प्रॉडक्ट पेजों के अलावा वेबसाइट के लिए दिखाए गए सामान्य नतीजों का मतलब उस ट्रैफ़िक से है जो प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों को छोड़कर, वेबसाइट के अन्य पेजों पर Google से आता है. इनमें में पेज शामिल हो सकते हैं: वेबसाइट का होम पेज, शिपिंग और सामान लौटाने की नीतियों की जानकारी वाला पेज, प्रॉडक्ट कैटगरी पेज वगैरह.
अपने ऑनलाइन स्टोर की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने से, आपको अपने स्टोर की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के मौकों के बारे में पता चलता है. साथ ही, इससे आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
अपने ऑनलाइन स्टोर की परफ़ॉर्मेंस देखना
- Merchant Center में, Analytics पर जाएं.
- ऑनलाइन स्टोर पर क्लिक करें और अपने स्टोर की परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी देखें.
ऑनलाइन स्टोर की मेट्रिक
ऑनलाइन स्टोर की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, आपको वेबसाइट पर मिले क्लिक, इंप्रेशन, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) वगैरह में समय के साथ हो रहे बदलावों के बारे में अहम मेट्रिक दिखती हैं.
क्लिक
आपकी इमेज या वेबसाइट के लिंक पर किए गए उन क्लिक की कुल संख्या जिनकी वजह से लोग आपके ऑनलाइन स्टोर पर पहुंचे.
इंप्रेशन
Google पर आपके प्रॉडक्ट की इमेज या वेबसाइट के लिंक कुल कितनी बार दिखे.
क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)
जो खरीदार Google पर दिखाई गई इमेज या वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके, आपके ऑनलाइन स्टोर पर जाते हैं उनकी कुल संख्या को, इमेज या लिंक दिखाए जाने की कुल संख्या से भाग देने पर सीटीआर का पता चलता है: क्लिक ÷ इंप्रेशन = सीटीआर. इससे पता चलता है कि आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करने के बाद, कितने लोग आपके ऑनलाइन स्टोर पर आए. उदाहरण के लिए, अगर आपको 5 क्लिक और 100 इंप्रेशन मिले हैं, तो क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) 5% होगी.
ऑनलाइन स्टोर की मेट्रिक को समझना
परफ़ॉर्मेंस ग्राफ़
परफ़ॉर्मेंस ग्राफ़ की मदद से, समय के साथ परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक में हुए बदलाव को देखा जा सकता है.
- लंबी या छोटी समयावधि का डेटा देखने के लिए, तारीख चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
- किसी खास समय में प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस करने के लिए, छोटी समयावधि का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, कोई प्रमोशन चलाते समय या छुट्टियों के सीज़न में.
- तारीख चुनने वाले टूल में लंबी समयावधि सेट करने से, संभावित खरीदारों के बीच चल रहे साइक्लिकल ट्रेंड का पता चलता है.
- टाइम सीरीज़ ग्राफ़ के लिए तुलनाएं देखने के लिए, तारीख चुनने वाले टूल से “तुलना करें” पर क्लिक करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, स्कोरकार्ड में मौजूद मेट्रिक में आपको चुनी गई पिछली समयावधि के साथ, नए डेटा की तुलना करके दिखाया जाता है.