सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Shopify का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, शिपिंग की जानकारी सेट अप करना

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है
Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के बारे में जानना हो, तो यहां क्लिक करें.

Google पर प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, शिपिंग की जानकारी देना ज़रूरी होता है. इससे खरीदारों को ज़रूरी जानकारी मिल पाती है. जिस देश में आपके प्रॉडक्ट शिप किए जा रहे हैं उसके हिसाब से, आपको Google Merchant Center की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, शिपिंग के लिए तय की गई दरें सेट अप करनी पड़ सकती हैं.

इस लेख में शिपिंग की जानकारी सेट अप करने का तरीका बताया गया है. शिपिंग की प्रोसेस को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शिपिंग की जानकारी सेट अप करने के सबसे सही तरीके वाला लेख पढ़ें.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

  • खरीदारी के बिना कार्ट में सामान छोड़ने वालों की संख्या में गिरावट होती है: आम तौर पर, शिपिंग में लगने वाले समय और शुल्क को देखकर ही खरीदार, कार्ट में शामिल किए गए सामान को नहीं खरीदते हैं. खरीदारों को शिपिंग की सटीक और अप-टू-डेट जानकारी देकर, कार्ट में सामान छोड़ने वालों की संख्या को कम किया जा सकता है. साथ ही, कन्वर्ज़न रेट को बेहतर बनाया जा सकता है.
  • क्लिक मिलने की दरों (सीटीआर) में बढ़ोतरी होती है: ऑनलाइन खरीदारी करते समय खरीदार, शिपिंग की जानकारी को बहुत अहमियत देते हैं. शिपिंग की जानकारी को अप-टू-डेट रखने से, प्रॉडक्ट पर संभावित खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ सकती है और उस पर क्लिक भी ज़्यादा मिल सकते हैं. इससे आपका प्रॉडक्ट ऑनलाइन ज़्यादा खरीदारों को दिखेगा.
  • “टॉप क्वालिटी स्टोर” बैज के ज़रिए खरीदारों का भरोसा बढ़ता है: शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, खरीदारों का भरोसा बनाने और “टॉप क्वालिटी स्टोर” बैज पाने के लिए बहुत ज़रूरी होता है.
  • आपके प्रॉडक्ट पर ज़्यादा खरीदार दिलचस्पी दिखाते हैं और उनका आप पर भरोसा बढ़ता है: शिपिंग का आसान और भरोसेमंद अनुभव मिलने की वजह से, खरीदार आपके प्रॉडक्ट पर भरोसा करने लगते हैं और खरीदारी करने के लिए बार-बार आपकी साइट पर वापस आते हैं.

निर्देश

Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने पर, शिपिंग की जानकारी को सेट अप करने और सिंक करने के लिए, यहां दिए गए दो तरीकों में से किसी एक को अपनाया जा सकता है. Shopify खाते में शिपिंग की जानकारी सेट अप करने का पहला तरीका, Shopify इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोगों के लिए सुझाया जाता है. खास तौर पर, यह सुझाव उन लोगों के लिए है जो शिपिंग की सामान्य सेटिंग इस्तेमाल करते हैं.

पहला तरीका: Shopify में शिपिंग की जानकारी सेट अप करना

आपके पास शिपिंग की रणनीति सेट अप करने का विकल्प होता है. जैसे, शिपिंग का तरीका, स्थानीय डिलीवरी की सुविधा, और स्थानीय पिकअप का तरीका सेट अप करना. एक से ज़्यादा जगहों पर मौजूद कारोबार के लिए, हर शिपिंग प्रोफ़ाइल में जगह के हिसाब से शिपिंग के लिए तय की गई अलग-अलग दरें सेट की जा सकती हैं. इससे शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आपको खरीदारों को स्थानीय तरीके से प्रॉडक्ट पाने की सुविधा देनी है, तो पिकअप और स्थानीय डिलीवरी की सुविधा सेट अप करें.

Shopify में, शिपिंग और डिलीवरी की सुविधा को सेट अप और मैनेज करने का तरीका जानें.

