सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रमोशन के दिखने की तारीख [promotion_display_dates]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

प्रमोशन को सार्वजनिक करने की तारीख और समय की जानकारी देने के लिए, प्रमोशन के दिखने की तारीख [promotion_display_dates] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

कब इस्तेमाल करें

Optional यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ प्रमोशन फ़ीड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.

ध्यान दें कि अगर प्रमोशन के दिखने की तारीख [promotion_display_date] एट्रिब्यूट नहीं दिया गया है, तो प्रमोशन लागू होने की तारीख [promotion_effective_dates] एट्रिब्यूट की वैल्यू से प्रमोशन के दिखने की तारीख और उसकी समयसीमा तय होगी. 'प्रमोशन लागू होने की तारीख' और 'प्रमोशन के दिखने की तारीख' एट्रिब्यूट में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ॉर्मैट

टाइप स्ट्रिंग (ISO 8601 मानक का इस्तेमाल करें)

 

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड पीएसटी के लिए 2017-05-11T00:01:59-0800/2017-06-21T22:13:59-0800
एक्सएमएल फ़ीड पीएसटी के लिए <g:promotion_display_date>2017-05-11T00:01:59-0800/2017-06-21T22:13:59-0800</g:promotion_display_date>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • शुरू होने की तारीख और खत्म होने की तारीख को फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) से अलग किया जाता है.
  • तारीख का फ़ॉर्मैट (YYYY-MM-DD) है. इसके बाद, अक्षर 'T' का मतलब दिन के उस समय से है जब बिक्री शुरू होती है या खत्म होती है. इसके बाद, बिक्री का टाइम ज़ोन बताया जाता है.

अहम जानकारी:

  • जीएमटी, ग्रीनविच मीन टाइम होता है. -5 घंटे को ईएसटी कहते हैं, जबकि -8 घंटे को पीएसटी कहते हैं
  • प्रमोशन की सीमा छह महीने (183 दिन) होती है
  • डेलाइट सेविंग: -4 घंटे को ईडीटी कहते हैं और -7 घंटे को पीडीटी कहते हैं

प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते समय, तारीख और समय को फ़ॉर्मैट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

ईएसटी (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) के हिसाब से, अगर आपका प्रमोशन 19 जुलाई, 2009 को सुबह 3:00 बजे से लेकर 26 जुलाई, 2009 को रात 9:00 बजे तक मान्य था, तो आपको यह जानकारी इस तरह सबमिट करनी होगी:
2009-07-19T03:00:00-05:00/2009-07-26T21:00:00-05:00
जीएमटी (ग्रीनविच मीन टाइम) के हिसाब से, अगर आपका प्रमोशन 19 जुलाई, 2009 को सुबह 3:00 बजे से लेकर 26 जुलाई, 2009 को रात 9:00 बजे तक मान्य था, तो आपको यह जानकारी इस तरह सबमिट करनी होगी:
2009-07-19T03:00:00+00:00/2009-07-26T21:00:00+00:00

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1252863312668620172
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false