सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center के Analytics में मौजूद 'आपकी और आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस' टैब के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

“आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस” टैब में आपको अलग-अलग कार्ड दिखेंगे. इनसे आपको प्रॉडक्ट कैटगरी के लेवल पर, आपके जैसे दूसरे कारोबारों के प्रॉडक्ट की तुलना में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस समझने में मदद मिलेगी. इन कार्ड से आपको यह तुलना करने में मदद मिलती है कि शॉपिंग विज्ञापनों और ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक में, दूसरे कारोबारों के प्रॉडक्ट की तुलना में आपके प्रॉडक्ट कितनी बार देखे गए. इससे आपको अपने कारोबार के बारे में सोच-समझकर फ़ैसले लेने में मदद मिलेगी.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

अपने जैसे दूसरे कारोबारों के बारे में जानें. इससे आपको शॉपिंग विज्ञापनों और ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक में, आपके जैसे दूसरे कारोबारों के प्रॉडक्ट के मुकाबले अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस समझने में मदद मिलती है. 'आपकी और आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस' टैब की मदद से, इस तरह की चीज़ों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है:

  • आपके जैसे दूसरे कारोबारी या कंपनियां
  • शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में उपभोक्ताओं तक आपकी पहुंच
  • किसी कैटगरी में, कारोबारियों या कंपनियों के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले प्रॉडक्ट की तुलना में आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है
  • समय के साथ किसी प्रॉडक्ट कैटगरी के मानक कारोबारों की तुलना में आपके प्रॉडक्ट कितनी बार दिखाए गए
  • आपके जैसे दूसरे कारोबारों और बाज़ार में सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कारोबारियों या कंपनियों की तुलना में, समय के साथ आपकी रैंक में कैसा बदलाव हुआ

इन कार्ड से मिली जानकारी का इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने और कारोबार को आगे बढ़ाने के सबसे बेहतर तरीके खोजने के लिए किया जा सकता है.


यह टैब कैसे काम करता है

Google पर प्रॉडक्ट दिखने के मामले में आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, परफ़ॉर्मेंस पेज पर जाएं. इसके लिए, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में “परफ़ॉर्मेंस” को चुनें. इसके बाद, अपने कारोबार की अहम जानकारी देखने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद 'आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस' टैब पर जाएं.

ध्यान दें: एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों (एमसीए) के लिए, आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी उपलब्ध नहीं है.

पेज पर मौजूद कार्ड, आपके जैसे प्रॉडक्ट बेचने वाले कारोबारियों या कंपनियों की जानकारी दिखाते हैं. इनमें ऐसे कारोबारियों या कंपनियों की जानकारी भी दिखती है जिनके प्रॉडक्ट, Google पर सबसे ज़्यादा दिखाए जाते हैं. परफ़ॉर्मेंस की तुलना वाली मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हर कार्ड पर क्लिक करें. इससे आपको पता चलेगा कि Google पर दिखने के मामले में आपके बेचे जा रहे प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस में समय के साथ क्या बदलाव हुआ है. आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि आपके जैसे दूसरे कारोबारों के प्रॉडक्ट की तुलना में आपके प्रॉडक्ट कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. देश, कैटगरी, ट्रैफ़िक, और समयावधि जैसे फ़िल्टर की मदद से, अपने खोज नतीजों को और बेहतर बनाया जा सकता है.

Google पर प्रॉडक्ट दिखने के मामले में आपके जैसे दूसरे कारोबारों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, इन चार मेट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है:

  • देखे जाने की संख्या की तुलनात्मक जानकारी: इससे यह जानकारी मिलती है कि आपके प्रॉडक्ट की तुलना में किसी अन्य कारोबारी या कंपनी के प्रॉडक्ट कितनी बार दिखाए गए.
  • पेज का ओवरलैप रेट: इससे यह जानकारी मिलती है कि आपके और किसी अन्य कारोबारी या कंपनी के प्रॉडक्ट को किसी पेज पर कितनी बार इंप्रेशन मिले हैं.
  • बेहतर पोज़िशन मिलने की दर: इससे यह जानकारी मिलती है कि किसी पेज पर आपके प्रॉडक्ट की तुलना में अन्य कारोबारी या कंपनी के प्रॉडक्ट कितनी बार बेहतर पोज़िशन पर दिखाए गए हैं.
  • विज्ञापनों/आर्गैनिक इंप्रेशन का अनुपात: इस मेट्रिक से यह तुलना की जाती है कि ऑर्गैनिक नतीजों की तुलना में, किसी कारोबारी या कंपनी के प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों से कितनी बार इंप्रेशन मिले.

इस टैब में क्या-क्या जानकारी उपलब्ध होती है

ऐसे कारोबार जिनके प्रॉडक्ट, Google पर लोगों को आपके प्रॉडक्ट के बराबर दिखते हैं

Google पर आपके साथ अपने प्रॉडक्ट दिखाने वाले उन सेलर के बारे में जानें जिनके प्रॉडक्ट, Google पर उतनी ही बार दिखते हैं जितनी बार आपके प्रॉडक्ट दिखते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद फ़िल्टर इस्तेमाल करें. इनसे आपको ये मेट्रिक दिखेंगी: आपके प्रॉडक्ट देखे जाने की संख्या की तुलनात्मक जानकारी, पेज का ओवरलैप रेट, बेहतर पोज़िशन मिलने की दर, और विज्ञापनों/आर्गैनिक इंप्रेशन का अनुपात.

पेज पर सबसे ऊपर मौजूद लाइन चार्ट में, “देखे जाने की संख्या में होने वाला तुलनात्मक बदलाव” दिखता है. इसके अलावा, इससे यह पता चलता है कि चुनी गई कैटगरी में दिखाए गए प्रॉडक्ट पर मिले इंप्रेशन के आधार पर, आपके प्रॉडक्ट की तुलना में अन्य सेलर के प्रॉडक्ट कितनी बार दिखाए गए. अपने हिसाब से तुलना करने के लिए, चार्ट की दाईं ओर मौजूद अन्य कारोबारियों या कंपनियों के नाम पर सही का निशान लगाएं और उसे हटाएं.

ऐसे कारोबार जिनके प्रॉडक्ट लोगों को Google पर सबसे ज़्यादा दिखते हैं

उन कारोबारियों या कंपनियों के बारे में जानें जिनके प्रॉडक्ट, Google पर लोगों को सबसे ज़्यादा दिखते हैं. साथ ही, यह जानें कि समय के साथ, किसी प्रॉडक्ट कैटगरी के मानक कारोबारों की तुलना में आपके प्रॉडक्ट कितनी बार दिखाए गए. अपनी रिपोर्ट में मौजूद डेटा को क्रम से देखने और पसंद के मुताबिक देखने के लिए फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं. Google पर प्रॉडक्ट दिखने के मामले में परफ़ॉर्मेंस की तुलनात्मक जानकारी देने वाले कार्ड में भी ऐसा ही होता है.

लाइन चार्ट में, “प्रॉडक्ट दिखने की जानकारी की तुलना” की जाती है. इससे पता चलता है कि किसी कैटगरी में, Google पर आपके प्रॉडक्ट अन्य कारोबारों के प्रॉडक्ट की तुलना में कितने रुझान में हैं. यह तुलना, आपके और अन्य सेलर के दिखाए गए प्रॉडक्ट पर मिले इंप्रेशन के आधार पर की जाती है. इस चार्ट का इस्तेमाल करके, Google पर दिखने के मामले में अपनी कैटगरी के मानक कारोबारों से अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16717491203433077349
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false