यह देख लें कि Shopify में शिपिंग सेटअप करते समय दी गई आपकी जानकारी सही हो. इसके बाद, यह पुष्टि करें कि शिपिंग की सभी सेटिंग, आपके Merchant Center खाते से सिंक हो गई हों.

ध्यान दें: सिर्फ़ सामान्य शिपिंग प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करने पर, शिपिंग के लिए तय की गई दरों को Google Merchant Center में सिंक किया जा सकता है. कस्टम शिपिंग प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करने पर, ये दरें Google Merchant Center के साथ गलत तरीके से सिंक हो जाएंगी. इससे कोई गड़बड़ी भी हो सकती है. शिपिंग प्रोफ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शिपिंग के लिए तय की गई दरें सेट अप करना लेख पढ़ें.

अगर आपने किसी ऐसे देश के लिए शिपिंग ज़ोन सेट अप किया है जहां आपके प्रॉडक्ट शिप किए जाते हैं, तो आपके स्टोर से शिपिंग की सेटिंग अपने-आप इंपोर्ट हो जाएंगी.

शिपिंग की सेटिंग अपने Merchant Center खाते के साथ सिंक करने का तरीका

  1. Google & YouTube ऐप्लिकेशन में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. शिपिंग की सेटिंग के बगल में मौजूद, “प्रॉडक्ट फ़ीड की सेटिंग” सेक्शन में जाकर मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. “शिपिंग की सेटिंग मैनेज करें” पेज में मौजूद विकल्प, शिपिंग की जानकारी अपने-आप इंपोर्ट करने की अनुमति दें को चुनें.

स्टोर की शिपिंग की सेटिंग में कोई भी बदलाव किए जाने पर, ये बदलाव Google Merchant Center में फिर से अपने-आप इंपोर्ट हो जाते हैं.

शिपिंग के सबसे सही तरीके वाले लेख में, Shopify में मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.


दूसरा तरीका: Merchant Center में शिपिंग की जानकारी सेट अप करना

यह विकल्प, Shopify इस्तेमाल करने वाले उन लोगों के लिए सही है जो शिपिंग के लिए ऐडवांस या अपने हिसाब से बनाई गई सेटिंग इस्तेमाल करते हैं.

किसी खाते पर शिपिंग सेवाओं को मैन्युअल तरीके से कॉन्फ़िगर करने के लिए, Merchant Center में जाकर “शिपिंग की सेटिंग” का इस्तेमाल करें. हर प्रॉडक्ट की डिलीवरी में लगने वाला समय और शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क अलग-अलग सेट करने के लिए, शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. किसी खाते पर शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के लिए, शिपिंग सेवा कॉन्फ़िगर करना ज़रूरी है. इसके लिए, Merchant Center में जाएं या Shipping Settings API की मदद से, सेटिंग कॉन्फ़िगर करें. हर शिपिंग सेवा के लिए, कई तरह की सेटिंग को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. जैसे, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, डिलीवरी में लगने वाला समय, और त्योहार के लिए शिपिंग कटऑफ़ वाली सेटिंग.

Merchant Center में आपको बेहतर सेटिंग मिलती हैं. जैसे, ऑर्डर की सबसे कम वैल्यू, शिपिंग के लिए तय की गई दर की टेबल, शिपिंग के पेचीदा मामलों के लिए सबटेबल, कैरियर के हिसाब से तय की गई दरें, और तीसरे पक्ष के पार्टनर से अपना शिपिंग डेटा कनेक्ट करना.

शिपिंग की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: Merchant Center में शिपिंग के लिए सबमिट किया गया शुल्क, आपके Shopify स्टोर पर खरीदारों से लिए जाने वाले शुल्क से मेल खाना चाहिए. अगर दोनों जगहों पर समान शिपिंग शुल्क नहीं रखा जा सकता, तो Merchant Center में सबमिट किए जाने वाले शिपिंग शुल्क को बढ़ाकर दिखाएं. ध्यान रखें कि इन शुल्कों और डिलीवरी में लगने वाले समय को देखकर ही, खरीदार आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करने या न करने का फ़ैसला लेते हैं.

शिपिंग के सबसे सही तरीके वाले लेख से, Merchant Center में मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा सेट अप करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8886000599441096977
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false