जानें.

नया डेटा सोर्स रजिस्टर करने के बाद, यह "प्रॉडक्ट की समीक्षाओं के डेटा सोर्स" पेज में रजिस्टर किए गए डेटा सोर्स की सूची में दिखेगा.

ध्यान दें: किसी मौजूदा समीक्षा को मिटाने के लिए, उसे अपने अपलोड किए गए डेटा सोर्स से हटाएं. सबमिट की गई ऐसी पिछली समीक्षाएं हटा दी जाएंगी जिन्हें नए अपलोड में शामिल नहीं किया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15210097140643213286
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false