सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला चैनल [redemption_channel]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला चैनल [redemption_channel] एट्रिब्यूट से पता चलता है कि ऑफ़र ऑनलाइन उपलब्ध है या स्टोर में जाकर.

इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए

Required सभी प्रमोशन के लिए ज़रूरी है.

इस एट्रिब्यूट के लिए, ये वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं:

  • ऑनलाइन [online]: इसकी मदद से, प्रमोशन को ऑनलाइन उपलब्ध प्रॉडक्ट पर लागू करें.
  • स्टोर में जाकर [in_store]: इसकी मदद से, प्रमोशन को स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट पर लागू करें.
  • ऑनलाइन और स्टोर में जाकर [online_and_in_store]: इसकी मदद से प्रमोशन को ऑनलाइन या स्टोर, दोनों में उपलब्ध प्रॉडक्ट पर लागू किया जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर यह वैल्यू खाली छोड़ दी जाती है, तो आपका प्रमोशन डिफ़ॉल्ट रूप से ऑनलाइन लागू होगा.

फ़ॉर्मैट

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

online, in_store, online_and_in_store

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड online
एक्सएमएल फ़ीड <g:redemption_channel>online</g:redemption_channel>

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रमोशन दिखाने के लिए, आपको इस ज़रूरी शर्त को पूरा करना होगा. इसे पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अगर यह वैल्यू खाली छोड़ दी जाती है, तो आपका प्रमोशन डिफ़ॉल्ट रूप से “ऑनलाइन” लागू होगा. ऑनलाइन प्रमोशन, सिर्फ़ क्षेत्रीय स्टोर के दायरे तक सीमित नहीं होंगे. वे आपके ऑनलाइन शॉपिंग विज्ञापनों में भी दिखेंगे.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रमोशन डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • अगर आपने कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा देने वाला प्रमोशन सेट किया है, तो वैल्यू को “online_and_in_store” के तौर पर सबमिट करें. कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा वाले प्रमोशन का यहां मतलब ऐसे प्रमोशन से है जो दोनों जगह, स्टोर में जाकर और ऑनलाइन लागू होता हो.
  • 'स्टोर में जाकर' एट्रिब्यूट की वैल्यू सिर्फ़ उन लोगों के लिए लागू होती है जो लोकल प्रमोशन पाने के लिए, सबके लिए उपलब्ध बीटा वर्शन इस्तेमाल करते हैं.

उदाहरण

सिर्फ़ ऑनलाइन बिक्री के लिए प्रमोशन का डेटा, जो सभी आइटम पर 10% की छूट देता है
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] 10_percent_off_online_sale
टाइटल [title] ऑनलाइन सेल पर 10% की छूट

प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला चैनल [redemption_channel]

ऑनलाइन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2890859706607970459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false