सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ऐसे ऑफ़र जिन्हें Merchant Center में आपने अपलोड नहीं किया है, उन पर दिखने वाली शिपिंग की जानकारी के बारे में

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

इस लेख में बताया गया है कि क्यों, कभी-कभी आपको किसी ऐसे ऑफ़र के लिए शिपिंग की जानकारी दिख सकती है जिसे आपने Merchant Center में अपलोड नहीं किया है. साथ ही, लेख में यह भी बताया गया है कि शिपिंग की इस जानकारी को ज़रूरत के हिसाब से कैसे ठीक या अपडेट किया जा सकता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


शिपिंग की अनुमानित जानकारी के फ़ायदे

अगर आपकी वेबसाइट को Google क्रॉलर ऐक्सेस कर सकता है, तो आपको कभी-कभी Google पर ऐसे ऑफ़र दिख सकते हैं जिन्हें अपने Merchant Center खाते में आपने कभी अपलोड नहीं किया. अगर ऐसा होता है, तो हो सकता है कि Google के पास आपके ऑफ़र के लिए शिपिंग की सही जानकारी न हो. ऐसे में, Google सही जानकारी का अनुमान लगा सकता है. यह अनुमान, Merchant Center में मौजूद उस जानकारी के आधार पर लगाया जाता है जो आपकी वेबसाइट पर मौजूद ज़्यादातर या सभी ऑफ़र के लिए काम की हो. इससे ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • यह पक्का करना कि आपको Google पर प्रॉडक्ट बेचने के सभी फ़ायदे मिलें: लिस्टिंग में अपने ऑफ़र दिखाने के लिए, उनमें शिपिंग की जानकारी शामिल करना ज़रूरी है. इसके अलावा, कुछ खास अधिकारों को पाने के लिए भी आपको शिपिंग की जानकारी देनी पड़ सकती है.
  • यह पक्का करना कि आपके खरीदारों को सबसे अच्छा उपयोगकर्ता अनुभव मिले: आम तौर पर, खरीदार उन लिस्टिंग में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं जिनमें शिपिंग की जानकारी मौजूद होती है.

शिपिंग की अनुमानित जानकारी को अपडेट या सही करने का तरीका

Google ने आपकी शिपिंग की जिस जानकारी का अनुमान लगाया है, अगर आपको उस जानकारी को अपडेट करना है, तो यहां दिए गए तीन विकल्पों में से किसी एक को चुनें:

  • सही सेटिंग कॉन्फ़िगर करके, अपने ऑफ़र को Merchant Center पर सामान्य तरीके से अपलोड करें.
  • Google को दी गई या आपके लैंडिंग और ज़्यादा जानकारी वाले पेजों पर मौजूद शिपिंग की किसी भी सेटिंग के लिए, शिपिंग की सटीक जानकारी दें. ऐसा करने से, Google की ओर से बताई गई शिपिंग की अनुमानित लागत और शिपिंग में लगने वाले समय की जानकारी भी सटीक होगी.
  • schema.org पर जाएं और पक्का करें कि आपके डेटा स्ट्रक्चर में शिपिंग एट्रिब्यूट सही तरीके से शामिल किए गए हों.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2738710767110239115
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false