Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट का डेटा जोड़ने पर, एक डेटा सोर्स बन जाता है. डेटा जोड़ने के लिए एक या इससे ज़्यादा डेटा सोर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने हर डेटा सोर्स के लिए, डेटा अपलोड करने के एक ही तरीके या अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- डेटा सोर्स टैब को कैसे ढूंढें
- यह जानना कि डेटा सोर्स टैब में कौन-कौनसी जानकारी मौजूद होती है
- प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप जोड़ने वाली सुविधा
- किसी प्रॉडक्ट डेटा सोर्स या फ़ीड के लेबल को हटाना
डेटा सोर्स टैब को कैसे ढूंढें
डेटा सोर्स टैब पर जाने के दो तरीके हैं:
पहला तरीका: Merchant Center में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग वाले आइकॉन में जाकर, “डेटा सोर्स” को चुनें.
दूसरा तरीका: बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, “प्रॉडक्ट” को चुनें. इसके बाद, “सभी प्रॉडक्ट” टैब पर जाकर, डेटा सोर्स देखें को चुनें.
यह जानना कि डेटा सोर्स टैब में कौन-कौनसी जानकारी मौजूद होती है
“सोर्स” कॉलम में डेटा अपलोड करने का वह तरीका दिखता है जो हर डेटा सोर्स के लिए इस्तेमाल किया गया है.
Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
“अपडेट करें” बटन का इस्तेमाल करके, किसी डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट की जानकारी को मैन्युअल तरीके से रीफ़्रेश किया जा सकता है.
अगर एक ही प्रॉडक्ट के डेटा को अलग-अलग डेटा सोर्स से अपलोड किया जाता है, तो उस प्रॉडक्ट को हाल ही में अपडेट किए गए डेटा सोर्स का हिस्सा माना जाएगा.
उदाहरण
- पहला टाइमस्टैंप
- मान लें कि प्रॉडक्ट A और B को स्प्रेडशीट पर आधारित डेटा सोर्स X के ज़रिए अपलोड किया गया है.
- प्रॉडक्ट A और B के हाल ही के अपडेट, डेटा सोर्स X के ज़रिए होते हैं. इसलिए, दोनों प्रॉडक्ट को डेटा सोर्स X का हिस्सा माना जाएगा.
- दूसरा टाइमस्टैंप
- अब प्रॉडक्ट A को स्प्रेडशीट पर आधारित डेटा सोर्स (डेटा सोर्स Y) के ज़रिए अपलोड किया जाता है.
- प्रॉडक्ट A का हाल ही का अपडेट, डेटा सोर्स Y के ज़रिए होता है. इसलिए, प्रॉडक्ट A को अब डेटा सोर्स Y का हिस्सा माना जाएगा.
- तीसरा टाइमस्टैंप
- प्रॉडक्ट A और प्रॉडक्ट B को डेटा सोर्स X स्प्रेडशीट से हटा दिया जाता है.
- चौथा टाइमस्टैंप
- डेटा सोर्स X को रीफ़्रेश किया जाता है.
- प्रॉडक्ट B को Merchant Center से मिटा दिया गया है, क्योंकि यह अब डेटा सोर्स (डेटा सोर्स X) के हाल ही में अपलोड किए गए डेटा में मौजूद नहीं है.
- हालांकि, Merchant Center में प्रॉडक्ट A मौजूद है, क्योंकि डेटा सोर्स Y के पास इसका मालिकाना हक है.
प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप जोड़ने वाली सुविधा
Merchant Center Next में, ऑनलाइन स्टोर से प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप जोड़ने वाली सुविधा चालू करने के दो तरीके हैं. Merchant Center में आपको दिखने वाला तरीका, कई बातों पर निर्भर करता है. Merchant Center में आपके लिए उपलब्ध तरीका बदला नहीं जा सकता.
ऑनलाइन स्टोर से अपने-आप प्रॉडक्ट डेटा जुड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
पहला तरीका
अगर आपके Merchant Center खाते के लिए, प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप जुड़ने का पहला तरीका उपलब्ध है, तो डेटा सोर्स टैब इन दो सेक्शन में बंट जाएगा:
- "आपने उपलब्ध कराया है" सेक्शन में वे डेटा सोर्स दिखते हैं जिन्हें आपने Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के लिए बनाया है.
- "Google को मिला" सेक्शन में उन अन्य प्रॉडक्ट की जानकारी मिलती है जो Google को आपके ऑनलाइन स्टोर से मिले हैं.
