सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

टॉप क्वालिटी स्टोर के बारे में जानकारी

Top Quality Store प्रोग्राम, उन कारोबारियों या कंपनियों की पहचान करता है जो अपने खरीदारों को खरीदारी का बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार कोशिश करते रहते हैं. इस लेख में आपको 'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज के फ़ायदों और इस बैज को पाने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी.


'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज होने के फ़ायदे

इस इलस्ट्रेशन में, टॉप क्वालिटी स्टोर प्रोग्राम के बारे में बताया गया है.

खरीदारों का भरोसा बढ़ता है

  • 'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज की मदद से खरीदार यह तय कर पाते हैं कि खरीदारी कहां से करनी है. यह उनके लिए एक सिग्नल की तरह काम करता है. इस बैज वाले किसी स्टोर से वे सबसे अच्छे नतीजों की उम्मीद रख सकते हैं.

कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी होती है

  • 'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज से, आपको ज़्यादा से ज़्यादा ऐसे खरीदारों से जुड़ने में मदद मिलती है जिनका आपके स्टोर पर खरीदारी करने को लेकर ज़्यादा भरोसा होता है.

नई सुविधाओं के रिलीज़ होने से पहले उन्हें इस्तेमाल करने का ऐक्सेस मिलता है

  • अगर आपको 'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज मिलता है, तो आपको Shopping Experience Scorecard प्रोग्राम की मदद से नई सुविधाओं और टूल के रिलीज़ होने से पहले उन्हें इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा.

'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज पाने का तरीका

इस इलस्ट्रेशन में, टॉप क्वालिटी स्टोर वाला बैज दिखाया गया है. यह बैज, उन चुनिंदा कारोबारियों या कंपनियों को दिया जाता है जो खरीदारों को बेहतरीन अनुभव देते हैं.

"टॉप क्वालिटी स्टोर" बैज, ऐसे चुनिंदा कारोबारियों या कंपनियों को दिया जाता है जो खरीदारों को लगातार बेहतरीन अनुभव देते हैं. यह बैज, Google पर दिखाया जाएगा. साथ ही, यह कुछ कारोबारियों या कंपनियों की वेबसाइटों पर दिख सकता है.

बैज पाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें तय करने के लिए, Google कई बातों को ध्यान में रखता है. जैसे, तेज़ शिपिंग, सामान लौटाने की पारदर्शी नीतियां, भरोसेमंद वेबसाइटें, और उपयोगकर्ताओं से मिली अच्छी समीक्षाएं.

कोई कारोबारी या कंपनी, 'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करती है या नहीं, इसके लिए Merchant Center पर Shopping Experience Scorecard पर जाकर देखा जा सकता है. ज़रूरी शर्तें पूरी न होने पर, स्कोरकार्ड में उस कारोबारी या कंपनी की रणनीति को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव शामिल किए गए होंगे. ये सुझाव, खास उस कारोबारी या कंपनी के हिसाब से बनाए गए होंगे.

अहम जानकारी: Google, किसी कारोबारी/कंपनी या उसके प्रॉडक्ट की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं देता. आपके किसी कारोबारी/कंपनी से असंतुष्ट होने पर, वह आपको कोई खरीदारी सुरक्षा भी नहीं देता.

Merchant Center पर अपनी स्थिति देखना

यह जानने के लिए कि आपके स्टोर को 'टॉप क्वालिटी स्टोर' बैज मिल सकता है या नहीं, Merchant Center में जाकर Shopping Experience Scorecard पर जाएं. Shopping experience scorecard के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1459864551724758765
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false