सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मुफ़्त उपहार की कीमत [free_gift_value]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

मुफ़्त उपहार की कीमत [free_gift_value] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, प्रमोशन के तहत दी जाने वाली मुफ़्त डिलीवरी के बारे में बताने के लिए किया जाता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

कब इस्तेमाल करें

Optional सभी प्रमोशन के लिए ज़रूरी नहीं है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.
इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
इस एट्रिब्यूट की वैल्यू संख्या में होनी चाहिए और उसमें मुद्रा भी बताई जानी चाहिए.
सिंटैक्स
14,000 INR

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ज़रूरी शर्तें

Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको यहां दी गई ज़रूरी शर्त पूरी करनी होगी. इसे पूरा न करने पर आपका प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिया जाएगा. इस बारे में आपको Merchant Center खाते पर सूचना दी जाएगी. 

उदाहरण

  • (US): 50 USD
  • (IN): 600 INR
  • (AU): 20 AUD
  • (FR/DE): 10 EUR
  • (GB): 25 GBP

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5408219494179075609
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false