सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्टोर का पता [store_address]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अपने स्टोर के डाक पते की जानकारी देने के लिए, स्टोर का पता [store_address] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है.


फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने का समय और तरीका जानें.

टाइप स्ट्रिंग
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड 1600 Amphitheatre Pkwy, Mountain View, CA 94043
एक्सएमएल फ़ीड <g:store_address>1600 Amphitheatre Pkwy, Mountain View, CA 94043</g:store_address>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करने का तरीका जानना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.


ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • मान्य डाक पता सबमिट करें.
  • यूनिकोड वर्णों का इस्तेमाल करें (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII).
  • अमान्य यूनिकोड वर्ण सबमिट न करें. ये वर्ण आम तौर पर आपकी फ़ाइल को कोड में बदलते समय जोड़े जाते हैं. इनसे बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें. यहां अमान्य यूनिकोड वर्णों के उदाहरण दिए गए हैं:
    • कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए, U+200D)
    • फ़ंक्शन वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • ऐसे कोड पॉइंट जिन्हें असाइन नहीं किया गया है
  • कोड में बदलते समय होने वाली समस्याओं से बचने के लिए, फ़ाइलों को कंप्रेस किए गए फ़ॉर्मैट में सबमिट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10014469629521155570
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false