सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मेल खाने वाला आईडी [webitemid]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

मेल खाने वाला आईडी [webitemid] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल इन मामलों में करें:

  • जब दो प्राइमरी फ़ीड के बीच किसी प्रॉडक्ट का मिलान करना हो. पहला फ़ीड, सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के डेस्टिनेशन वाला होगा और दूसरा सिर्फ़ शॉपिंग विज्ञापनों के डेस्टिनेशन वाला होगा.
  • जब स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड में मौजूद किसी प्रॉडक्ट का मिलान, प्राइमरी प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट से करना हो.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है.

हमारा सुझाव है कि मेल खाने वाला आईडी [webitemid] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल तब करें, जब ऑनलाइन और स्थानीय प्रॉडक्ट के तौर पर बेचने के लिए, सभी सामान के अलग-अलग आईडी/SKU मौजूद हों.


फ़ॉर्मैट

टाइप टेक्स्ट (स्ट्रिंग)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड WB1011
एक्सएमएल फ़ीड <g:webitemid>WB1011</g:webitemid>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करने का तरीका जानना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.


ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • मेल खाने वाला आईडी [webitemid] एट्रिब्यूट की ऐसी वैल्यू सबमिट करें जो आपके ऑनलाइन प्रॉडक्ट आईडी से मेल खाती हो. अगर पहले से ऐसी कोई वैल्यू मौजूद है, तो यह आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद वैरिएंट के आईडी से हमेशा मेल खानी चाहिए.
ध्यान दें: 'मेल खाने वाला आईडी' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल सिर्फ़ मिलान करने के लिए किया जाता है. इसलिए, हो सकता है कि अलग-अलग सामान के लिए, मेल खाने वाला आईडी एक ही हो. ऐसा तब होता है, जब अलग-अलग सामान आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद एक ही सामान से मैप होते हैं.
  • शुरुआत और आखिर वाली खाली सफ़ेद जगहों और नई लाइन शुरू करने के चिह्नों (0x0D) को हटाएं.
    • नई लाइन शुरू करने के चिह्न (0x0D) के हर क्रम और खाली सफ़ेद जगह वाले वर्णों (खाली सफ़ेद जगह वाले यूनिकोड वर्ण) को एक खाली सफ़ेद जगह (0x20) से बदलें.
  • इन वर्णों को छोड़कर, सिर्फ़ मान्य यूनिकोड वर्णों का इस्तेमाल किया जाता है:
    • कंट्रोल वर्ण (नई लाइन शुरू करने के चिह्न 0x0D को छोड़कर)
    • फ़ंक्शन वाले वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट. खास तौर पर, 0x10FFFF से बड़ा कोई भी कोड पॉइंट

किसी प्रॉडक्ट को सबमिट करने के बाद, मेल खाने वाला आईडी [webitemid] एट्रिब्यूट की वैल्यू को नहीं बदला जा सकता. भले ही, आपने अपना डेटा फ़ीड अपडेट कर लिया हो. इस आईडी को बाद में किसी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6257728243228256794
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false