सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Shopping के ट्रेंड के बारे में जानकारी

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है

Shopping के ट्रेंड में, आपके प्रॉडक्ट के बारे में सुझाव और अहम जानकारी दी जाती है. इसके लिए, यह देखा जाता है कि खोज नतीजों में, आपकी इन्वेंट्री से जुड़े विषयों की कितनी मांग है.


इस सुविधा से क्या मदद मिलती है

Shopping के ट्रेंड की मदद से, इस बारे में रणनीतिक फ़ैसले लिए जा सकते हैं कि कब पैसे चुकाकर और कब ऑर्गैनिक तरीके से काम करने वाले Google टूल इस्तेमाल करने चाहिए. इससे आपके प्रॉडक्ट या उससे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट ऑनलाइन खोजने पर लोगों को आपके प्रॉडक्ट दिखने की संभावना बढ़ जाती है.

Google, डेटा कैसे इकट्ठा करता है

Google आपकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के साथ-साथ, Merchant Center खाते में मौजूद प्रॉडक्ट डेटा की समीक्षा करता है. इससे वह काम की खोजों के ट्रेंड के आधार पर आपके हिसाब से सुझाव और अहम जानकारी दे पाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके कारोबार के प्रॉडक्ट से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट या विषयों के लिए की गई खोज क्वेरी की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो Google आपको उन प्रॉडक्ट को हाइलाइट करने वाला विज्ञापन कैंपेन चलाने का सुझाव दे सकता है. इस रणनीति से, आपको विषय और प्रॉडक्ट की मांग में हुई बढ़ोतरी का फ़ायदा मिल सकता है.


ट्रेंड में चल रहे विषय और प्रॉडक्ट

ट्रेंड में चल रहे विषय

'ट्रेंड में चल रहे विषय' सेक्शन से, आपको पता चलता है कि अलग-अलग समय में Google Search पर किसी विषय की लोकप्रियता कैसी रही और इसमें कब उतार-चढ़ाव आए. लोकप्रियता में उतार-चढ़ाव या बदलाव की जानकारी, चुने गए विषय की सबसे ज़्यादा लोकप्रियता के साथ तुलना करके दिखाई जाती है. इसके अलावा, उस विषय के साथ दिखाए गए अन्य विषय की लोकप्रियता के हिसाब से भी यह जानकारी दिखाई जा सकती है.

अगर किसी विषय की वैल्यू 100 है, तो इसका मतलब है कि उसकी लोकप्रियता सबसे ज़्यादा है. अगर किसी विषय की वैल्यू सितंबर में 100 और दिसंबर में 50 है, तो इसका मतलब है कि दिसंबर में उसकी लोकप्रियता, सितंबर से आधी थी.

'विषय के रुझान' टैब का इलस्ट्रेशन, जिसमें Search पर अलग-अलग कैटगरी में लोकप्रिय रुझानों को लाइन चार्ट में दिखाया गया है.

ट्रेंड में चल रहे प्रॉडक्ट

'ट्रेंड में चल रहे प्रॉडक्ट' सेक्शन में, खास प्रॉडक्ट का डेटा दिखता है.

इस सेक्शन में, सुझावों वाली दो टेबल दिखती हैं:

  • पहली टेबल में सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं. ये ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जो सबसे ज़्यादा खोजे गए हैं.
  • दूसरी टेबल में यह दिखाया जाता है कि कौनसे प्रॉडक्ट, ट्रेंड में चल रहे हैं. ये ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन्हें लोगों ने चुनी गई समयावधि में सबसे ज़्यादा खोजा है. हालांकि, इससे पहले वे इतने ज़्यादा नहीं खोजे जाते थे.

नोट के साथ 'खरीदारी के लिए रुझान' टैब की इमेज, जिसमें Search पर लोकप्रिय प्रॉडक्ट की सूची दिखाई गई है.

ध्यान दें: डिफ़ॉल्ट रूप से, ट्रेंड में चल रहे विषय और प्रॉडक्ट, दोनों का मकसद उन प्रॉडक्ट के आधार पर जानकारी दिखाना होता है जिन्हें आपके स्टोर में बेचा जा रहा है.

सुझाव

Google आपको प्रॉडक्ट का एक कलेक्शन बनाने का सुझाव दे सकता है, ताकि साइट पर ईमेल या विज्ञापन कैंपेन जैसे अन्य मार्केटिंग चैनलों से प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा सके. यह सुझाव देने के लिए, Merchant Center खाते में मौजूद डेटा और ट्रेंड में चल रहे विषय और प्रॉडक्ट का डेटा इस्तेमाल किया जाता है. ये सुझाव, उपभोक्ता की मांग में हुई बढ़ोतरी या कमी के आधार पर दिखाए जाते हैं. शॉपिंग कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.


मांग का अनुमान

मांग के अनुमान से पता चलता है कि आपकी प्रॉडक्ट कैटगरी को लेकर खरीदारों की मांग अगले 90 दिन में कितनी बदल सकती है. मांग के अनुमान के डेटा का विश्लेषण करें. इससे यह तय किया जा सकता है कि आपको कौनसे प्रॉडक्ट उपलब्ध कराने हैं, कितनी इन्वेंट्री उपलब्ध करानी है, और प्रॉडक्ट की कीमत कितनी सेट करनी है या कौनसे प्रमोशन चलाने हैं. इससे आपको अपने कारोबार के लक्ष्यों के हिसाब से, अपनी इन्वेंट्री तैयार करने में मदद मिलेगी.

मांग का अनुमान लगाने की सुविधा की इमेज, जिसमें समय के साथ अलग-अलग विषयों पर खोज में दिलचस्पी का लाइन ग्राफ़ दिखाया गया है.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13876902878723677586
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false