अपने प्रॉडक्ट के ज़्यादा विज़ुअल उपलब्ध कराने के लिए, 3D मॉडल लिंक [virtual_model_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. 3D मॉडल की मदद से खरीदार, Google Search में आपके प्रॉडक्ट को अलग-अलग ऐंगल से देख सकते हैं. ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) का इस्तेमाल करके, खरीदार देख पाएंगे कि आपका प्रॉडक्ट उनकी पसंदीदा जगह पर कैसा दिखता है.
कारोबारी या कंपनी अपने प्रॉडक्ट के 3D और एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) मॉडल, खुद या किसी पार्टनर की मदद से बना सकती है. हमारे पार्टनर ये हैं:
ध्यान दें: इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, जूतों और घर के सामान के लिए किया जा सकता है. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
कब इस्तेमाल करें
हमारा सुझाव है कि इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल ऐसे जूतों और कपड़ों के लिए करें जिनका 3D मॉडल उपलब्ध हो. Merchant Center में, प्राइमरी प्रॉडक्ट फ़ीड में यह एट्रिब्यूट दिया जा सकता है.
फ़ॉर्मैट
फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.
अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपने प्रॉडक्ट डेटा को सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
टाइप |
यूआरएल ("http://" या "https://" से शुरू होना चाहिए) |
सीमाएं |
ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 वर्ण |
इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है |
glTF (.gltf) और GLB (.glb) |
दोहराया गया फ़ील्ड |
नहीं |
फ़ाइल फ़ॉर्मैट |
वैल्यू का उदाहरण |
टेक्स्ट (TSV) |
|
एक्सएमएल (फ़ीड) |
|
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ज़रूरी शर्तें
अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन शर्तों को पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.
- 3D मॉडल का इस्तेमाल करें. हमारा सुझाव है कि आप 3D मॉडल की फ़ाइल का साइज़ 10 से 15 एमबी के बीच ही रखें.
- 4K टेक्सचर, मोबाइल पर सबसे ज़्यादा काम करता है. साथ ही, यह सुझाया गया सबसे बड़ा टेक्सचर साइज़ है. मोबाइल पर 8K तक का टेक्सचर साइज़ डिसप्ले करने की अनुमति है. मॉडल स्पेसिफ़िकेशन के लिए फ़ाइल की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
- प्रॉडक्ट डेटा में मान्य यूआरएल शामिल करें. यह ज़रूरी है कि लिंक, .gltf या .glb फ़ॉर्मैट की फ़ाइलों पर ले जाता हो.
- आपका प्रॉडक्ट हमारी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.
- 3D मॉडल की समीक्षा करें. पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल करके देखें कि 3D मॉडल ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
- पक्का करें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर इन ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हम प्रॉडक्ट के लिए 3D एट्रिब्यूट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
सबसे सही तरीके
अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
- 3D मॉडल की गड़बड़ियों को ठीक करें. ध्यान रखें कि आपको मॉडल के लिए, पुष्टि करने वाले टूल से मिली हर चेतावनी या गड़बड़ी को ठीक करना होगा.