सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Store Quality प्रोग्राम के बारे में जानकारी

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है.

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Store Quality प्रोग्राम में खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देने वाले कारोबारों को इनाम मिलता है.

यह प्रोग्राम अलग-अलग सुविधाओं के साथ कई देशों में उपलब्ध है. यह टेबल तब अपडेट की जाएगी, जब किसी अन्य देश में यह प्रोग्राम उपलब्ध होगा या फिर नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

देश क्वालिटी सिग्नल
(ऐसा हो सकता है हर देश के हिसाब से अलग-अलग सिग्नल उपलब्ध हों)
कुल क्वालिटी स्कोर टॉप क्वालिटी स्टोर का बैज
अमेरिका हां हां हां
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड हां नहीं हां
भारत, जापान हां नहीं नहीं - साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा
बाकी देश नहीं नहीं नहीं

खरीदारी के अनुभव की कुछ शर्तों को पूरा करने पर, आपको ये इनाम मिल सकते हैं:

  • "टॉप क्वालिटी स्टोर" बैज, आपकी लिस्टिंग पर दिखता है. इससे लोगों का खरीदारी में भरोसा बढ़ता है
  • Shopping टैब पर अपने प्रॉडक्ट को प्रमुखता से दिखाने की सुविधा

इस कार्यक्रम से इस बात पर नज़र रखी जाती है कि खरीदारी का कैसा अनुभव दिया जा रहा है. यह कई मेट्रिक के आधार पर तय किया जाता है, जैसे कि शिपिंग में लगने वाला समय, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया गया शुल्क, सामान लौटाने पर (व्यापारी या खरीदार पर) लगने वाला शुल्क, और सामान लौटाने की समय अवधि. आपको हर मेट्रिक के लिए 'बहुत बढ़िया', 'औसत' या 'सुधार की ज़रूरत' की रेटिंग दी जाती है.


अपनी परफ़ॉर्मेंस देखना

ईमेल से नियमित तौर पर परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पाने का विकल्प चुनकर या Merchant Center में साइन इन करके, अपनी परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देखी जा सकती है.

ईमेल से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पाने के लिए ऑप्ट इन करना

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  3. “सेटिंग” कॉलम में, प्राथमिकताएं विकल्प पर क्लिक करें.
  4. "ईमेल सूचनाएं" सेक्शन में, पक्का करें कि सलाह और सबसे सही तरीके और रिपोर्ट पर सही का निशान लगा हो.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

Merchant Center में साइन इन करना

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. बढ़ोतरी टैब पर क्लिक करें.
  3. Store Quality टैब पर क्लिक करें.
आपके Merchant Center खाते की सेटिंग या प्रॉडक्ट डेटा में किए गए किसी भी अन्य बदलाव पर, Shopify खाते में हुए बदलाव लागू हो सकते हैं. इसलिए, किसी भी अन्य सेटिंग में बदलाव करने या उन्हें मैनेज करने के लिए सीधे अपने Shopify खाते में जाएं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17270490710825167585
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false