Content API for Shopping और Merchant API की मदद से, सीधे Merchant Center से इंटरैक्ट किया जा सकता है. इससे Merchant Center के बड़े या कॉम्प्लेक्स खातों को मैनेज करना काफ़ी आसान हो जाता है. ये दोनों, खाते के कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर, प्रॉडक्ट डेटा मैनेजमेंट, अहम जानकारी, और अन्य सुविधाओं को प्रोग्राम के हिसाब से ऐक्सेस करने की सुविधा देते हैं. इससे Google पर ऑर्गैनिक और शॉपिंग विज्ञापनों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, ये Merchant Center प्लैटफ़ॉर्म के इंटरफ़ेस के साथ काम करते हैं.
एपीआई की गड़बड़ियां डीबग करना
आपके एपीआई अनुरोधों में गड़बड़ियों की वजह से, हो सकता है कि आपका स्टोर ऑनलाइन खरीदारों को न दिखे. एपीआई अनुरोधों में मौजूद गड़बड़ियों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए, “एपीआई डाइग्नोस्टिक्स" टैब का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
- एक तय समयावधि के दौरान, पूरे होने और पूरे न हो पाने वाले सभी एपीआई अनुरोध देखना
- एपीआई की हर सेवा और तरीके के हिसाब से, पूरे होने और पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों की संख्या का पता लगाना
- पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों के उदाहरण देखना
API (एपीआई) निदान
आपके एपीआई अनुरोधों में गड़बड़ियों की वजह से, हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट Google पर न दिखें. इन गड़बड़ियों की समीक्षा करने के लिए, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें:
- अपने Merchant Center खाते में, "सेटिंग और टूल" आइकॉन
पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन में, एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब पर क्लिक करें.
- यहां से, अपने एपीआई अनुरोधों की गड़बड़ियों को मॉनिटर किया जा सकता है, उनका पता लगाया जा सकता है, और उन्हें ठीक किया जा सकता है. यह भी पता लगाया जा सकता है कि एपीआई के सभी वर्शन में किन तरीकों की वजह से गंभीर गड़बड़ियां होती हैं.
एपीआई अनुरोधों की समीक्षा करना
एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब के दो मुख्य हिस्से हैं:
- समयावधि वाला ऐसा ग्राफ़ जो एक तय समयावधि के दौरान, पूरे होने और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोधों की संख्या दिखाता है
- ऐसी टेबल जिसमें कुल एपीआई अनुरोधों की संख्या और पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोधों की संख्या दिखती है
एपीआई अनुरोधों की समीक्षा करने के लिए:
- अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, एपीआई डाइग्नोस्टिक्स को चुनें.
- समयावधि बताने के लिए, "समयावधि" फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
- आपको एपीआई सेवा के जिस अनुरोध की समीक्षा करनी है उसके बारे में बताने के लिए पेज के सबसे ऊपर मौजूद फ़िल्टर बार का इस्तेमाल करें. जैसे, “insert” तरीके वाले प्रॉडक्ट. एपीआई सेवा के किसी खास अनुरोध को दिखाने के लिए, टेबल और टाइमलाइन दोनों को अपडेट किया जाता है.
पूरे न हो पाने वाले एपीआई अनुरोध देखना
जब टेबल में, आपके चुने गए डेटा रेंज के लिए नतीजे दिखाए जाते हैं, तब लिस्ट में दी गई सेवाओं और तरीकों को ब्राउज़ किया जा सकता है. इससे एपीआई अनुरोधों के पूरे न हो पाने की वजहों का पता तुरंत लगाया जा सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, गड़बड़ियों को सेवा के नाम के हिसाब से लिस्ट में रखा जाता है. हालांकि, कॉलम हेडर चुनकर, क्रम से लगाने का तरीका बदला जा सकता है.
पूरे न हो पाने वाले अनुरोधों को देखने के लिए:
- 'गड़बड़ियां/एपीआई डाइग्नोस्टिक्स के उदाहरण पर असर' में गड़बड़ी देखें. गड़बड़ी के मैसेज की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
- अपने एपीआई अनुरोधों को ठीक करने के लिए, गड़बड़ी के मैसेज को दिशा-निर्देशों के तौर पर इस्तेमाल करें.
Need more support?
To get help integrating directly with Content API for shopping, please complete this form.