खरीदारी की अहम जानकारी के बारे में Chrome पर सूचना पाने की सुविधा, खरीदारों का भरोसा बढ़ाने में मदद कर सकती है. इसके लिए, जब आपकी वेबसाइट पर किसी प्रॉडक्ट की कीमत, वेब पर मौजूद अन्य स्टोर में उसी प्रॉडक्ट की सामान्य कीमत के बराबर या उससे कम होती है, तब खरीदारों को इसकी सूचना दी जाती है.
ज़रूरी शर्तें
यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है. यह सुविधा, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी कारोबारियों या कंपनियों के लिए अपने-आप चालू हो जाती है.
यह सुविधा कैसे काम करती है
खरीदारी की अहम जानकारी, Merchant Center में अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा से ली जाती है. ये सूचनाएं सिर्फ़ उन खरीदारों को दिखती हैं जो डेस्कटॉप पर Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं.
जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर खरीदारी करता है और किसी ऐसे प्रॉडक्ट पेज पर जाता है जहां खरीदारी की अहम जानकारी उपलब्ध है, तो उसे Chrome के पता बार की दाईं ओर 'खरीदारी की अहम जानकारी' बटन दिखेगा. वह इस बटन पर क्लिक करके खरीदारी की अहम जानकारी वाला पैनल खोल पाएगा.
इस पैनल में यह जानकारी दिखेगी:
- वेब पर मौजूद अलग-अलग स्टोर के हिसाब से प्रॉडक्ट की सामान्य कीमत सीमा
- चार्ट के ज़रिए कीमत का इतिहास. इसमें पिछले 90 दिनों के दौरान प्रॉडक्ट की कीमत में हुए बदलावों की जानकारी होती है
- 'सेव करें और ट्रैक करें' बटन: इसकी मदद से खरीदार, ईमेल सूचना पाने के लिए साइन अप कर सकते हैं. इससे किसी भी साइट पर प्रॉडक्ट की कीमत में गिरावट आने पर उन्हें इसकी जानकारी मिल पाएगी