जुलाई 2023
हम चाहते हैं कि Google, हमारे खरीदारों और खुदरा दुकानदारों, दोनों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लैटफ़ॉर्म बने. खरीदार, जिन कारोबारों से खरीदारी कर रहे हैं और जो ऑफ़र ब्राउज़ कर रहे हैं उन पर भरोसा होना चाहिए. कभी-कभी ज़रूरत के मुताबिक भरोसा हासिल करने में और हमें यह समझने में समय लग सकता है कि खरीदारों को आपके ऑफ़र दिखाना कब सही होगा. आकलन की यह प्रोसेस चलती रहती है. हम जानते हैं कि खरीदार आपके प्रॉडक्ट और कारोबार के बारे में रिसर्च कर सकते हैं. इसलिए, हम पूरे वेब पर मौजूद कई सिग्नल की समीक्षा कर सकते हैं. हमारे पास आपके कारोबार की जितनी ज़्यादा जानकारी होगी, हम आपके प्रॉडक्ट को उतनी अच्छी तरह से खरीदारों को दिखा पाएंगे.