सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

3D मॉडल लिंक [virtual_model_link]

अपने प्रॉडक्ट के ज़्यादा विज़ुअल उपलब्ध कराने के लिए, 3D मॉडल लिंक [virtual_model_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. 3D मॉडल की मदद से खरीदार, Google Search में आपके प्रॉडक्ट को अलग-अलग ऐंगल से देख सकते हैं. ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) का इस्तेमाल करके, खरीदार देख पाएंगे कि आपका प्रॉडक्ट उनकी पसंदीदा जगह पर कैसा दिखता है.

कारोबारी या कंपनी अपने प्रॉडक्ट के 3D और एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) मॉडल, खुद या किसी पार्टनर की मदद से बना सकती है. हमारे पार्टनर ये हैं:

ध्यान दें: इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, जूतों और घर के सामान के लिए किया जा सकता है. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.

An animation of a 3D model being used in a product listing on Google

इस पेज पर मौजूद जानकारी


कब इस्तेमाल करें

हमारा सुझाव है कि इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल ऐसे जूतों और कपड़ों के लिए करें जिनका 3D मॉडल उपलब्ध हो. Merchant Center में, प्राइमरी प्रॉडक्ट फ़ीड में यह एट्रिब्यूट दिया जा सकता है.

ध्यान दें: अगर आपने अपने फ़ीड में किसी 3D मॉडल के लिंक जोड़े हैं, तो पहले हम उस मॉडल की समीक्षा करेंगे. समीक्षा में सही पाए जाने के बाद ही उसे Google Search के नतीजों में दिखाया जाएगा. इस प्रोसेस में दो हफ़्ते लग सकते हैं. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, इस बारे में जानने के लिए एट्रिब्यूट और एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने का तरीका जानें.

टाइप

यूआरएल ("http://" या "https://" से शुरू होना चाहिए)

सीमाएं

ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 वर्ण

इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है

glTF (.gltf) और GLB (.glb)

दोहराया गया फ़ील्ड

नहीं

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

वैल्यू का उदाहरण

टेक्स्ट (TSV)

https://www.google.com/products/xyz.glb

एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:virtual_model_link>https://www.google.com/products/xyz.glb
</g:virtual_model_link>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

कोड में बदलने का तरीका

यहां दिए गए उदाहरण में, स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करके 3D मॉडल की जानकारी देने का तरीका बताया गया है. इस उदाहरण में, subjectOf प्रॉपर्टी और 3DModel टाइप वाले किसी प्रॉडक्ट से 3D मॉडल को लिंक करने का तरीका बताया गया है.

{
  "@context": "https://schema.org/",
  "@type": "Product",
  "sku": "1234-5678",
  "image": "https://www.example.com/sofa.jpg",
  "name": "Water heater",
  "description": "White 3-Seat Sofa",
  "gtin14": "12345678901231",
  "mpn": "S1234W3",
  "brand": {
    "@type": "Brand",
    "name": "ExampleSofaBrand"
  },
  "subjectOf": {
    "@type": "3DModel",
    "encoding": {
      "@type": "MediaObject",
      "contentUrl": "https://example.com/sofa.gltf"
    }
  },

  "offers": {
    "@type": "Offer",
    "url": "https://www.example.com/whitechaiselongue",
    "itemCondition": "https://schema.org/NewCondition",
    "availability": "https://schema.org/InStock",
    "price": 1299.00,
    "priceCurrency": "USD"
  }
}

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन शर्तों को पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • 3D मॉडल का इस्तेमाल करें. हमारा सुझाव है कि आप 3D मॉडल की फ़ाइल का साइज़ 10 से 15 एमबी के बीच ही रखें.
  • 4K टेक्सचर, मोबाइल पर सबसे ज़्यादा काम करता है. साथ ही, यह सुझाया गया सबसे बड़ा टेक्सचर साइज़ है. मोबाइल पर 8K तक का टेक्सचर साइज़ डिसप्ले करने की अनुमति है. मॉडल स्पेसिफ़िकेशन के लिए फ़ाइल की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • प्रॉडक्ट डेटा में मान्य यूआरएल शामिल करें. यह ज़रूरी है कि लिंक, .gltf या .glb फ़ॉर्मैट की फ़ाइलों पर ले जाता हो.
  • आपका प्रॉडक्ट हमारी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.
  • 3D मॉडल की समीक्षा करें. पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल करके देखें कि 3D मॉडल ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
  • पक्का करें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर इन ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हम प्रॉडक्ट के लिए 3D एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.


सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • 3D मॉडल की गड़बड़ियों को ठीक करें. ध्यान रखें कि आपको मॉडल के लिए, पुष्टि करने वाले टूल से मिली हर चेतावनी या गड़बड़ी को ठीक करना होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10494478630005919290
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false