सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

खरीदारी की अहम जानकारी के बारे में Chrome पर सूचना पाने की सुविधा से जुड़ी जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

खरीदारी की अहम जानकारी के बारे में Chrome पर सूचना पाने की सुविधा, खरीदारों का भरोसा बढ़ाने में मदद कर सकती है. इसके लिए, जब आपकी वेबसाइट पर किसी प्रॉडक्ट की कीमत, वेब पर मौजूद अन्य स्टोर में उसी प्रॉडक्ट की सामान्य कीमत के बराबर या उससे कम होती है, तब खरीदारों को इसकी सूचना दी जाती है.

ज़रूरी शर्तें

यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है. यह सुविधा, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी कारोबारियों या कंपनियों के लिए अपने-आप चालू हो जाती है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

खरीदारी की अहम जानकारी, Merchant Center में अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा से ली जाती है. ये सूचनाएं सिर्फ़ उन खरीदारों को दिखती हैं जो डेस्कटॉप पर Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं.

जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर खरीदारी करता है और किसी ऐसे प्रॉडक्ट पेज पर जाता है जहां खरीदारी की अहम जानकारी उपलब्ध है, तो उसे Chrome के पता बार की दाईं ओर 'खरीदारी की अहम जानकारी' बटन दिखेगा. वह इस बटन पर क्लिक करके खरीदारी की अहम जानकारी वाला पैनल खोल पाएगा. 

इस पैनल में यह जानकारी दिखेगी:

  • वेब पर मौजूद अलग-अलग स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट की सामान्य कीमत सीमा 
  • चार्ट के ज़रिए कीमत का इतिहास. इसमें पिछले 90 दिनों के दौरान प्रॉडक्ट की कीमत में हुए बदलावों की जानकारी होती है
  • 'सेव करें और ट्रैक करें' बटन: इसकी मदद से खरीदार, ईमेल सूचना पाने के लिए साइन अप कर सकते हैं. इससे किसी भी साइट पर प्रॉडक्ट की कीमत में गिरावट आने पर उन्हें इसकी जानकारी मिल पाएगी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14876922602973350532
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false