सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

एपीआई कॉल की मदद से, एपीआई की गड़बड़ियां डीबग करना

Merchant Center Next के लेखों के लिए उपयोगकर्ता की पसंद का आइकॉन

अगर आपको Merchant Center के क्लासिक वर्शन में, एपीआई कॉल की मदद से एपीआई की गड़बड़ियों को डीबग करने के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

Merchant Center में मौजूद 'एपीआई कॉल' टैब, Content API for Shopping के किसी भी अनुरोध की स्थिति को दिखाता है.

'एपीआई कॉल' टैब की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • एक तय समयावधि के दौरान, पूरे होने और पूरे न हो पाने वाले सभी एपीआई अनुरोध देखना
  • एपीआई की हर सेवा और तरीके के हिसाब से, पूरे होने और पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों की संख्या का पता लगाना
  • पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों के उदाहरण देखना

इस पेज पर, आपको एपीआई अनुरोधों की गड़बड़ियों का पता लगाने के लिए, 'एपीआई कॉल' टैब को ऐक्सेस करने का तरीका बताया जाएगा. गड़बड़ियों को ठीक करने के बाद, आपके पास एपीआई अनुरोधों को फिर से सबमिट करने का विकल्प होगा.

ध्यान दें: एपीआई कॉल स्क्रीन की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध नहीं होती है. इसे उपलब्ध कराने के लिए, “एपीआई कॉल” को ऐड-ऑन के तौर पर चालू करें. इस ऐड-ऑन को किसी भी Merchant Center Next खाते में चालू किया जा सकता है. हालांकि, यह सिर्फ़ तब मददगार हो सकता है, जब आप एपीआई उपयोगकर्ता हों. अगर आप एपीआई उपयोगकर्ता नहीं हैं, तो आपको कोई डेटा नहीं दिखेगा. Merchant Center में ऐड-ऑन चालू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

एपीआई अनुरोधों की समीक्षा करना

'एपीआई कॉल' टैब के दो मुख्य हिस्से ये हैं:

  • समयावधि वाला ऐसा ग्राफ़ जो एक तय समयावधि के दौरान, पूरे होने और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोधों की संख्या दिखाता है
  • ऐसी टेबल जिसमें कुल एपीआई अनुरोधों की संख्या और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोधों की संख्या दिखती है
ध्यान दें: ग्राफ़ पर दिए गए टाइमस्टैंप, आपके खाते की सेटिंग में बताए गए टाइम ज़ोन पर आधारित होते हैं.

एपीआई अनुरोधों की समीक्षा करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, एपीआई कॉल चुनें.
  2. समयावधि बताने के लिए, “समयावधि” फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
  3. आपको एपीआई सेवा के जिस अनुरोध की समीक्षा करनी है उसके बारे में बताने के लिए पेज के सबसे ऊपर मौजूद फ़िल्टर बार का इस्तेमाल करें. जैसे, “insert” तरीके वाले प्रॉडक्ट. एपीआई सेवा के किसी खास अनुरोध को दिखाने के लिए, टेबल और टाइमलाइन दोनों को अपडेट किया जाता है.

पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोध देखना

जब टेबल में, आपके चुने गए डेटा रेंज के लिए नतीजे दिखाए जाते हैं, तब लिस्ट में दी गई सेवाओं और तरीकों को ब्राउज़ किया जा सकता है. इससे एपीआई अनुरोधों के पूरे न हो पाने की वजहों का पता तुरंत लगाया जा सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, गड़बड़ियों को सेवा के नाम के हिसाब से लिस्ट में रखा जाता है. हालांकि, कॉलम हेडर चुनकर, क्रम से लगाने का तरीका बदला जा सकता है.

पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों को देखने के लिए:

  1. “गड़बड़ियां / ऐसे एपीआई कॉल जिन पर इस समस्या का असर हुआ है” उदाहरण में गड़बड़ी देखें. गड़बड़ी के मैसेज की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
  2. अपने एपीआई अनुरोधों को ठीक करने के लिए, गड़बड़ी के मैसेज को दिशा-निर्देशों के तौर पर इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12317011929037922277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false