सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Product Studio की सेवा की अन्य शर्तें

Merchant Center Next के लेखों के लिए उपयोगकर्ता की पसंद का आइकॉन

Product Studio, एआई की मदद से काम करने वाले ऐसे टूल का सुइट है जिसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता. इसका इस्तेमाल करके, कम समय में कम संसाधनों की मदद से अच्छी क्वालिटी वाली प्रॉडक्ट इमेज बनाई जा सकती हैं और उनमें सुधार किया जा सकता है. इन टूल का इस्तेमाल सीन जनरेट करने, इमेज का रिज़ॉल्यूशन बढ़ाने, और बैकग्राउंड में बदलाव करने के लिए किया जा सकता है. सभी मार्केटिंग चैनलों पर नई इमेज दिखाने से, आपको ज़्यादा खरीदारों का ध्यान खींचने में मदद मिल सकती है.

Product Studio का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सेवा की ये शर्तें स्वीकार करनी होंगी:

  1. Google की सेवा की शर्तें
  2. जनरेटिव एआई की सेवा की अन्य शर्तें (“एआई की शर्तें”)
  3. Product Studio की सेवा की अन्य शर्तें (इनके बारे में जानकारी यहां दी गई है)

कृपया सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें. इन सभी दस्तावेज़ों को “शर्तें” कहा जाता है. इनसे यह तय होता है कि हमारी सेवाएं इस्तेमाल करते समय, आपकी हमसे क्या उम्मीदें हो सकती हैं और हमें आपसे क्या उम्मीदें हैं.

साथ ही, हमारी सलाह है कि आप हमारी निजता नीति पढ़ें.

निजता नीति से आपको अपनी जानकारी अपडेट करने, मैनेज करने, एक्सपोर्ट करने, और मिटाने का तरीका पता चलेगा.

पाबंदी वाला व्यवहार

एआई की शर्तों में बताई गई, इस्तेमाल की पाबंदियों के अलावा, आप ये काम न करने पर भी सहमत हैं:

(a) Product Studio का ऐक्सेस किसी भी तीसरे पक्ष के साथ शेयर करना. इसमें आपके प्रॉडक्ट के खरीदार भी शामिल हैं; या

(b) ऐसा कोई भी कॉन्टेंट, प्रॉम्प्ट या अन्य इनपुट सबमिट करना जिसमें:

(i) निजी या संवेदनशील जानकारी शामिल की गई हो (उदाहरण के लिए: नाम, फ़ोन नंबर, पते, ईमेल या जन्म की तारीख);

(ii) बेवजह वास्तविक हिंसा या खून-खराबा दिखाने वाली इमेज जनरेट की गई हो, किसी तीसरे पक्ष की स्टाइल कॉपी की गई हो, तीसरे पक्ष के ट्रेडमार्क या कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट जनरेट किया गया हो (उदाहरण के लिए: लोगो, प्रॉडक्ट या वर्ण) या किसी तीसरे पक्ष के बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का उल्लंघन किया गया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4886203238388684656
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false