Google को प्रॉडक्ट की समीक्षाओं का डेटा भेजने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:
- अपने प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड को, सीधे तौर पर अपने Merchant Center खाते में अपलोड करें. अपने प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड को सही तरीके से फ़ॉर्मैट करने के बारे में जानने के लिए, फ़ीड की खास बातों वाला लेख पढ़ा जा सकता है.
- तीसरे पक्ष के किसी ऐसे समीक्षा एग्रीगेटर के साथ मिलकर काम करें जिसे अनुमति दी गई हो. इससे Google को सीधे तौर पर उनसे समीक्षाएं मिल सकेंगी. ऐसे एग्रीगेटर की सूची नीचे दी गई है.
- Google Customer Reviews की मदद से समीक्षाएं इकट्ठा करें.
प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाला डेटा सबमिट करने का तरीका तय करते समय, आपको फ़ीड सेट अप करने के बारे में अच्छी तरह पता होना चाहिए. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि फ़ीड मैनेज करने के लिए आपके पास कौनसे संसाधन उपलब्ध हैं. यहां दिए गए चार्ट में, अलग-अलग तरीकों के कुछ फ़ायदों और उनसे जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताया गया है.
फ़ायदे | चुनौतियां | |
Merchant Center | रेटिंग सबमिट करने की प्रोसेस को अलग से मैनेज करें | बिना मदद के, एक्सएमएल फ़ीड बनाना और सबमिट करना मुश्किल हो सकता है |
तीसरे पक्ष के समीक्षा एग्रीगेटर | तीसरे पक्ष के एग्रीगेटर, रेटिंग सबमिट करने की प्रोसेस को आपके लिए मैनेज करते हैं | इस सेवा के लिए शुल्क लिया जा सकता है |
Google Customer Reviews | यह बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध सेवा है. इससे, प्रॉडक्ट और स्टोर की समीक्षाएं इकट्ठा की जा सकती हैं | प्रॉडक्ट की ऐसी मौजूदा समीक्षाओं को इंपोर्ट नहीं किया जा सकता जिन्हें दूसरे सोर्स से इकट्ठा किया गया हो |
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले समीक्षा एग्रीगेटर की सूची यहां दी गई है. अगर आपको किसी समीक्षा एग्रीगेटर के साथ काम करना है, तो इस सूची में से उसका नाम चुनें:
ध्यान दें: प्रॉडक्ट रेटिंग प्रोग्राम हर उस देश में उपलब्ध है जहां Shopping की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि, हर एग्रीगेटर सभी देशों में काम नहीं करता. अपने एग्रीगेटर से संपर्क करके, पक्का करें कि वह उस देश में उपलब्ध हो जहां आपको उसकी सेवाएं चाहिए.
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एग्रीगेटर की सूची
- Annex Cloud
- Bazaarvoice
- eKomi
- Feedaty (Zoorate)
- Feefo
- Guaranteed Reviews Company
- Junip
- Kudobuzz
- Loox
- Okendo
- PowerReviews
- RA Reviews
- Reevo
- Reseller Ratings
- Revi.io
- Reviews.io
- Shopper Approved
- Shopping Satisfaction
- Stamped
- TargetBay
- TestFreaks
- Trusted Shops
- Trustpilot
- TurnTo
- Verified Reviews
- Yotpo
एग्रीगेटर आपसे शुल्क ले सकते हैं. Google इन शुल्कों को कंट्रोल या मॉडरेट नहीं करता है.
अगर आप एक समीक्षा एग्रीगेटर हैं और आपको प्रॉडक्ट रेटिंग के साथ Google का पार्टनर बनना है, तो इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी पाने के लिए, हमारा दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म भरें.