Google StoreBot क्रॉलर के बारे में जानकारी

Google StoreBot, सर्च इंजन पर आधारित एक प्रोग्राम है. यह डेटा इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए, वेब पेजों को अपने-आप “क्रॉल” करता है. Google ऐसे क्रॉलर का इस्तेमाल करता है जो मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से, प्रॉडक्ट के पेजों और चेकआउट की प्रोसेस को खंगालते हैं. ये क्रॉलर, फ़ॉर्म में शिपिंग के पते जैसी जानकारी भरते हैं. साथ ही, कीमत, शिपिंग, पेमेंट, और अन्य चीज़ों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में मदद करते हैं.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


Google आपकी साइट को कैसे ऐक्सेस करता है?

Google StoreBot कुछ खास तरह के पेजों को क्रॉल करता है. इनमें प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देने वाले पेज, कार्ट वाले पेज, और चेकआउट पेज के साथ-साथ अन्य पेज भी शामिल हैं. अगर आपको अपने वेबलॉग में “StoreBot-Google” के तौर पर कोई व्यक्ति दिखता है या कोई ऐसा व्यक्ति दिखता है जिसका नाम “Google” और उपनाम “StoreBot” है, तो यह व्यक्ति क्रॉलर है. यह खरीदारी किए बिना आपकी चेकआउट प्रोसेस को खंगालता है.


Google कौनसी जानकारी इकट्ठा करता है?

क्रॉलर, चेकआउट की पूरी प्रोसेस को खंगालने की कोशिश करता है. इसमें प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज, कार्ट पेज, और चेकआउट पेज की जानकारी खंगालना शामिल है. इस प्रोसेस में, काम का सारा डेटा इकट्ठा किया जाता है, जैसे कि:

  • शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत
  • प्रॉडक्ट की कीमत
  • शिपिंग और टैक्स की कीमतें
  • ऑनलाइन और स्थानीय उपलब्धता
  • कूपन के मान्य रहने की अवधि
  • शिपिंग में लगने वाला समय
  • शिपिंग के लिए टारगेट किए गए देश
  • लॉजिस्टिक
  • पेमेंट के तरीके
  • सुरक्षित पता या पेमेंट
  • शॉपिंग फ़्रेमवर्क
  • अफ़िलिएट डोमेन
  • संपर्क जानकारी
  • मेटा जानकारी

Google इस जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है?

Google StoreBot जो जानकारी इकट्ठा करता है उसका इस्तेमाल, उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. ऐसा इसलिए भी किया जाता है, ताकि Google से आपके पेज पर आने वाले काम के ग्राहकों की संख्या बढ़ाई जा सके. Google इसका इस्तेमाल करके, Merchant Center से शेयर की गई जानकारी की पुष्टि करता है. साथ ही, डेटा को ज़्यादा सटीक और अप-टू-डेट रखने में आपकी मदद करता है.


अगर आपको क्रॉलर की इकट्ठा की गई जानकारी को ठीक करना है या हटाना है, तो क्या करना होगा?

अपने पेजों के साथ-साथ Merchant Center में भी स्ट्रक्चर्ड डेटा जोड़कर, ज़्यादा सटीक जानकारी दी जा सकती है. क्रॉलर की इकट्ठा की गई जानकारी के मुकाबले स्ट्रक्चर्ड डेटा को प्राथमिकता दी जाती है. हमारी सलाह है कि आप क्रॉलर को अपने पेजों को ऐक्सेस करने की अनुमति दें. हालांकि, अगर आपके पास Google Merchant Center खाता नहीं है और आपको किसी वजह से StoreBot-Google को अपना डेटा क्रॉल करने से रोकना है, तो ऐसा करने के लिए भी आपके पास कई विकल्प हैं.


इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7081135397509857455
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false