सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

वर्चुअल तौर पर कपड़े आज़माने की सुविधा के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

वर्चुअल तौर पर कपड़े आज़माने की सुविधा वाले नए Google टूल की मदद से, अलग-अलग लोगों की शारीरिक बनावट और साइज़ के आधार पर यह देखा जा सकता है कि उन पर कपड़े असल में कैसे दिखेंगे. इस सुविधा में लोग अपने साइज़ के हिसाब से, 40 में से किसी मॉडल को चुन सकते हैं. इन मॉडल का साइज़ XXS से लेकर XXXL तक होता है. मॉडल चुनने के बाद, Google सटीक तरीके से यह दिखा सकता है कि कोई कपड़ा किसी साइज़ के व्यक्ति पर कितना ढीला होगा, टाइट होगा या खिंचेगा. इसमें कपड़े की सिलवटें और परछाइयां भी दिखाई जाएंगी. Google इस सुविधा के ज़रिए, लोगों को यह देखने में मदद करेगा कि कोई कपड़ा उनके साइज़ के मॉडल पर कैसा दिखेगा. इससे लोगों को कपड़े के बारे में बेहतर तरीके से पता चल पाएगा. इस तरह, वे खरीदे जा रहे कपड़े पर ज़्यादा भरोसा कर पाएंगे और ब्रैंड को कपड़े वापस लौटाने वालों की संख्या में गिरावट आएगी.

This animation demonstrates how the virtual try-on tool is used for apparel.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


ज़रूरी शर्तें

शॉपिंग फ़ीड सबमिट करने वाले और अच्छी क्वालिटी में प्रॉडक्ट की इमेज दिखाने वाले सभी ब्रैंड को, वर्चुअल तौर पर कपड़े आज़माने की सुविधा में अपने-आप शामिल कर लिया जाता है. पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट की इमेज इन ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हों:

  • कम से कम 512 x 512 पिक्सल वाली हाई रिज़ॉल्यूशन इमेज जोड़ी गई हो. हालांकि, बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन के लिए आम तौर पर इमेज 1024 या इससे ज़्यादा पिक्सल वाली होनी चाहिए.
  • इमेज में किसी मॉडल या पुतले पर एक कपड़ा पहनाया गया हो और वह सामान्य पोज़ में सामने की तरफ़ देख रहा हो.

इमेज लेने के लिए सबसे सही तरीके

अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए, वर्चुअल तौर पर कपड़े आज़माने की सुविधा चालू करनी है, तो प्रॉडक्ट की इमेज लेने के लिए ये सबसे सही तरीके अपनाएं:

  • इमेज में, लिस्ट किया गया कपड़ा ही दिखाया जाना चाहिए
  • इमेज में कपड़ा पूरी तरह से दिखना चाहिए
  • कपड़ा किसी मॉडल या पुतले पर पहनाया हुआ होना चाहिए, न कि सिर्फ़ कहीं पर फैलाकर रखा हुआ होना चाहिए
  • मॉडल का चेहरा सामने की तरफ़ और बाहें नीचे की तरफ़ होनी चाहिए
  • कपड़े की बारीकियां, मॉडल के हाथों, हैंडबैग या ऐक्सेसरी से छिपी हुई नहीं होनी चाहिए

टॉप की इमेज लेने के लिए सही तरीके:

  • आस्तीन खुली हुई होनी चाहिए
  • हुडी की टोपी पहनी हुई नहीं होनी चाहिए
  • ज़िपर की चेन बंद होनी चाहिए
  • टॉप को पेंट के अंदर नहीं रखना चाहिए

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मुझे Search पर अपने ब्रैंड के लिए यह सुविधा न दिखे, तो मैं क्या करूं?

Google इस सुविधा में ज़्यादा से ज़्यादा कारोबारियों को शामिल करने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसलिए, समय के साथ यह सुविधा कई और ब्रैंड के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, खोज नतीजों के पेज पर इस सुविधा के तहत ज़्यादा से ज़्यादा और अलग-अलग तरह के कपड़े दिखाए जा सकेंगे.

अगर मेरे ब्रैंड के कपड़े XXS - XXXL वाले साइज़ सिस्टम में नहीं बेचे जाते हैं, तो क्या मुझे यह सुविधा मिलेगी?

Google, मॉडल के साइज़ की सिर्फ़ वही रेंज दिखाएगा जो हर तरह के ब्रैंड की इन्वेंट्री और प्रोडक्शन के हिसाब से सही होगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16910596347840586688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false