सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

किसी प्रॉडक्ट से जुड़े सर्टिफ़िकेट की जानकारी देने के लिए, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. जैसे, प्रॉडक्ट के लिए ऊर्जा दक्षता की रेटिंग.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required यह उन प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है जिन्हें शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में कुछ जानकारी के साथ दिखाना ज़रूरी है. जैसे, ऊर्जा दक्षता लेबल तय करने के स्थानीय कानूनों की वजह से जानकारी शेयर करना.

Optional अन्य प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

अगर आपके प्रॉडक्ट, ईयू या ईएफ़टीए (EFTA) में शामिल किसी देश या यूनाइटेड किंगडम को टारगेट करते हैं, तो ऊर्जा दक्षता के लिए ईयू के बनाए हुए कानूनों या लागू होने वाले अन्य स्थानीय कानूनों को पढ़ें. इनसे आपको पता चलेगा कि इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी है या नहीं. इसमें वे प्रॉडक्ट शामिल हैं जो ऊर्जा दक्षता के लिए तय किए गए नए लेबल के दायरे में आते हैं. उदाहरण के लिए:

  • फ़्रिज और फ़्रीज़र
  • डिशवॉशर
  • टेलीविज़न और अन्य बाहरी मॉनिटर
  • घर में इस्तेमाल होने वाली वॉशिंग मशीन और वॉशर-ड्रायर
  • सीधे तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रेफ़्रिजरेटर
  • रोशनी देने वाले उपकरण

आपको शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ईयू की तय की गई ऊर्जा दक्षता श्रेणी दिखानी पड़ सकती है. इसके लिए, ऊर्जा दक्षता श्रेणी वाले प्रॉडक्ट के लिए अपने प्रॉडक्ट डेटा में, सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. Google आपके प्रॉडक्ट को ईयू के ईपीआरईएल डेटाबेस में खोजेगा. साथ ही, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, ऊर्जा दक्षता श्रेणी की सटीक जानकारी को ग्राफ़िक या टेक्स्ट के तौर पर दिखाएगा. उदाहरण के लिए:

ऊर्जा दक्षता श्रेणी की रेटिंग दिखाने वाला आइकॉन.

ध्यान दें: अगर आपको प्रॉडक्ट के ईपीआरईएल कोड का पता नहीं चल पा रहा है और ऊर्जा दक्षता की जानकारी सिर्फ़ रेटिंग के रूप में दिख रही है, तो 1 सितंबर, 2024 को ट्रांज़िशन खत्म होने तक, ऊर्जा दक्षता श्रेणी [energy_efficiency_class] वाले तीनों एट्रिब्यूट सबमिट करें.

सब-एट्रिब्यूट

इस एट्रिब्यूट में इन सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है:

  • सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था या निकाय [certification_authority](ज़रूरी है): इससे सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था या निकाय का नाम पता चलता है. फ़िलहाल, सिर्फ़ "EC" या “European_Commission” वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • नाम [certification_name] (ज़रूरी है): सर्टिफ़िकेट का नाम. फ़िलहाल, सिर्फ़ "EPREL" वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे ईयू के यूरोपियन रजिस्ट्री फ़ॉर एनर्जी लेबलिंग (ईपीआरईएल) के डेटाबेस में मौजूद ऊर्जा दक्षता के सर्टिफ़िकेशन का पता चलता है.
  • कोड [certification_code] (ज़रूरी है): सर्टिफ़िकेट का कोड. उदाहरण के लिए, https://eprel.ec.europa.eu/screen/product/dishwashers2019/123456 लिंक वाले ईपीआरईएल सर्टिफ़िकेट के लिए कोड 123456 है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप

यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII)

दोहराया गया फ़ील्ड

नहीं

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

हर सब-एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू सबमिट करें और उन्हें कोलन ( : ) लगाकर अलग करें.

वैल्यू का उदाहरण:

EC:EPREL:123456

सबमिट किए जा रहे सब-एट्रिब्यूट का नाम बताने पर, उनकी वैल्यू किसी भी क्रम में दी जा सकती है. हालांकि, अगर आपने सब-एट्रिब्यूट का नाम दिए बिना उनकी वैल्यू सबमिट की हैं, तो हम मान लेंगे कि वैल्यू में सब-एट्रिब्यूट का क्रम यह है:

  1. सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था या निकाय [certification_authority]
  2. नाम [certification_name]
  3. कोड [certification_code]
वैल्यू को फ़ॉर्मैट करने के लिए, सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्था या निकाय [certification_authority], नाम [certification_name], और कोड [certification_code] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. इन्हें कोलन ( : ) लगाकर अलग करें. कोटेशन मार्क का इस्तेमाल न करें.
एक्सएमएल फ़ीड

<g:certification>
  <g:certification_authority>EC</g:certification_authority>
  <g:certification_name>EPREL</g:certification_name>
  <g:certification_code>123456</g:certification_code>
</g:certification>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • ईयू के ईपीआरईएल डेटाबेस में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए मान्य कोड सबमिट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10572782590725812783
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false