सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

टाइमस्टैंप [timestamp]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

किसी खास टाइम ज़ोन में बिक्री के टाइमस्टैंप की जानकारी देने के लिए, टाइमस्टैंप [timestamp] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required local feeds partnership program के लिए ज़रूरी है.


फ़ॉर्मैट

टाइप स्ट्रिंग
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड 2016-05-09T14:08:45+00:00
एक्सएमएल फ़ीड <g:timestamp>2016-05-09T14:08:45+00:00</g:timestamp>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करने का तरीका जानना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.


ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • इंटरनैशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ) 8601 मानक के मुताबिक, किसी खास टाइम ज़ोन में बिक्री का टाइमस्टैंप उपलब्ध कराएं.
  • टाइमस्टैंप [timestamp] एट्रिब्यूट की वैल्यू फ़ॉर्मैट करें. इसके लिए, सही फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें:
    • yyyy-mm-ddThh:mm:ss+टाइम ज़ोन.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4070909279573870048
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false