दूसरा तरीका
अगर आपके Merchant Center खाते के लिए, प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप जुड़ने का दूसरा तरीका उपलब्ध है, तो 'डेटा सोर्स' टैब के "सोर्स" कॉलम में "वेबसाइट क्रॉल" के साथ डेटा सोर्स दिखेंगे.
Merchant Center के अलग-अलग वर्शन में प्रॉडक्ट की संख्या में अंतर
Merchant Center का क्लासिक वर्शन बनाम Merchant Center Next:
Merchant Center के क्लासिक वर्शन में अलग-अलग डेस्टिनेशन और टारगेट किए गए देशों के लिए, प्रॉडक्ट की अलग-अलग गिनती की जाती है. वहीं, Merchant Center Next में सभी प्रॉडक्ट को एक साथ रखा जाता है.
Merchant Center Next और Shopping Content API:
Merchant Center Next और Shopping Content API (SCAPI) में प्रॉडक्ट की गिनती अलग-अलग तरीके से की जाती है. Merchant Center Next में हर प्रॉडक्ट को सिर्फ़ एक बार गिना जाता है. वहीं, अगर प्रॉडक्ट को कई देशों में बेचा जाता हो, तो SCAPI में उस प्रॉडक्ट की गिनती एक से ज़्यादा बार की जाती है. इसलिए, अगर आपको Merchant Center Next और SCAPI के बीच प्रॉडक्ट की संख्या की तुलना करनी हो, तो इस बात का ध्यान रखें.
किसी प्रॉडक्ट डेटा सोर्स या फ़ीड के लेबल को हटाना
अपने Merchant Center खाते से प्रॉडक्ट डेटा हटाने या मिटाने के बाद, आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर उसका असर दिखने में एक घंटा लग सकता है. अगर आपने मिटाए गए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लिए 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' सुविधा को चालू किया था, तो डेटा फ़ेच नहीं होगा. इसके लिए, आपको फिर से प्रॉडक्ट डेटा सोर्स तैयार करना होगा.
प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को हटाना
- अपने Merchant Center खाते में जाकर, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स पर क्लिक करें.
- “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर, उस प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को चुनें जिसे हटाना है.
- “कार्रवाइयां” कॉलम में जाकर, तीन बिंदु वाले मेन्यू आइकॉन पर क्लिक करें.
- सोर्स मिटाएं पर क्लिक करें.
- दिख रहे पॉप-अप में, हटाएं पर क्लिक करें.
इस डेटा सोर्स में मौजूद प्रॉडक्ट, अब Shopping के प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध नहीं होंगे.
किसी पुराने प्रॉडक्ट डेटा सोर्स की जगह ऐसा नया प्रॉडक्ट डेटा सोर्स इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें पहले जैसा प्रॉडक्ट डेटा मौजूद हो. ऐसे में, आपको पुराना प्रॉडक्ट डेटा सोर्स हटाने से पहले नया प्रॉडक्ट डेटा सोर्स अपलोड करना होगा. इससे आइटम आईडी और उनसे जुड़े इतिहास को नए प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में ट्रांसफ़र किया जा सकेगा.
अगर आपको प्रॉडक्ट डेटा से किसी खास प्रॉडक्ट को हटाना है, तो 'लिस्ट' सेक्शन पर जाएं.
डेटा सोर्स के लेबल
पहले प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के एक से ज़्यादा लेबल और उसमें भाषा के अलग-अलग कॉम्बिनेशन (“डेटा-टारगेट”) हो सकते थे. हालांकि, अब किसी प्रॉडक्ट डेटा सोर्स के लिए सिर्फ़ एक डेटा टारगेट इस्तेमाल किया जा सकेगा. जिन प्रॉडक्ट डेटा सोर्स में फ़ीड के एक से ज़्यादा लेबल हैं और जिनमें भाषा के अलग-अलग कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किए जाते हैं उन्हें अब फिर से ग्रुप किया जाएगा. किसी ग्रुप में, फ़ीड के लेबल और भाषा के लिए डेटा टारगेट के एक ही तरह के कॉम्बिनेशन वाले प्रॉडक्ट डेटा सोर्स साथ में रखे जाएंगे.
अगर आपको फ़ीड का लेबल हटाना है, तो प्रॉडक्ट डेटा सोर्स को मिटाकर उसे फिर से तैयार करना होगा.