अगर प्रमोशन में ऐसे डेटा सोर्स को अपलोड करने की कोशिश की जाती है जिसकी पहले ही समीक्षा हो गई है, तो आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिखेगा: “उस ऑफ़र को अपडेट नहीं किया जा सकता जिसकी पहले ही समीक्षा हो गई है”. यह गड़बड़ी तब दिखती है, जब मंज़ूरी मिल चुके प्रमोशन को अपडेट करने की कोशिश की जाती है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
अपने प्रमोशन की स्थिति देखना
- अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में मौजूद प्रमोशन पर जाएं.
- सभी प्रमोशन टैब में मौजूद, “स्थिति” कॉलम पर जाएं.
- उस प्रमोशन के दाईं ओर मौजूद, पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करें जिसकी जानकारी में आपको बदलाव करना है.
- अगर आपके प्रमोशन की स्थिति “स्वीकार किया गया” पर सेट है, तो उसके बाद भी प्रमोशन बिल्डर टूल का इस्तेमाल करके, प्रमोशन की ज़्यादातर जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. अगर आपके प्रमोशन की स्थिति “अस्वीकार किया गया” पर सेट है, तो ज़्यादा जानकारी देखने के लिए 'नीति की स्थिति' कॉलम में जाकर, स्पीच बबल आइकॉन पर क्लिक करें. आपको समीक्षा का स्थिति के बारे में जानकारी देने वाली एक पॉप-अप विंडो दिखेगी.
प्रमोशन में बदलाव करने या प्रमोशन की स्थिति बदलने का तरीका जानें.
नया प्रमोशन बनाना
अपने ओरिजनल प्रमोशन में दी गई जानकारी को कॉपी करें. इसके बाद, उसमें अपने हिसाब से बदलाव करें. पक्का करें कि आपने नया प्रमोशन आईडी promotion_id
एट्रिब्यूट इस्तेमाल किया हो. प्रमोशन, हमारे सिस्टम में नए प्रमोशन के तौर पर अपडेट हो जाएगा. साथ ही, उसके लिए दो चरणों वाली समीक्षा की प्रोसेस को फिर से दोहराया जाएगा.